Question :

पटना में 1913 में अनुशीलन समिति की एक शाखा की स्थापना किसने की?


A) रेवती नाग
B) यदुनाथ सरकार
C) सचीन्द्रनाथ सान्याल
D) मजरूल हक

Answer : C

Description :


20वीं शताब्दी की पहली चौथाई में बंगाल में चल रहे गुप्त क्रांतिकारी संगठनों में से एक अनुशीलन समिति शाखा थी। इसे 1913 में सच्चिंद्रनाथ सान्याल द्वारा पटना में स्थापित किया गया था। बीएन कॉलेज के बंकिमचंद्र मित्र को संगठन का नेतृत्व करने के लिए जिम्मेदारी दी गई थीं। संगठन का उद्देश्य ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन को खत्म करना था।


Related Questions - 1


बिहार का सबसे पुराना उद्योग कौन है?


A) चीनी
B) कागज
C) चमड़ा
D) जूट

View Answer

Related Questions - 2


शशांक के नाम के सिक्के तथा मुहरें कहाँ से प्राप्त हुई है?


A) नालंदा से
B) रोहतास से
C) गया से
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


विलायत अली की मृत्यु कब हुई थी?


A) 1857
B) 1854
C) 1858
D) 1861

View Answer

Related Questions - 4


कांग्रेस की अखंडता में वृद्धि करने हेतु 1912 में बांकीपुर (बिहार) की सभा में डेलिगेट शुल्क घटाकर कितना किया गया था?


A) बीस रुपए से दस रुपए
B) दस रुपए से पांच रुपए
C) पचास रुपए से चालीस रुपए
D) पांच रुपए से एक रुपया

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में तेलशोधक कारखाना कहाँ स्थित है?


A) पटना में
B) भागलपुर में
C) कटिहार में
D) बरौनी में

View Answer