Question :

आधुनिक बिहार के अध्ययन के लिए कौन-सा स्रोत है-


A) फ्रांसीसी बुकानन द्वारा संकलित विभिन्न रिपोर्ट
B) डिस्ट्रिक्ट गजेटियर, लैंड सर्वे एण्ड सेटेलमेन्ट रिपोर्ट
C) फोर्ट विलियम-इंडिया हाउस कोरेसपोन्डेन्स सीरीज
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


आधुनिक बिहार के अध्ययन के लिए प्रमुख स्रोत है- (1) फ्रांसीसी बुकानन द्वारा संकलित विभिन्न रिपोर्ट (2) डिस्ट्रिक्ट गजेटियर, लैंड एण्ड सेटेलमेन्ट रिपोर्ट (3) फोर्ट विलियम इंडिया हाउस कोरेसपोन्डेन्स। इसके अलावा बिहार से प्रकाशित होने वाले अनेक समाचार-पत्र, पत्रिकाए और साहित्यिक कृतियाँ प्रमुख हैं।


Related Questions - 1


महावीर स्वामी ने अपना अंतिम उपदेश दिया था-


A) पावापुरी में
B) कपिलवस्तु में
C) वैशाली में
D) सारनाथ में

View Answer

Related Questions - 2


मगध के किस परवर्ती गुप्त शासक ने अश्वमेघ यज्ञ का आयोजन किया था ?


A) आदित्य सेन
B) माधवगुप्त
C) जीवितगुप्त
D) दामोदरगुप्त

View Answer

Related Questions - 3


भारत में सर्वप्रथम जनगणना कब हुई थी?


A) 1870 ई.
B) 1871 ई.
C) 1872 ई.
D) 1881 ई.

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में पटना स्थित मगध स्टॉक एक्सचेंज का क्या कार्य है।


A) यह प्राथमिक शेयर बाजार है
B) यह द्वितीयक पूँजी बाजार हैं जहाँ धारित शेयर एवं अन्य प्रपत्रों की क्रय बिक्री होती है।
C) यह बंबई स्टॉक एक्सचेंज की शाखा है।
D) यह बिहार सरकार द्वारा स्थापित निवेश संस्थान है।

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य के ‘जे◦ पी◦ आंदोलन या संपूर्ण क्रांति’ से सम्बंधित कौन-सा कथन असत्य है?


A) जय प्रकाश नारायण ने इस आंदोलन का नेतृत्व अपने हाथ में इस शर्त पर लिया कि आंदोलन शांतिपूर्ण होगा।
B) बिहार के वर्तमान नेता लालू प्रसाद यादव, नीतिश कुमार, रविशंकर प्रसाद सुशील मोदी इस आंदोलन से संबंधित हैं।
C) यह आंदोलन सन् 1975 की इमरजेंसी लगाने के कारणों में एक था।
D) इस आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था।

View Answer