Question :

गार्गी संहिता में पाटलिपुत्र पर यवनों के आक्रमण का उल्लेख है। यह आक्रमण किसके शासनकाल में हुआ ?


A) चंद्रगुप्त द्वितीय
B) वसुदेव
C) घनानंद
D) पुष्यमित्र शुंग

Answer : D

Description :


गार्गी संहिता में पाटलिपुत्र पर यवनों के आक्रमण का उल्लेख किया गया है। यह आक्रमण पुष्यमित्र शुंग के शासन काल में हुआ था। यवन आक्रमण का उल्लेख पतंजलि के महाभाष्य तथा कालिदास के मालविकाग्निमित्र में भी हुआ है।


Related Questions - 1


अशोक द्वारा अपने पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों का उल्लेख कहाँ मिलता है ?


A) शहबाजगढ़ी अभिलेख में
B) ब्रह्मगिरी अभिलेख में
C) शिलालेख 13 में
D) शिलालेख 14 में

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1912 में अधिवेशन कहाँ हुआ था ?


A) गया
B) भागलपुर
C) फैजपुर
D) बांकीपुर (पटना)

View Answer

Related Questions - 3


बिहार की वह नदी जो अपना मार्ग बदलने के लिए कुख्यात है?


A) कोसी
B) गंडक
C) महानंदा
D) कमला

View Answer

Related Questions - 4


महाजनपद युग में पावापुरी किस गणराज्य की राजधानी थी ?


A) मल्ल
B) शाक्य
C) कोलिय
D) वज्जि

View Answer

Related Questions - 5


श्री जगत नारायण लाल की पत्नी का नाम क्या था?


A) श्रीमती रामप्यारी
B) श्रीमती सुन्दरी देवी
C) श्रीमती भगवती देवी
D) श्रीमती मंगला देवी

View Answer