बिहार प्रदेश में गंगा के दक्षिणी मैदान में निम्न में से कौन सी नदी प्रवाहित नहीं होती है?
A) पैमार
B) फल्गु
C) बागमती
D) पुनपुन
Answer : C
Description :
बागमती नदी बिहार में गंगा के दक्षिणी मैदान में प्रवाहित नहीं होती है। यह गंगा में उत्तरी दिशा से मिलने वाली नदी है। इसका उद्गम हिमालय की महाभारत श्रेणियों में नेपाल से होता है। यह बिहार में कोसी नदी में मिल जाती है। इसकी सहायक नदी लाल बकिया, सिपरी धारा, चकनाहा इत्यादि है।
Related Questions - 1
बिहार सरकार एनᵒ टीᵒ पीᵒ सीᵒ और बीᵒ एसᵒ ईᵒ डीᵒ के मध्य नवीनगर में 1980 मेगावाट की ताप विद्युत गृह की स्थापना हेतु समझौता 4 अक्टूबर 2007 को हुआ था। यह नवीनगर बिहार के किस जिला में स्थित है?
A) नवादा
B) नालंदा
C) औरंगाबाद
D) रोहतास
Related Questions - 2
बिहार सरकार ने किनकी जन्म दिवस को ‘शिक्षा दिवस’ के रुप में मनाता हैं?
A) जयप्रकाश नारायण
B) श्री कृष्ण सिंह
C) मौलना अब्दुल कलाम आजाद
D) महजरुल हल
Related Questions - 3
किस वर्ष नासिरुद्दीन ने बिहार का शासन ख्वाजा जहाँ को सौंप दिया था?
A) 1390 ई.
B) 1394 ई.
C) 1270 ई.
D) 1294 ई.
Related Questions - 4
बिहार में तराई मिट्टी की मुख्य फसल हैं?
A) धान, गेहूँ, गन्ना, दलहन
B) तम्बाकू, दलहन, पटसन
C) दलहन, तेलहन, गेहूँ
D) गन्ना, धान, पटसन
Related Questions - 5
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की ग्रामीण जनसंख्या है-
A) 92,341,436
B) 73,316,708
C) 75,416,607
D) 75,316,701