Question :

बिहार प्रदेश में गंगा के दक्षिणी मैदान में निम्न में से कौन सी नदी प्रवाहित नहीं होती है?


A) पैमार
B) फल्गु
C) बागमती
D) पुनपुन

Answer : C

Description :


बागमती नदी बिहार में गंगा के दक्षिणी मैदान में प्रवाहित नहीं होती है। यह गंगा में उत्तरी दिशा से मिलने वाली नदी है। इसका उद्गम हिमालय की महाभारत श्रेणियों में नेपाल से होता है। यह बिहार में कोसी नदी में मिल जाती है। इसकी सहायक नदी लाल बकिया, सिपरी धारा, चकनाहा इत्यादि है।


Related Questions - 1


जैन धर्म के प्रवर्तक महावीरजी का मोक्ष-स्थान कहाँ स्थित है?


A) मनेर
B) राजगीर
C) पावापुरी
D) जालान फोर्ट

View Answer

Related Questions - 2


श्रुति तथा किवदंति के अनुसार महाभारत युद्ध के समय बिहार में दो मुख्य राज्य कौन-कौन थे?


A) मगध तथा विदेह
B) अंग तथा लिच्छवी
C) उपर्युक्त (1) एवं (2)
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


कण्व वंश की सत्ता किसने समाप्त की थी ?


A) आंध्र सातवाहनों ने
B) गुप्तों ने
C) कुषाणों ने
D) शकों ने

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में नोनिया विद्रोह जो 1778-1800 के मध्य हुई थी, के दौरान निम्न में से कौन-सा जिला प्रभावित हुआ था ?


A) सारण
B) वैशाली
C) पूर्णिया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में मुजफ्फरपुर का मेला सम्बन्धित हैः


A) साहित्य वार्षिकोत्सव
B) महादेव की पूजा
C) सीता जन्म दिन आयोजन
D) विवाह योग्य पुरुषों की प्रदर्शनी

View Answer