Question :

किस मुगल शासक के काल में बिहार पर बंगाल के नवाबों का नियंत्रण स्थापित हुआ ?


A) जहाँगीर
B) शाहजहाँ
C) बहादुर शाह-I
D) औरंगजेब

Answer : C

Description :


बहादुर शाह-I के शासन काल में बिहार पर बंगाल के नवाबों का नियंत्रण स्थापित हुआ। 1707 ई. में जब औरंगजेब की मृत्यु हुई और बहादुरशाह- प्रथम (1707-1712 ई.) जब बादशाह बना तो राजकुमार अजीम जो अजीम- उश-शान के नाम से जाना जाता है के अधिकारों में वृद्धि हुई। बिहार का शासन अभी भी उसी के हाथ में था। 1712 में जब बहादुरशाह की मृत्यु हुई तो अजीम-उश-शान ने भी गद्दी पर अधिकार करने का प्रयास किया, परन्तु मारा गया। इसके उपरांत जहाँदारशाह बादशाह बना, परन्तु अजीम-उश-शान का पुत्र फर्रुखसियर ने जहाँदरशाह को पराजित किया, एवं दिल्ली पर अधिकार कर लिया। इस समय मुख्य रूप से तीन घटनाएं घटी। प्रथमतः बिहार में धीरे-धीरे मुगल केंद्रीय प्रशासन का प्रभाव घटता गया और एक अलग सूबे के रूप में इसकी पहचान समाप्त हो गई। द्वितीय 1733 ई. में बंगाल के नवाबों का बिहार पर नियंत्रण स्थापित हो गया। जब 1734-35 ई. में नवाब फखरुद्दौला को बर्खास्त किया गया तो बिहार एक तरह से बंगाल का अंग ही बन गया। तृतीय इस समय पटना यूरोपीय व्यापारिक कंपनियों की गतिविधियों का केंद्र बन गया।


Related Questions - 1


बिहार में काँवर झील पक्षी अभयारण्य कहाँ स्थित है?


A) मुंगेर
B) पश्चिमी चम्पारण
C) बेगूसराय
D) सारण

View Answer

Related Questions - 2


पटना कलम शैली से संबंधित चित्रकार का नाम क्या हैं?


A) हुलास लाल
B) जयराम दास
C) शिवदयाल एवं इश्वरी प्रसाद
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में पटना को हाजीपुर से जोड़नेवाली गंगा नदी पर निर्माणाधीन रेल पुल की कुल लम्बाई कितनी है?


A) 11 किमी
B) 16 किमी
C) 19 किमी
D) 13 किमी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के गर्म जलकुण्डों का जल त्वचा रोगियों के लिए लाभप्रद है क्योंकि


A) यह जल स्वच्छ होता है
B) यह गर्म होता है
C) इसमें खनिज लवण व गन्धक मिली होती है
D) इसमें अनेक रासायनिक मिश्रण होते हैं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस स्थान से मौर्यकाल में बने जैन तीर्थंकरों की प्रतिमा प्राप्त हुई है।


A) सोनपुर (वैशाली)
B) लोहानीपुर (पटना)
C) बसाद (वैशाली)
D) चिरांद (सारण)

View Answer