Question :

कालाशोक किसका उत्तराधिकारी था ?


A) बिन्दुसार का
B) शिशुनाग का
C) अजातशत्रु का
D) बिम्बिसार का

Answer : B

Description :


शिशुनाग का उत्तराधिकारी कालाशोक था। कालाशोक ने अपनी राजधानी पाटलिपुत्र स्थानान्तरित की थी। इसी के शासन काल में वैशाली में बौद्ध धर्म की द्वितीय संगीति का आयोजन किया गया, था। इसमें बौद्ध संघ महासंघिक तथा स्थविर दो सम्प्रदायों में बँट गया।


Related Questions - 1


बिहार में 1866-67 के नील खेतिहरों का विद्रोह कहाँ हुआ था ?


A) नरेंद्रपुर गाँव
B) गोविंदपुर गाँव
C) जीरादेई
D) लाल सरैया कोठी

View Answer

Related Questions - 2


वहाबी आंदोलन का मुख्य उद्देश्य था-


A) सामाजिक तथा धार्मिक सुधार
B) मुस्लिमों पर पड़ने वाले पाश्चात्य प्रभावों का विरोध
C) भारत में ब्रिटिश सत्ता की समाप्ति
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण जनसंख्या का घनत्व है।


A) 519 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
B) 324.0 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
C) 497 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
D) उपर्युक्त सभी गलत

View Answer

Related Questions - 4


जनसंख्या की दृष्टि से बिहार राज्य के सबसे छोटे जिले हैं-


A) शेखपुरा, शिवहर, अरवल
B) शिवहर, जमुई, नालन्दा
C) मधुबनी, सहरसा, पूर्णिया
D) सीवान, गया, नवादा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सिंचाई का सबसे बड़ा स्रोत है-


A) नहर
B) तालाब
C) नलकूप
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer