Question :

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से बिहार के जिलों का कौन-सा समूह जनसंख्या घनत्व का सही अवरोही क्रम दर्शाता है?


A) दरभंगा-समस्तीपुर-सीवान-सारण
B) सीवान-सारण-दरभंगा-समस्तीपुर
C) सारण-दरभंगा-समस्तीपुर-सीवान
D) शिवहर-पटना-दरभंगा-वैशाली

Answer : D

Description :


2011 के जनगणना के अनुसार सर्वाधिक घनत्व वाले जिलों का अवरोही क्रम है।

 

शिवहर (1880), पटना (1823), दरभंगा (1728), वैशाली (1717)


Related Questions - 1


मौर्य साम्राज्य के उपरांत मगध पर किस वंश का शासन स्थापित हुआ था ?


A) मौखरि वंश
B) शुंग वंश
C) सातवाहन वंश
D) गुप्त वंश

View Answer

Related Questions - 2


उत्तरी गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी पहाड़ियाँ स्थित हैं?


A) गिरियक की पहाड़ियाँ
B) राजमहल की पहाड़ियाँ
C) सोमेश्वर की पहाड़ियाँ
D) राजगीर की पहाड़ियाँ

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में 1929 में किसान सभा आंदोलन का आरम्भ किसने किया?


A) राज कुमार शुक्ला
B) बैकुंठ शुक्ला
C) स्वामी सहजानंद सरस्वती
D) आचार्य कृपलानी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की जनवायु में कितने मौसम प्रचलित हैं?


A) शीत व ग्रीष्म
B) शीत, ग्रीष्म व वर्षा
C) शीत, ग्रीष्म, बसन्त व वर्षा
D) ग्रीष्म, वर्षा, शिशिर व शीत

View Answer

Related Questions - 5


किस वर्ष नासिरुद्दीन ने बिहार का शासन ख्वाजा जहाँ को सौंप दिया था?


A) 1390 ई.
B) 1394 ई.
C) 1270 ई.
D) 1294 ई.

View Answer