बिहार प्रांतीय कांग्रेस कमेटी ने किसकी अध्यक्षता में एक किसान जांच समिति की स्थापना की थी?
A) स्वामी सहजानंद
B) आचार्य नरेन्द्र देव
C) यदुनन्दन शर्मा
D) राजेन्द्र प्रसाद
Answer : D
Description :
बिहार प्रांतीय कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में एक किसान जांच समिति की स्थापना की थी। बिहार किसान समिति का गठन 1936 ई. में अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना की गई। इसके अध्यक्ष बने स्वामी सहजानंद सरस्वती और प्रो. एन.जी. रंगा इसके महासचिव बने। जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में किसान सभा एवं कांग्रेस के बीच समझौता और कांग्रेस ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में इस समझौते को काफी महत्व दिया। यही कारण था कि 1937 के चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत प्राप्त हुआ। किसानों को कांग्रेस की नई मंत्रिमण्डलों से काफी आशाएँ जागी, लेकिन कांग्रेस उनकी मांगों को पूरा करने के लिए विशेष कुछ नहीं कर सकी। निःसंदेह कांग्रेस ने 1936 ई. में किसानों की स्थिति के आकलन के लिए एक किसान जाँच समिति राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में गठित की, लेकिन इसके रिपोर्ट पर ईमानदारी से अमल नहीं किया गया। किसान सभा के नेताओं ने कांग्रेस के नेतृत्व पर चोट करना शुरू कर दिया।
Related Questions - 1
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में अनुसूचित जाति की संख्या है-
A) 13,048,607
B) 12,153,608
C) 13,046,607
D) 13,098,608
Related Questions - 2
बिहार में साक्षरता अभियान कब प्रारंभ हुआ था?
A) 1921 में
B) 1936 में
C) 1967 में
D) 1937 में
Related Questions - 3
बिहार में जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम किस अन्तर्राष्ट्रीय एजेन्सी की सहायता से चलाया जा रहा है-
A) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF)
B) एशियन विकास बैंक (ADB)
C) आसियान (ASEAN)
D) अन्तर्राष्ट्रीय विकास एजेन्सी (IDA)
Related Questions - 4
बिहार में दक्षिणा-पश्चिमी मानसून के पूर्व की चक्रवातीय वर्षा का सर्वाधिक लाभ किन जिलों के फसलों को मिलता है?
A) किशनगंज-कटिहार-अररिया
B) किशनगंज-पटना-गया
C) किशनगंज-औरंगाबाद-गया
D) अररिया-मुजफ्फरपुर-सारण
Related Questions - 5
कलिंग नरेश खारवेल का संबंध थाः
A) महामेघवाहन वंश से
B) चेदि वंश से
C) सातवाहन वंश से
D) रठ-भोजक वंश से