Question :

निम्नलिखित नदियों में कौन बिहार में गंगा में उत्तर की ओर से नहीं मिलती है?


A) गंडक
B) घाघरा
C) सोन
D) कोसी

Answer : C

Description :


सोन नदी बिहार में गंगा में उत्तर की तरफ से नहीं मिलती है। यह गंगा की दक्षिण सहायक नदी है। जिसका उद्गम मध्य प्रदेश के अमरकंटक के निकट है। यह गंगा की दक्षिणी सहायक नदियों में सबसे लम्बी नदी है।


Related Questions - 1


मगध की कौन-सी राजधानी पहाड़ियों से घिरी थी?


A) पाटलिपुत्र
B) वैशाली
C) चम्पा
D) राजगीर

View Answer

Related Questions - 2


जयप्रकश नारायण की पत्नी का नाम क्या था?


A) प्रभावती देवी
B) सरिता देवी
C) रामप्यारी देवी
D) भागवती देवी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में भांगर मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार कहाँ मिलता है?


A) पूर्णिया और सहरसा जिले के कोसी क्षेत्र में
B) रोहतास एवं गया जिला में
C) पटना और नालंदा
D) वैशाली एवं पटना

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में किस प्रतिवेदन की सिफारिश पर म्युनिसिपल प्रशासन को जिला प्रशासन से पृथक किया गया?


A) मान्टेंग्यू चेम्सफोर्ड रिपोर्ट
B) साइमन कमीशन रिपोर्ट
C) नेहरु रिपोर्ट
D) जिन्ना रिपोर्ट

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किसको बिहार का तीन बार सूबेदार बनाया गया था ?


A) मानसिंह
B) शाईस्ता खाँ
C) सईद खान
D) शुज्जान खान

View Answer