Question :

बिहार के असहयोग आंदोलनकारी मौलवी मोहम्मद शफी किस जिले से संबंधित थे?


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) गया
D) शाहाबाद

Answer : B

Description :


असहयोग आंदोलन के क्रम में मजहरुल हक, राजेन्द्र प्रसाद, ब्रजकिशोर प्रसाद, मोहम्मद शफी और अन्य नेताओं ने विधायिका के चुनाव से अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। बिहार के असहयो आंदोलनकारी मौलवी मोहम्मद शफी मुजफ्फरपुर जिले से संबंधित थे।


Related Questions - 1


बिहार में अधिकतर चीनी मिलें किस क्षेत्र में स्थापित हैं?


A) गंगा के उत्तरी मैदान
B) गंडक एवं कोसी के मध्य भाग
C) दक्षिणी पठारी भाग
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत की तुलना में बिहार की जनसंख्या का दशकीय वृद्धि दर है-


A) भारत के लगभग बराबर
B) भारत के तुलना में कम
C) भारत के तुलना में अधिक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


जैन तीर्थंकर वसु पूज्य की जन्म स्थली कहाँ थी?


A) गया नगरी
B) चम्पा नगरी
C) वैशाली नगरी
D) पटना नगरी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सैनिक हवाई अड्डों की संख्या दो है, यह कहाँ स्थित है?


A) गया एवं बिहटा में
B) राजगीर एवं बिहटा में
C) राजगीर एवं गया में
D) बिहटा एवं डेहरी में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में पॉलिटेक्निकए इंस्टीट्यूट संख्या काया है?


A) 13
B) 17
C) 18
D) 15

View Answer