Question :

पटना में 1913 में अनुशीलन समिति की एक शाखा की स्थापना किसने की?


A) रेवती नाग
B) यदुनाथ सरकार
C) सचीन्द्रनाथ सान्याल
D) मजरूल हक

Answer : C

Description :


20वीं शताब्दी की पहली चौथाई में बंगाल में चल रहे गुप्त क्रांतिकारी संगठनों में से एक अनुशीलन समिति शाखा थी। इसे 1913 में सच्चिंद्रनाथ सान्याल द्वारा पटना में स्थापित किया गया था। बीएन कॉलेज के बंकिमचंद्र मित्र को संगठन का नेतृत्व करने के लिए जिम्मेदारी दी गई थीं। संगठन का उद्देश्य ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन को खत्म करना था।


Related Questions - 1


बिहार में कहाँ टेक्सटाईल एवं हैंडलूम पार्क की स्थापना हुई है?


A) बिहटा
B) पटना
C) कहलगाँव
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में पशुधन की कुल संख्या है-


A) एक करोड़
B) दो करोड़
C) तीन करोड़ दस लाख
D) चार करोड़

View Answer

Related Questions - 3


बिहार का वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट कितने क्षेत्रों में फैला है?


A) 840 वर्ग किलोमीटर
B) 850 वर्ग किलोमीटर
C) 910 वर्ग किलोमीटर
D) 1200 वर्ग किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहार कौन-सा है?


A) छठ
B) होली
C) जीतिया
D) तीज

View Answer

Related Questions - 5


हर्षवर्द्धन के मृत्योपरांत बिहार के कुछ क्षेत्रों में कुछ समय के लिए तिब्बत की संप्रभुता स्थापित हो गई थी, जिसका अंत कौन किया था ?


A) माधवगुप्त ने
B) जीवितगुप्त ने
C) आदित्य सेन ने
D) कुमारगुप्त-III ने

View Answer