किस मुगल शासक के काल में बिहार पर बंगाल के नवाबों का नियंत्रण स्थापित हुआ ?
A) जहाँगीर
B) शाहजहाँ
C) बहादुर शाह-I
D) औरंगजेब
Answer : C
Description :
बहादुर शाह-I के शासन काल में बिहार पर बंगाल के नवाबों का नियंत्रण स्थापित हुआ। 1707 ई. में जब औरंगजेब की मृत्यु हुई और बहादुरशाह- प्रथम (1707-1712 ई.) जब बादशाह बना तो राजकुमार अजीम जो अजीम- उश-शान के नाम से जाना जाता है के अधिकारों में वृद्धि हुई। बिहार का शासन अभी भी उसी के हाथ में था। 1712 में जब बहादुरशाह की मृत्यु हुई तो अजीम-उश-शान ने भी गद्दी पर अधिकार करने का प्रयास किया, परन्तु मारा गया। इसके उपरांत जहाँदारशाह बादशाह बना, परन्तु अजीम-उश-शान का पुत्र फर्रुखसियर ने जहाँदरशाह को पराजित किया, एवं दिल्ली पर अधिकार कर लिया। इस समय मुख्य रूप से तीन घटनाएं घटी। प्रथमतः बिहार में धीरे-धीरे मुगल केंद्रीय प्रशासन का प्रभाव घटता गया और एक अलग सूबे के रूप में इसकी पहचान समाप्त हो गई। द्वितीय 1733 ई. में बंगाल के नवाबों का बिहार पर नियंत्रण स्थापित हो गया। जब 1734-35 ई. में नवाब फखरुद्दौला को बर्खास्त किया गया तो बिहार एक तरह से बंगाल का अंग ही बन गया। तृतीय इस समय पटना यूरोपीय व्यापारिक कंपनियों की गतिविधियों का केंद्र बन गया।
Related Questions - 1
महागोविन्द नामक वास्तुकार, जो बिम्बिसार के दरबार में था, उसने किसका निर्माण किया था?
A) चम्पा राजधानी का
B) राजगृह राजधानी का
C) पाटलिपुत्र राजधानी का
D) वैशाली राजधानी का
Related Questions - 2
बिहार प्रदेश में 5 से 7 किᵒ मीᵒ चोड़ी पट्टी का तराई क्षेत्र विस्तृत है-
A) पश्चिम चम्पारण-सीतामढ़ी-अररिया-किशनगंज
B) पश्चिम चम्पारण-छपरा-दरभंगा-किशनगंज
C) मधुबनी-सुपौल-मधेपुरा-पूर्णियाँ
D) सीतामढ़ी-मधुबनी-मधेपुरा-पूर्णियाँ
Related Questions - 3
अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव कितने चरणों में संपन्न हुआ था?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) छः
Related Questions - 4
बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया था?
A) अलीवर्दी खाँ
B) सिराजुद्दौला
C) मीर जाफर
D) मीर कासिम
Related Questions - 5
किस पत्रिका के भारतीय संपादक को हटाकर सरकार ने उसके स्थान पर कनिंघम को नियुक्त किया था?
A) बिहारी
B) सरस्वती
C) स्वराज्य कथा
D) बिहार हेराल्ड