Question :

बिहार में पुनपुन नदी किस स्थान पर गंगा में मिलती है?


A) पटना
B) दानापुर
C) बाढ़
D) फतुहा

Answer : D

Description :


पुनपुन नदी पलामू चौराहा पहाड़ी से निकलती है। यह मौसमी नदी है। जो ग्रीष्म काल में सूख जाती है, और वर्षा काल में अधिक जल ढोने लगती है। फतुहा नामक स्थान के निकट गंगा में मिल जाती है।


Related Questions - 1


वर्तमान बिहार में बिजली उत्पादन का कितना प्रतिशत बचा रह गया है?


A) 40.4%
B) 45.4%
C) 20.2%
D) 29.6%

View Answer

Related Questions - 2


पं. जवाहर लाल नेहरू ने कांग्रेस के किस अधिवेशन में सर्वप्रथम भाग लिया था?


A) गया
B) बांकीपुर (पटना)
C) फैजपुर
D) बंबई

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के किन क्षेत्रों में अंग महाजनपद स्थित था ?


A) पटना एवं गया
B) मुजफ्फरपुर एवं वैशाली
C) भागलपुर एवं मुंगेर
D) सारण एवं चंपारण

View Answer

Related Questions - 4


बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध ने गृहत्याग के बाद किस आश्रम गए थे?


A) उरुवेला (बोधगया)
B) वैशाली के समीप अलार-कलार के आश्रम
C) सारनाथ
D) कपिलवस्तु

View Answer

Related Questions - 5


2011 के जनगणना के अनुसार बिहार राज्य के सबसे कम साक्षर जिले (आरोही या बढ़ते क्रम में) हैं-


A) किशनगंज – सहरसा – अररिया - सीवान
B) किशनगंज – बांका – कटिहार - पूर्णिया
C) पूर्णिया – सीतामढ़ी – कटिहार - मधेपुरा
D) किशनगंज – बेगूसराय – कटिहार - अररिया

View Answer