पटना में 1913 में अनुशीलन समिति की एक शाखा की स्थापना किसने की?
A) रेवती नाग
B) यदुनाथ सरकार
C) सचीन्द्रनाथ सान्याल
D) मजरूल हक
Answer : C
Description :
20वीं शताब्दी की पहली चौथाई में बंगाल में चल रहे गुप्त क्रांतिकारी संगठनों में से एक अनुशीलन समिति शाखा थी। इसे 1913 में सच्चिंद्रनाथ सान्याल द्वारा पटना में स्थापित किया गया था। बीएन कॉलेज के बंकिमचंद्र मित्र को संगठन का नेतृत्व करने के लिए जिम्मेदारी दी गई थीं। संगठन का उद्देश्य ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन को खत्म करना था।
Related Questions - 1
बिहार राज्य में बड़ी मंझोली औद्योगिक इकाइयों का सर्वाधिक संकेद्रण कहाँ हैं?
A) पटना प्रमंडल में
B) तिरहुत प्रमंडल में
C) मगध प्रमंडल में
D) दरभंगा प्रमंडल में
Related Questions - 2
बिहार के कितने जिलों में केयर्न एनर्जी सर्च लिᵒ द्वारा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस का अन्वेषण प्रारंभ हुआ है?
A) 4
B) 7
C) 13
D) 11
Related Questions - 3
बिहार राज्य सरकार नगरपालिका अधिनियम 2007 के तहत बिहार में नगर परिषदों की संख्या 43 है तथा 84 नगर पंचायत और 2963 वॉर्ड है। नगर निगम शहरी स्थानीय शासन की सर्वाच्च संसद है। महापौर (मेयर) नगर निगम का राजनैतिक प्रशासन होता है। महापौर निगम की बैठकों की अध्यक्षता करता है इस निगम के प्रशासन की देख-रेख करने के लिए एक अधिकारी होता है, जिसे कमिश्नर पुकारा जाता है इसकी नियुक्ति सरकार द्वारा की जाती है। नगर पालिका नगरों में स्थानीय स्वशासन की संस्था है और इसे स्थापित करने के लिए 20,000 की जनसंख्या होनी चाहिए।
A) महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल)
B) महान्यायवादी
C) राज्यपाल
D) राज्य का मुख्यमंत्री
Related Questions - 4
वर्तमान बिहार में एक लाख की जनसंख्या पर रेलमार्गो की सघनता कितनी है?
A) 6.07 किलोमीटर
B) 7.72 किलोमीटर
C) 11.72 किलोमीटर
D) 10.10 किलोमीटर
Related Questions - 5
बिहार में ग्राम पंचायत के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?
A) ग्राम पंचायत का गठन प्रत्येक 7000 व्यक्तियों की आबादी पर किया जाएगा
B) प्रत्येक 1,500 आबादी पर ग्राम पंचायत के लिए एक सदस्य के प्रत्यक्ष चुनाव का प्रावधान है
C) ग्राम प्रचायतों का सर्वोच्च पदाधिकारी मुखिया होगा
D) उपर्युक्त सभी