Question :

बिहार क्षेत्र की चर्चा किस साहित्यिक रचना में मिलती है ?


A) वायु पुराण
B) शतपथ ब्राह्मण
C) ब्रह्मवेद
D) यजुर्वेद

Answer : B

Description :


गंगा घाटी का क्षेत्र जिसमें बिहार का क्षेत्र भी शामिल था। गंगा घाटी क्षेत्र में स्थित जंगलों को आयों ने जलाकर काट कर साफ किया। इसकी चर्चा शतपथ ब्राह्मण में मिलती है।


Related Questions - 1


राष्ट्रीय बाढ़ आयोग द्वारा भारत का सर्वाधिक बाढ़ प्रवण क्षेत्र में बिहार राज्य का स्थान कौन-सा है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) पंचम
D) छठा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में गंगा के दक्षिणी भाग के मैदान के पुरानी जलोढ़ मिट्टी को कहा जाता है?


A) तराई मिट्टी
B) ताल मिट्टी
C) बांगर मिट्टी
D) केवाल मिट्टी

View Answer

Related Questions - 3


प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कब हुआ था?


A) 583 ई. पू. में
B) 483 ई० पू०
C) 384 ई० पू० में
D) 358 ई० पू०

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के राजनीतिक दल और उसके चुनाव चिन्ह को सही सुमेलित कीजिए-

 

दल चुनाव चिन्ह
 (a) जनता दल यूनाइटेड  1. बंगला
 (b) राष्ट्रीय जनता दल  2. कमल फूल
 (c) भारतीय जनता पार्टी  3. तीर
 (d) लोक जनशक्ति पार्टी  4. लालटेन

 

कूटः A B C D


A) 2 1 3 4
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के संदर्भ में किस व्यवस्था के अंतर्गत उद्यमियों के प्रस्ताव पर समयबद्ध एवं एक ही जगह से कार्यवाही की जाती है?


A) जिला उद्योग केंद्र
B) इंडस्ट्रीयल इस्टेट
C) सिंगल विंडो सिस्टम
D) मेगा इंडस्ट्रीयल सिस्टम

View Answer