Question :

कालाशोक किसका उत्तराधिकारी था ?


A) बिन्दुसार का
B) शिशुनाग का
C) अजातशत्रु का
D) बिम्बिसार का

Answer : B

Description :


शिशुनाग का उत्तराधिकारी कालाशोक था। कालाशोक ने अपनी राजधानी पाटलिपुत्र स्थानान्तरित की थी। इसी के शासन काल में वैशाली में बौद्ध धर्म की द्वितीय संगीति का आयोजन किया गया, था। इसमें बौद्ध संघ महासंघिक तथा स्थविर दो सम्प्रदायों में बँट गया।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस युद्ध के पश्चात् ईंस्ट इण्डिया कम्पनी का बंगाल पर शासन स्थापित हो गया था?


A) चौसा का युद्ध
B) प्लासी का युद्ध
C) बक्सर का युद्ध
D) पटना का युद्ध

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के उस क्षेत्र की पहचान कीजिए, जहाँ संथालों ने 1855-56 में अपनी सरकार की घोषणा की थी?


A) मुंगेर-भागलपुर
B) भागलपुर-राजमहल
C) गया-मुंगेर
D) शाहाबाद-गया

View Answer

Related Questions - 3


सुल्तान इब्राहिम से पराजित होकर कौन- सा उज्जैन राजा जंगलों में भाग गया था?


A) संग्रामदेव
B) रामदेव
C) जगदेव
D) ओंकारदेव

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश में गंगा के दक्षिणी मैदान में निम्न में से कौन सी नदी प्रवाहित नहीं होती है?


A) पैमार
B) फल्गु
C) बागमती
D) पुनपुन

View Answer

Related Questions - 5


बी.ओ.टी. व्यवस्था के अन्तर्गत राज्य में किस क्षेत्र के विकास के लिए निवेश को बुलाया जाता है?


A) सड़क
B) विद्युत
C) संचार
D) रेल परिवहन

View Answer