निम्नलिखित में किस शासक ने कबूलियत एवं पट्टा प्रथा की शुरुआत की थी ?
A) बाबर
B) हुमायूँ
C) शेरशाह
D) औरंगजेब
Answer : C
Description :
शेरशाह ने कबूलियत एवं पट्टा प्रथा की शुरुआत की थी। भूमि की व्यवस्थित माप के लिए शेरशाह ने सिकन्दरी गज (39 अंगुल या 32 इंच) एवं सन की डन्डी का प्रयोग किया। शेरशाह के समय में लगान निर्धारण हेतु तीन प्रणालियाँ प्रचलित थीं-
गल्ला बख्शी अथवा बटाई
नस्क या मुक्ताई या कनकूत
नगदी अथवा जब्ती प्रणाली
शेरशाह के समय पैदावार का 1/3 भाग कर के रूप में वसूला जाता था।
Related Questions - 1
6 नवम्बर, 1932 को अस्पृश्यता निवारण से संबंधित एक सम्मेलन पटना के अंजुमन मिया हॉल में हुआ। इसकी अध्यक्षता किसने की थी?
A) राजेन्द्र प्रसाद
B) सच्चिदानंद सिन्हा
C) श्रीकृष्ण सिंह
D) राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह
Related Questions - 2
Related Questions - 3
बिहार में कहाँ आधुनिक आधारभूत संरचनाओं के सृजन हेतु मेगा विकास केंद्रो की स्थापना का प्रावधान किया गया था?
A) छपरा
B) भागलपुर
C) हाजीपुर
D) (1) और (2)
Related Questions - 4
बिहार में स्थित महाजनपदों के बारे में किससे जानकारी मिलती है ?
A) विनयपिटक से
B) अंगुत्तरनिकाय से
C) कल्पसूत्र से
D) दीघनिकाय से
Related Questions - 5
बिहार में राज्य की योजना का प्रारुप कौन तैयार करता है?
A) राज्य नियोजन परिषद्
B) राष्ट्रीय विकास परिषद्
C) राष्ट्रीय योजना आयोग
D) राज्य का वित्त मन्त्रालय