Question :

बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में क्या सहायक था ?


A) व्यापार का विस्तार
B) लोहे का उपयोग
C) साम्राज्य विस्तार
D) कृषि का विस्तार

Answer : B

Description :


बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में लोहे का उपयोग सहायक था। लोहे की कुल्हाड़ियों से घने जंगलों की कटाई आसान हो गयी जिससे आर्यों का बसना सुगम हो गया और आर्यों का बिहार में विस्तार शुरू हुआ।


Related Questions - 1


बिहार में गंगा की दक्षिणी सहायक नदियाँ कौन-सी हैं?


A) सोन-पुनपुन-दामोदर-मयूराक्षी
B) सोन-पुनपुन-किऊल-चंदन
C) सोन-कोसी-अजय-गंडक
D) गंडक-कोसी-घाघरा-महानंदा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार होमरूल लीग की स्थापना किसकी अध्यक्षता में हुई थी?


A) मीर हुसैन
B) चन्द्रवंशी सहाय
C) एनी बेसेन्ट
D) मजहरुल हक

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में जूट के कारखाने कहाँ स्थापित है?


A) पूर्णिया
B) दरभंगा
C) कटिहार
D) उपर्युक्त सभी जगह

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में बोध गया में महाबोधि मंदिर बनाया गया जहाँ पर-


A) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे
B) गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ
C) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में औषधि निर्माण उद्योग कहाँ अवस्थित है?


A) रामपुर, मुजफ्फरपुर
B) नारायणपुर, मुजफ्फरपुर
C) सुरसंड, सीतामढ़ी
D) रुन्नी सैदपुर, सीतामढ़ी

View Answer