Question :

किस मुगल शासक के काल में बिहार पर बंगाल के नवाबों का नियंत्रण स्थापित हुआ ?


A) जहाँगीर
B) शाहजहाँ
C) बहादुर शाह-I
D) औरंगजेब

Answer : C

Description :


बहादुर शाह-I के शासन काल में बिहार पर बंगाल के नवाबों का नियंत्रण स्थापित हुआ। 1707 ई. में जब औरंगजेब की मृत्यु हुई और बहादुरशाह- प्रथम (1707-1712 ई.) जब बादशाह बना तो राजकुमार अजीम जो अजीम- उश-शान के नाम से जाना जाता है के अधिकारों में वृद्धि हुई। बिहार का शासन अभी भी उसी के हाथ में था। 1712 में जब बहादुरशाह की मृत्यु हुई तो अजीम-उश-शान ने भी गद्दी पर अधिकार करने का प्रयास किया, परन्तु मारा गया। इसके उपरांत जहाँदारशाह बादशाह बना, परन्तु अजीम-उश-शान का पुत्र फर्रुखसियर ने जहाँदरशाह को पराजित किया, एवं दिल्ली पर अधिकार कर लिया। इस समय मुख्य रूप से तीन घटनाएं घटी। प्रथमतः बिहार में धीरे-धीरे मुगल केंद्रीय प्रशासन का प्रभाव घटता गया और एक अलग सूबे के रूप में इसकी पहचान समाप्त हो गई। द्वितीय 1733 ई. में बंगाल के नवाबों का बिहार पर नियंत्रण स्थापित हो गया। जब 1734-35 ई. में नवाब फखरुद्दौला को बर्खास्त किया गया तो बिहार एक तरह से बंगाल का अंग ही बन गया। तृतीय इस समय पटना यूरोपीय व्यापारिक कंपनियों की गतिविधियों का केंद्र बन गया।


Related Questions - 1


राज्य में विद्युत उत्पादन एवं वितरण का स्वतंत्रता पूर्व दायित्व किस पर था?


A) बंगाल सरकार
B) बिहार एवं उड़ीसा की सरकार
C) ईस्ट इंडिया कम्पनी
D) बिड़ला संयंत्र

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में सर्वप्रथम चीनी मिल की स्थापना कब और कहाँ हुई थी?


A) 1905 मढ़ौरा
B) 1911 बिहटा
C) 1913 मोतिहारी
D) 1918 गरारु

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के विभाजन के फलस्वरुप कितनी प्रतिशत बिजली झारखंड राज्य में चली गई है?


A) 65.4%
B) 70.4%
C) 75.8%
D) 80%

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में महालया पर्व कब मनाया जाता है?


A) अश्विन के कृष्ण पक्ष
B) अश्विन के शुक्ल पक्ष
C) चैत्र के कृष्ण पक्ष
D) वैशाख के शुक्ल पक्ष

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में आजाद दस्ता किस आंदोलन के दौरान सक्रिय रहा?


A) असहयोग आंदोलन
B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
C) भारत छोड़ो आंदोलन
D) चंपारण सत्याग्रह

View Answer