Question :

बिहार प्रांतीय कांग्रेस कमेटी ने किसकी अध्यक्षता में एक किसान जांच समिति की स्थापना की थी?


A) स्वामी सहजानंद
B) आचार्य नरेन्द्र देव
C) यदुनन्दन शर्मा
D) राजेन्द्र प्रसाद

Answer : D

Description :


बिहार प्रांतीय कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में एक किसान जांच समिति की स्थापना की थी। बिहार किसान समिति का गठन 1936 ई. में अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना की गई। इसके अध्यक्ष बने स्वामी सहजानंद सरस्वती और प्रो. एन.जी. रंगा इसके महासचिव बने। जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में किसान सभा एवं कांग्रेस के बीच समझौता और कांग्रेस ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में इस समझौते को काफी महत्व दिया। यही कारण था कि 1937 के चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत प्राप्त हुआ। किसानों को कांग्रेस की नई मंत्रिमण्डलों से काफी आशाएँ जागी, लेकिन कांग्रेस उनकी मांगों को पूरा करने के लिए विशेष कुछ नहीं कर सकी। निःसंदेह कांग्रेस ने 1936 ई. में किसानों की स्थिति के आकलन के लिए एक किसान जाँच समिति राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में गठित की, लेकिन इसके रिपोर्ट पर ईमानदारी से अमल नहीं किया गया। किसान सभा के नेताओं ने कांग्रेस के नेतृत्व पर चोट करना शुरू कर दिया।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के प्रति व्यक्ति सकल राजकीय उत्पादन (SDP) क्या है?


A) 2904 रुᵒ
B) 4012 रुᵒ
C) 8690 रुᵒ
D) 9643 रुᵒ

View Answer

Related Questions - 2


मुगलकाल में किस वर्ष बिहार को बंगाल सूबे का अंग मान लिया गया था ?


A) 1731 ई.
B) 1733 ई.
C) 1680 ई.
D) 1759 ई.

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के लिए गठित 'आजाद परिषद्' के संयोजक कौन थे?


A) सूरज नारायण सिंह
B) जय प्रकाश नारायण
C) सियाराम सिंह
D) राम मनोहर लोहिया

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में आर्यभट्ट विश्वविद्यालय किससे सम्बन्धित है?


A) विधिशिक्षा से
B) टेक्निकल शिक्षा से
C) बी. एड. शिक्षा से
D) कला की शिक्षा से

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का क्षेत्रफल कितना है?


A) 94,163 किमीᵒ
B) 95,163 किमीᵒ
C) 96,163 किमीᵒ
D) 92,263 किमीᵒ

View Answer