Question :

गार्गी संहिता में पाटलिपुत्र पर यवनों के आक्रमण का उल्लेख है। यह आक्रमण किसके शासनकाल में हुआ ?


A) चंद्रगुप्त द्वितीय
B) वसुदेव
C) घनानंद
D) पुष्यमित्र शुंग

Answer : D

Description :


गार्गी संहिता में पाटलिपुत्र पर यवनों के आक्रमण का उल्लेख किया गया है। यह आक्रमण पुष्यमित्र शुंग के शासन काल में हुआ था। यवन आक्रमण का उल्लेख पतंजलि के महाभाष्य तथा कालिदास के मालविकाग्निमित्र में भी हुआ है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में इंदिरा आवास योजना किस योजना के अंतर्गत चलाई जा रही है?


A) JRY
B) IRDP
C) UMRY
D) ICDS

View Answer

Related Questions - 2


बिहार कितने देशांतर तक स्थित है?


A) 83°19’50” से 88° 17’40” पूर्वी देशांतर
B) 83° से 88° पूर्वी देशांतर
C) 83°20’ से 88° 20’ पूर्वी देशांतर
D) 84° से 89° पूर्वी देशांतर

View Answer

Related Questions - 3


पटना कलक्टरी और पटना कॉलेज के भवन किस शैली से प्रभावित है?


A) डेन
B) हॉलैण्ड (डच)
C) अंग्रेज
D) फ्रांसिसी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में कौन-सी परियोजना चलाई जाती है?


A) न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम
B) महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
C) समन्वित ग्राम विकास कार्यक्रम
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


राजगृह में आयोजित प्रथम बौद्ध संगीति में कौन से कार्य हुए?


A) बौद्ध धर्म दो भागों यानि स्थाविर और महासंघिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) बौद्ध धर्म दो भागों यानि हीनयान और महायान संप्रदायों में बँटा।
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer