Question :

निम्नलिखित नदियों में कौन बिहार में गंगा में उत्तर की ओर से नहीं मिलती है?


A) गंडक
B) घाघरा
C) सोन
D) कोसी

Answer : C

Description :


सोन नदी बिहार में गंगा में उत्तर की तरफ से नहीं मिलती है। यह गंगा की दक्षिण सहायक नदी है। जिसका उद्गम मध्य प्रदेश के अमरकंटक के निकट है। यह गंगा की दक्षिणी सहायक नदियों में सबसे लम्बी नदी है।


Related Questions - 1


बिहार में कहाँ अलीवर्दी खाँ ने मराठों को पराजित किया था ?


A) फतुहा के समीप
B) मुंगेर के समीप
C) पूर्णिया के समीप
D) पटना के समीप

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में नलकूपों से सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में की जाती है?


A) सीतामढ़ी
B) समस्तीपुर
C) भोजपुर
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। (कृषि जलवायविक क्षेत्रों) का सूची-।। (बिहार के प्रतिशत क्षेत्रफल) से सह-संबंधित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

 

सूची-। सूची-।।
 (A) उत्तर तथा उत्तर-पूर्वी बिहार मैदान  (1) 29.87%
 (B) दक्षिण बिहार मैदान  (2) 23.71%
 (C) छोटानागपुर पठार  (3) 26.14%
 (D) छोटानागपुर पहाड़ियाँ  (4) 20.28%

 

कूटः A B C D


A) 3 4 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में निर्माणाधीन रेलवे कोच फैक्ट्री कहाँ स्थित है?


A) हरनौत में
B) भागलपुर में
C) राजगीर में
D) रोहतास में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य का सर्वाधिक लिगांनुपात वाला जिला है-


A) सारण
B) सीवान
C) गोपालगंज
D) किशनगंज

View Answer