बिहार प्रांतीय कांग्रेस कमेटी ने किसकी अध्यक्षता में एक किसान जांच समिति की स्थापना की थी?
A) स्वामी सहजानंद
B) आचार्य नरेन्द्र देव
C) यदुनन्दन शर्मा
D) राजेन्द्र प्रसाद
Answer : D
Description :
बिहार प्रांतीय कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में एक किसान जांच समिति की स्थापना की थी। बिहार किसान समिति का गठन 1936 ई. में अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना की गई। इसके अध्यक्ष बने स्वामी सहजानंद सरस्वती और प्रो. एन.जी. रंगा इसके महासचिव बने। जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में किसान सभा एवं कांग्रेस के बीच समझौता और कांग्रेस ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में इस समझौते को काफी महत्व दिया। यही कारण था कि 1937 के चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत प्राप्त हुआ। किसानों को कांग्रेस की नई मंत्रिमण्डलों से काफी आशाएँ जागी, लेकिन कांग्रेस उनकी मांगों को पूरा करने के लिए विशेष कुछ नहीं कर सकी। निःसंदेह कांग्रेस ने 1936 ई. में किसानों की स्थिति के आकलन के लिए एक किसान जाँच समिति राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में गठित की, लेकिन इसके रिपोर्ट पर ईमानदारी से अमल नहीं किया गया। किसान सभा के नेताओं ने कांग्रेस के नेतृत्व पर चोट करना शुरू कर दिया।
Related Questions - 1
किस राष्ट्रीय राजमार्ग की लम्बाई बिहार राज्य में सर्वाधिक है?
A) N.H. 31
B) N.H. 32
C) N.H. 33
D) N.H. 2
Related Questions - 2
भोजपुरी भाषा बोलने वाले प्रमुख जिलों में कौन-सा जिला शामिल नहीं हैं?
A) आरा
B) सारण
C) पू. चम्पारण
D) पटना
Related Questions - 3
पं. जवाहर लाल नेहरू ने कांग्रेस के किस अधिवेशन में सर्वप्रथम भाग लिया था?
A) गया
B) बांकीपुर (पटना)
C) फैजपुर
D) बंबई
Related Questions - 4
बिहार का विस्तार है-
A) 23°58’10” से 27°31’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” से 88°17’45” पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 24°20’10” से 27°31’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” से 88°17’40” पूर्वी देशान्तर के बीच
C) 28°58’20” से 28°33’10” उत्तरी अक्षांश तथा 81°19’50” से 88°11’44” पूर्वी देशान्तर के बीच
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 5
जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जिले का सही क्रम (घटते क्रम में) है-
A) सिवान-गोपालगंज-सारण-नवादा
B) गोपालगंज-सिवान-सारण-किशनगंज
C) गोपालगंज-सिवान-नवादा-सारण
D) गोपालगंज-सिवान-सारण-नवादा