Question :

बिहार की किस जेल में कैदियों ने विदेशी वस्त्रों के बहिष्कार के लिए 'नंगी हड़ताल' की थी?


A) छपरा
B) मुजफ्फरपुर
C) मुंगेर
D) पटना

Answer : A

Description :


1930 ई. में गाँधी जी की गिरफ्तारी के बाद बिहार की छपरा जेल में बंद कैदियों ने विदेशी वस्त्रों के बहिष्कार के लिए नंगे बदन रहने का निश्चय किया इसे 'नंगी हड़ताल' के नाम से जाना जाता है। कैदियों ने देशी वस्त्र मिलने पर यह हड़ताल समाप्त कर दी थी।


Related Questions - 1


1857 के आंदोलन के दौरान अंग्रेजों के विरुद्ध छापामार युद्ध किसने किया था ?


A) अमर सिंह
B) कुँवर सिंह
C) पीर अली
D) विलायत अली

View Answer

Related Questions - 2


महात्मा गांधी तथा उनके सहयोगियों की 1942 में हुई धरपकड़ से बिहार में बहुत दंगे हुए। इसमें रेल सेवा पूर्ण रूप से ठप हो गई, इसमें अधिकतम प्रभावित जिला कौन था?


A) छपरा
B) गया
C) पटना
D) आरा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से मगध का कौन-सा राजा सिकंदर महान का समकालीन था ?


A) महापद्मनन्द
B) धनानंद
C) सुकल्प
D) चन्द्रगुप्त मौर्य

View Answer

Related Questions - 4


बौद्ध धर्म की महायान शाखा का ग्रन्थ प्रज्ञापारमिता को किस शैली की चित्रकला के चित्रों का आधार बनाया गया है ?


A) पाल
B) मंजूषा
C) मधुबनी
D) पटना

View Answer

Related Questions - 5


9 अगस्त, 1946 को स्वतंत्र भारत का संविधान बनाने के लिए संविधान सभा का सत्र किनकी अध्यक्षता में आरंभ हुआ था?


A) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
C) श्रीकृष्ण सिंह
D) जगतनारायण लाल

View Answer