बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में क्या सहायक था ?
A) व्यापार का विस्तार
B) लोहे का उपयोग
C) साम्राज्य विस्तार
D) कृषि का विस्तार
Answer : B
Description :
बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में लोहे का उपयोग सहायक था। लोहे की कुल्हाड़ियों से घने जंगलों की कटाई आसान हो गयी जिससे आर्यों का बसना सुगम हो गया और आर्यों का बिहार में विस्तार शुरू हुआ।
Related Questions - 1
बिहार की सर्वोच्च श्रृंग की ऊँचाई कितनी है?
A) 860 मीटर
B) 890 मीटर
C) 879.4 मीटर
D) 910 मीटर
Related Questions - 2
मध्यकाल में पटना का नवनिर्माण किसने करवाया था?
A) अजीम-उश-शान ने
B) मुहम्मद बिन तुगलक ने
C) शेरशाह ने
D) औरंगजेब ने
Related Questions - 3
निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है
A) बिम्बिसार - हर्यक वंश
B) महापद्मनन्द - मौर्यवंश
C) कालाशोक - शिशुनाग वंश
D) घनानंद - नन्दवंश
Related Questions - 4
सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर के सत्याग्रहियों को अपने हाथ से तिलक लगाते हुए किसका कथन था कि "दांडी यात्रा के लिए प्रस्थान करते समय मैंने इन्ही हाथों से उस बूढ़े (महात्मा गांधी) को टीका लगाया है। आज मैं उन्हीं हाथों से तुम लोगों को टीका लगाता हूँ और तुम लोगों को इस महान कार्य में योगदान देने के लिए विदा कर रहा हूँ।"
A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
B) आचार्य कृपलानी
C) मोती लाल नेहरू
D) महात्मा गांधी
Related Questions - 5
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण महिलाओं की जनसंख्या है-
A) 35,621,713
B) 36,721,713
C) 35,721,713
D) 44,267,586