Question :

बिहार प्रांतीय कांग्रेस कमेटी ने किसकी अध्यक्षता में एक किसान जांच समिति की स्थापना की थी?


A) स्वामी सहजानंद
B) आचार्य नरेन्द्र देव
C) यदुनन्दन शर्मा
D) राजेन्द्र प्रसाद

Answer : D

Description :


बिहार प्रांतीय कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में एक किसान जांच समिति की स्थापना की थी। बिहार किसान समिति का गठन 1936 ई. में अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना की गई। इसके अध्यक्ष बने स्वामी सहजानंद सरस्वती और प्रो. एन.जी. रंगा इसके महासचिव बने। जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में किसान सभा एवं कांग्रेस के बीच समझौता और कांग्रेस ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में इस समझौते को काफी महत्व दिया। यही कारण था कि 1937 के चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत प्राप्त हुआ। किसानों को कांग्रेस की नई मंत्रिमण्डलों से काफी आशाएँ जागी, लेकिन कांग्रेस उनकी मांगों को पूरा करने के लिए विशेष कुछ नहीं कर सकी। निःसंदेह कांग्रेस ने 1936 ई. में किसानों की स्थिति के आकलन के लिए एक किसान जाँच समिति राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में गठित की, लेकिन इसके रिपोर्ट पर ईमानदारी से अमल नहीं किया गया। किसान सभा के नेताओं ने कांग्रेस के नेतृत्व पर चोट करना शुरू कर दिया।


Related Questions - 1


बिहार में तराई मिट्टी की मुख्य फसल हैं?


A) धान, गेहूँ, गन्ना, दलहन
B) तम्बाकू, दलहन, पटसन
C) दलहन, तेलहन, गेहूँ
D) गन्ना, धान, पटसन

View Answer

Related Questions - 2


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार में पुरुष साक्षरता दर है-


A) 54.3%
B) 73.39%
C) 67.9%
D) 52.5%

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में चीनी मिलों की उत्पादन की कमी का मुख्य कारण क्या है?


A) निम्न उत्पादन क्षमता
B) विनियोग का अभाव
C) चीनी मूल्य नियंत्रण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश के किस भाग में अर्द्धपर्णपाती वन पाये जाते हैं??


A) दक्षिमी गंगा के मैदान में
B) उत्तरी गंगा के मैदान में
C) छोटा नागपुर के पठारी भाग में
D) सोमेश्वर की पहाड़ियों में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में नितिश सरकार का पाँच साल का कार्यकाल पूरा हुआ था-


A) 22 नवम्बर 2010 को
B) 12 फरवरी 2009 को
C) 24 नवम्बर 2010 को
D) 23 नवम्बर 2009 को

View Answer