आधुनिक बिहार के अध्ययन के लिए कौन-सा स्रोत है-
A) फ्रांसीसी बुकानन द्वारा संकलित विभिन्न रिपोर्ट
B) डिस्ट्रिक्ट गजेटियर, लैंड सर्वे एण्ड सेटेलमेन्ट रिपोर्ट
C) फोर्ट विलियम-इंडिया हाउस कोरेसपोन्डेन्स सीरीज
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
आधुनिक बिहार के अध्ययन के लिए प्रमुख स्रोत है- (1) फ्रांसीसी बुकानन द्वारा संकलित विभिन्न रिपोर्ट (2) डिस्ट्रिक्ट गजेटियर, लैंड एण्ड सेटेलमेन्ट रिपोर्ट (3) फोर्ट विलियम इंडिया हाउस कोरेसपोन्डेन्स। इसके अलावा बिहार से प्रकाशित होने वाले अनेक समाचार-पत्र, पत्रिकाए और साहित्यिक कृतियाँ प्रमुख हैं।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
बोध गया में महाबोधि मंदिर कहाँ बनाया गया था?
A) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे
B) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
C) गौतम बुद्ध ने स्नान किया था
D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी
Related Questions - 3
भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे किस क्षेत्र में सबसे अधिक व्यापक रहे ?
(a) बिहार
(b) बंगाल
(c) गुजरात
(d) संयुक्त प्रांत
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन करें-
A) a और b
B) केवल b
C) b और c
D) a एवं d
Related Questions - 4
सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनने वाले बिहार के प्रथम न्यायाधीश कौन थे?
A) लक्ष्मीकान्त झा
B) गंगानाथ झा
C) सतीश चन्द्र मिश्रा
D) भुवनेश्वर प्रसाद सिन्हा
Related Questions - 5
मौर्यकाल में पाटलिपुत्र का प्रशासन तीस नागरिकों की सभा संचालित करती थी जो पांच-पांच सदस्यों की छ: समितियों में संगठित थी। यह कथन किसका है?
A) चाणक्य का
B) डिमाक्लिसस का
C) मेगास्थनीज का
D) फाहियान का