पटना में 1913 में अनुशीलन समिति की एक शाखा की स्थापना किसने की?
A) रेवती नाग
B) यदुनाथ सरकार
C) सचीन्द्रनाथ सान्याल
D) मजरूल हक
Answer : C
Description :
20वीं शताब्दी की पहली चौथाई में बंगाल में चल रहे गुप्त क्रांतिकारी संगठनों में से एक अनुशीलन समिति शाखा थी। इसे 1913 में सच्चिंद्रनाथ सान्याल द्वारा पटना में स्थापित किया गया था। बीएन कॉलेज के बंकिमचंद्र मित्र को संगठन का नेतृत्व करने के लिए जिम्मेदारी दी गई थीं। संगठन का उद्देश्य ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन को खत्म करना था।
Related Questions - 1
पूर्वी जम्पारण जिले के केसरिया नामक गांव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है। केसरिया नामक स्थान की खोज अलेक्जेंडर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर किया था?
A) फाह्मान
B) ह्नेनसांग
C) इत्सिंग
D) मैगस्थनीज
Related Questions - 2
बिहार राज्य में संपूर्ण क्रांति का आह्वान कब किया गया था?
A) 5 जून 1974
B) 15 जून 1976
C) 2 अक्टूबर 1974
D) 5 जून 1977
Related Questions - 3
पटना कलम शैली से संबंधित चित्रकार का नाम क्या हैं?
A) हुलास लाल
B) जयराम दास
C) शिवदयाल एवं इश्वरी प्रसाद
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
वेद के किस ग्रंथ में बिहार के विदेह राज्य में आर्यों के आगमन तथा निवास का साक्ष्य विवरण मिलता है?
A) शतपथ ब्राह्मण
B) एतरेय ब्राह्मण
C) ताण्ड्य ब्राह्मण
D) गोपथ ब्राह्मण
Related Questions - 5
बिहार में किस नदी की औसत धारा (गति) सर्वाधिक है?
A) गंडक
B) महानंदा
C) बूढ़ी गंडक
D) कमला