Question :

किस मुगल शासक के काल में बिहार पर बंगाल के नवाबों का नियंत्रण स्थापित हुआ ?


A) जहाँगीर
B) शाहजहाँ
C) बहादुर शाह-I
D) औरंगजेब

Answer : C

Description :


बहादुर शाह-I के शासन काल में बिहार पर बंगाल के नवाबों का नियंत्रण स्थापित हुआ। 1707 ई. में जब औरंगजेब की मृत्यु हुई और बहादुरशाह- प्रथम (1707-1712 ई.) जब बादशाह बना तो राजकुमार अजीम जो अजीम- उश-शान के नाम से जाना जाता है के अधिकारों में वृद्धि हुई। बिहार का शासन अभी भी उसी के हाथ में था। 1712 में जब बहादुरशाह की मृत्यु हुई तो अजीम-उश-शान ने भी गद्दी पर अधिकार करने का प्रयास किया, परन्तु मारा गया। इसके उपरांत जहाँदारशाह बादशाह बना, परन्तु अजीम-उश-शान का पुत्र फर्रुखसियर ने जहाँदरशाह को पराजित किया, एवं दिल्ली पर अधिकार कर लिया। इस समय मुख्य रूप से तीन घटनाएं घटी। प्रथमतः बिहार में धीरे-धीरे मुगल केंद्रीय प्रशासन का प्रभाव घटता गया और एक अलग सूबे के रूप में इसकी पहचान समाप्त हो गई। द्वितीय 1733 ई. में बंगाल के नवाबों का बिहार पर नियंत्रण स्थापित हो गया। जब 1734-35 ई. में नवाब फखरुद्दौला को बर्खास्त किया गया तो बिहार एक तरह से बंगाल का अंग ही बन गया। तृतीय इस समय पटना यूरोपीय व्यापारिक कंपनियों की गतिविधियों का केंद्र बन गया।


Related Questions - 1


बिहार के लोगों की जीविका का मुख्य आधार कौन सा है?


A) खनिज पदार्थ
B) कृषि
C) कुटीर उद्योग
D) बड़े उद्योग

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में खेल-कूद को प्रोत्साहित करने का श्रेय किसे दिया जाता है?


A) मोइनुल हक को
B) मजहरुल हक को
C) कीर्ति आजाद को
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 3


मगध तथा अंग महाजनपद को कौन-सी नदी पृथक करती थी?


A) अस्सी नदी
B) वरुण नदी
C) चंपा नदी
D) फल्गु

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में कहाँ नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र की स्थापना प्रस्तावित है?


A) रामपुर मुजफ्फरपुर
B) नवीनगर (औरंगाबाद)
C) रजौली (नवादा)
D) कहलगांव (भागलपुर)

View Answer

Related Questions - 5


किस मुगल शासक का राज्याभिषेक पटना में हुआ था ?


A) फर्रुखसियर
B) शाह आलम-I
C) जहांदारशाह
D) उपर्युक्त सभी

View Answer