पटना में 1913 में अनुशीलन समिति की एक शाखा की स्थापना किसने की?
A) रेवती नाग
B) यदुनाथ सरकार
C) सचीन्द्रनाथ सान्याल
D) मजरूल हक
Answer : C
Description :
20वीं शताब्दी की पहली चौथाई में बंगाल में चल रहे गुप्त क्रांतिकारी संगठनों में से एक अनुशीलन समिति शाखा थी। इसे 1913 में सच्चिंद्रनाथ सान्याल द्वारा पटना में स्थापित किया गया था। बीएन कॉलेज के बंकिमचंद्र मित्र को संगठन का नेतृत्व करने के लिए जिम्मेदारी दी गई थीं। संगठन का उद्देश्य ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन को खत्म करना था।
Related Questions - 1
बिहार में बुद्ध परिक्रमा के अंतर्गत राजगीर को गया से तथा वैशाली को केसरिया से जोड़ने के लिए रेलवे द्वारा कौन-सी रेलवे लाइन योजना कार्यरत है?
A) राजगीर से तिलैया
B) हाजीपुर से सुगौली
C) उपर्युक्त दोनों सही है
D) ऐसा कोई योजना नहीं है।
Related Questions - 2
बिहार सरकार ने राज्य में किस शहर में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की शाखा खोलने के लिए जमीन आवंटित किया है?
A) किशनगंज
B) सुपौल
C) पटना
D) नालंदा
Related Questions - 3
बक्सर (बिहार) के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया था ?
A) क्लाइव
B) हैक्टर मुनरो
C) लार्ड हेस्टिंग्स
D) जेम्स एलेक्जेंडर
Related Questions - 4
बिहार के भागों में स्थित कौन-सा महाजनपद में गणतंत्र था ?
A) मगध
B) वज्जि
C) अंग
D) उपर्युक्त सभी में
Related Questions - 5
मगध तथा अंग महाजनपद को कौन-सी नदी पृथक करती थी?
A) अस्सी नदी
B) वरुण नदी
C) चंपा नदी
D) फल्गु