बिहार की किस जेल में कैदियों ने विदेशी वस्त्रों के बहिष्कार के लिए 'नंगी हड़ताल' की थी?
A) छपरा
B) मुजफ्फरपुर
C) मुंगेर
D) पटना
Answer : A
Description :
1930 ई. में गाँधी जी की गिरफ्तारी के बाद बिहार की छपरा जेल में बंद कैदियों ने विदेशी वस्त्रों के बहिष्कार के लिए नंगे बदन रहने का निश्चय किया इसे 'नंगी हड़ताल' के नाम से जाना जाता है। कैदियों ने देशी वस्त्र मिलने पर यह हड़ताल समाप्त कर दी थी।
Related Questions - 1
बिहार में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत कितने किमी राष्ट्रीय उच्च पक्ष के सड़कों को फोर लेन में परिवर्तित किया जा रहा है?
A) 1600 किमी
B) 10206 किमी
C) 990 किमी
D) 1121 किमी
Related Questions - 2
बिहार में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ कर्मास्यूटिकल एजुकेशन एण्ड रिसर्च सेंटर की स्थापना की गई है-
A) पटना में
B) हाजीपुर में
C) बेगूसराय में
D) नालंदा में
Related Questions - 3
कौन-सा समूह की नदियाँ गंगा अथवा उसकी सहायक नदियों में उत्तर की ओर से आकर मिलती हैं?
A) घाघरा, कोसी, पुनपुन
B) कोशी, महानंदा, कर्मनाशा
C) गंडक, कमला, बागमती
D) सोन, कोसी, उत्तरी कोयल
Related Questions - 4
जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत कि तुलना में बिहार का जनसंख्या घनत्व है-
A) भारत की तुलना में लगभग 2.9 गुणा अधिक
B) भारत की तुलना में लगभग 2.10 गुणा अधिक
C) भारत के लगभग बराबर
D) भारत से थोड़ा कम
Related Questions - 5
बिहार राज्यों में वनों द्वारा घिरी भूमि का क्षेत्र कितना है?
A) 28.76 लाख हेक्टेयर
B) 29.23 लाख हेक्टेयर
C) 30.35 लाख हेक्टेयर
D) 26.24 लाख हेक्टेयर