Question :

गार्गी संहिता में पाटलिपुत्र पर यवनों के आक्रमण का उल्लेख है। यह आक्रमण किसके शासनकाल में हुआ ?


A) चंद्रगुप्त द्वितीय
B) वसुदेव
C) घनानंद
D) पुष्यमित्र शुंग

Answer : D

Description :


गार्गी संहिता में पाटलिपुत्र पर यवनों के आक्रमण का उल्लेख किया गया है। यह आक्रमण पुष्यमित्र शुंग के शासन काल में हुआ था। यवन आक्रमण का उल्लेख पतंजलि के महाभाष्य तथा कालिदास के मालविकाग्निमित्र में भी हुआ है।


Related Questions - 1


राज्य में कृषि योग्य भूमि का कितना प्रतिशत भाग सिंचित है?


A) 50% से अधिक
B) 40% से 50%
C) 30% से 40%
D) 30% कम

View Answer

Related Questions - 2


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है-


A) पाँचवाँ
B) चौथा
C) तीसरा
D) प्रथम

View Answer

Related Questions - 3


कांग्रेस की अखंडता में वृद्धि करने हेतु 1912 में बांकीपुर (बिहार) की सभा में डेलिगेट शुल्क घटाकर कितना किया गया था?


A) बीस रुपए से दस रुपए
B) दस रुपए से पांच रुपए
C) पचास रुपए से चालीस रुपए
D) पांच रुपए से एक रुपया

View Answer

Related Questions - 4


बक्सर के युद्ध में ब्रिटिश सेनापति कौन था?


A) लार्ड क्लाईव
B) सर हेक्टर मुनरो
C) वैनसिटार्ट
D) मिडलटन

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में 1921 में स्वराज्य सभा की स्थापना कहाँ हुई थी


A) गया में
B) शाहाबाद में पटना में बेतिया में
C) पटना में
D) बेतिया में

View Answer