Question :

बिहारी छात्र सम्मेलन के किस अधिवेशन में बिहार युवक संघ की स्थापना हुई थी ?


A) मोतीहारी
B) गया
C) पटना
D) छपरा

Answer : A

Description :


1928 ई. में मोतीहारी में बिहार छात्र सम्मेलन के अवसर पर बिहार युवक संघ की स्थापना हुई और ज्ञान साहा इसके महामंत्री बनाए गए।


Related Questions - 1


1936 में बिहार में जमींदार के सत्वाधिकार नीति के विरुद्ध कौन-सा आंदोलन चलाया गया था ?


A) असहयोग आंदोलन
B) मोपला विद्रोह
C) बक्ष आंदोलन
D) सिपाही विद्रोह

View Answer

Related Questions - 2


बिहार की चर्चित महिलाएँ कुसुम कुमारी देवी एवं सुश्री गौरी दास निम्नलिखित में से क्या थी?


A) समाज सुधारक
B) क्रांतिकारी
C) लोकगायिका
D) साहित्यकार

View Answer

Related Questions - 3


पालवंश के बाद बिहार पर किस वंश के आधिपत्य का प्रमाण मिलता है, जिन्होंने 1124 से 1188 ई. के बीच शासन किया था ?


A) चौहान वंश
B) चेरो वंश
C) गहड़वाल वंश
D) परमार वंश

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सूची-। को सूची-।। से सहसंबंधित कीजिए सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए-

 

सूची-।(खनिज) सूची-।।   (प्राप्त स्थल)
 (A) चूना पत्थर  (1) रोहतास
 (B) मैग्नेटाइट  (2) नवादा
 (C) अभ्रक  (3) जमुई
 (D) बाक्साइट  (4) मुंगेर

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 3 1 2 4
C) 3 4 2 1
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में बाल श्रमिकों के पुनर्वास हेतु यहाँ अंर्तराष्ट्रीय संस्था भी सहयोग दे रही हैं वह है


A) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संघ
B) विश्व बैंक
C) मुद्राकोष
D) उपर्युक्त सभी

View Answer