Question :

बिहार क्षेत्र की चर्चा किस साहित्यिक रचना में मिलती है ?


A) वायु पुराण
B) शतपथ ब्राह्मण
C) ब्रह्मवेद
D) यजुर्वेद

Answer : B

Description :


गंगा घाटी का क्षेत्र जिसमें बिहार का क्षेत्र भी शामिल था। गंगा घाटी क्षेत्र में स्थित जंगलों को आयों ने जलाकर काट कर साफ किया। इसकी चर्चा शतपथ ब्राह्मण में मिलती है।


Related Questions - 1


बिहार में एचᵒ पीᵒ सीᵒ एलᵒ का उर्वरक संयंत्र कहाँ है?


A) हाजीपुर में
B) भागलपुर में
C) बनौरी में
D) अमझोर में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार कांग्रेस मंत्रिमंडल (1937-39) द्वारा कौन से कार्य किए गए थे?


A) हरिजनों की शिक्षा एवं उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार सम्बन्धी कार्य
B) बिहार टेनेन्सी अमेण्डमेंट एक्ट (1938)
C) बंदियों को रिहाई, कई पुस्तकों एवं प्रकाशनों पर से प्रतिबन्ध की समाप्ति एवं के.टी. शाह की अध्यक्षता में शिक्षा पुनर्गठन समिति की स्थापना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


1936 में बिहार में जमींदार के सत्वाधिकार नीति के विरुद्ध कौन-सा आंदोलन चलाया गया था ?


A) असहयोग आंदोलन
B) मोपला विद्रोह
C) बक्ष आंदोलन
D) सिपाही विद्रोह

View Answer

Related Questions - 4


अशोक द्वारा अपने पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों का उल्लेख कहाँ मिलता है ?


A) शहबाजगढ़ी अभिलेख में
B) ब्रह्मगिरी अभिलेख में
C) शिलालेख 13 में
D) शिलालेख 14 में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में 1977 में एशियाई स्कूल स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कहाँ हुआ था?


A) छपरा
B) पटना
C) गया
D) मुजफ्फरपुर

View Answer