Question :

बिहार क्षेत्र की चर्चा किस साहित्यिक रचना में मिलती है ?


A) वायु पुराण
B) शतपथ ब्राह्मण
C) ब्रह्मवेद
D) यजुर्वेद

Answer : B

Description :


गंगा घाटी का क्षेत्र जिसमें बिहार का क्षेत्र भी शामिल था। गंगा घाटी क्षेत्र में स्थित जंगलों को आयों ने जलाकर काट कर साफ किया। इसकी चर्चा शतपथ ब्राह्मण में मिलती है।


Related Questions - 1


बिहार में विद्युत ऊर्जा का मुख्य स्रोत क्या है?


A) ताप विद्युत
B) जल विद्युत
C) आण्विक ऊर्जा
D) गोबर गैस

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में 1921 में स्वराज्य सभा की स्थापना कहाँ हुई थी


A) गया में
B) शाहाबाद में पटना में बेतिया में
C) पटना में
D) बेतिया में

View Answer

Related Questions - 3


मगध के किस परवर्ती गुप्त सम्राट के बारे में कहा गया है कि 'उसने समुद्रतट तथा हिमालय के शत्रुओं को जीता था ?


A) दामोदर गुप्त
B) आदित्य सेन
C) कृष्णगुप्त
D) जीवितगुप्त

View Answer

Related Questions - 4


बिहार विभाजन (15 नवम्बर, 2000) के उपरांत बिहार का कौन-सा उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ?


A) शक्कर उद्योग
B) जूट उद्योग
C) कागज उद्योग
D) लाह (लाख) उद्योग

View Answer

Related Questions - 5


पावापुरी का सम्बन्ध किस संत से हैं?


A) भगवान बुद्ध से
B) गुरु गोविन्द सिंह से
C) भगवान महावीर से
D) सूफी संत मख्दूम शाह से

View Answer