Question :

किस मुगल शासक के काल में बिहार पर बंगाल के नवाबों का नियंत्रण स्थापित हुआ ?


A) जहाँगीर
B) शाहजहाँ
C) बहादुर शाह-I
D) औरंगजेब

Answer : C

Description :


बहादुर शाह-I के शासन काल में बिहार पर बंगाल के नवाबों का नियंत्रण स्थापित हुआ। 1707 ई. में जब औरंगजेब की मृत्यु हुई और बहादुरशाह- प्रथम (1707-1712 ई.) जब बादशाह बना तो राजकुमार अजीम जो अजीम- उश-शान के नाम से जाना जाता है के अधिकारों में वृद्धि हुई। बिहार का शासन अभी भी उसी के हाथ में था। 1712 में जब बहादुरशाह की मृत्यु हुई तो अजीम-उश-शान ने भी गद्दी पर अधिकार करने का प्रयास किया, परन्तु मारा गया। इसके उपरांत जहाँदारशाह बादशाह बना, परन्तु अजीम-उश-शान का पुत्र फर्रुखसियर ने जहाँदरशाह को पराजित किया, एवं दिल्ली पर अधिकार कर लिया। इस समय मुख्य रूप से तीन घटनाएं घटी। प्रथमतः बिहार में धीरे-धीरे मुगल केंद्रीय प्रशासन का प्रभाव घटता गया और एक अलग सूबे के रूप में इसकी पहचान समाप्त हो गई। द्वितीय 1733 ई. में बंगाल के नवाबों का बिहार पर नियंत्रण स्थापित हो गया। जब 1734-35 ई. में नवाब फखरुद्दौला को बर्खास्त किया गया तो बिहार एक तरह से बंगाल का अंग ही बन गया। तृतीय इस समय पटना यूरोपीय व्यापारिक कंपनियों की गतिविधियों का केंद्र बन गया।


Related Questions - 1


मुल्ला बहबहानी किस देश के यात्री थे?


A) अरब के
B) इराक के
C) ईरान के
D) ग्रीक के

View Answer

Related Questions - 2


चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में मेगास्थनीज को भेजनेवाला कौन शासक था ?


A) सिकन्दर
B) सेल्यूकस
C) डेमेट्रियस
D) डिमॉक्लीस

View Answer

Related Questions - 3


कण्व वंश की सत्ता किसने समाप्त की थी ?


A) आंध्र सातवाहनों ने
B) गुप्तों ने
C) कुषाणों ने
D) शकों ने

View Answer

Related Questions - 4


भारत देश के 20 मेगा शहर मे पटना आता है उसकी आबादी है-


A) 1,707,428
B) 1,707,428
C) 1,707,403
D) 1,683,200

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में गेहूं उत्पादन प्रमुख जिलों में कौन शामिल नहीं हैं?


A) चंपारण
B) मुजफ्फरपुर
C) बांका
D) भोजपुर

View Answer