निम्नलिखित में किस शासक ने कबूलियत एवं पट्टा प्रथा की शुरुआत की थी ?
A) बाबर
B) हुमायूँ
C) शेरशाह
D) औरंगजेब
Answer : C
Description :
शेरशाह ने कबूलियत एवं पट्टा प्रथा की शुरुआत की थी। भूमि की व्यवस्थित माप के लिए शेरशाह ने सिकन्दरी गज (39 अंगुल या 32 इंच) एवं सन की डन्डी का प्रयोग किया। शेरशाह के समय में लगान निर्धारण हेतु तीन प्रणालियाँ प्रचलित थीं-
गल्ला बख्शी अथवा बटाई
नस्क या मुक्ताई या कनकूत
नगदी अथवा जब्ती प्रणाली
शेरशाह के समय पैदावार का 1/3 भाग कर के रूप में वसूला जाता था।
Related Questions - 1
जायद की फसल उगाने वाले जिलों में कौन-सा जिला शामिल नहीं है?
A) दरभंगा
B) मुजफ्फरपुर
C) सहरसा
D) बांका
Related Questions - 2
बिहार में 1928 में हुए सर्वदलीय सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की, जिसमें बिहार में साइमन कमीशन का पूर्ण बहिष्कार का निर्णय लिया गया था?
A) राजेन्द्र प्रसाद
B) मजहरुल हक
C) सर अली इमाम
D) सैयद हसन इमाम
Related Questions - 3
बिहार राज्य में किस वर्ष दूरदर्शन का केंद्र स्थापित किया गया था।
A) 1947
B) 1956
C) 1978
D) 1943
Related Questions - 4
किस वर्ष में विजयवाड़ा में तिलक स्वराज कोष जमा करने का निर्णय किया गया था?
A) 1921 ई.
B) 1922 ई.
C) 1924 ई.
D) 1923 ई.
Related Questions - 5
प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय किसको दिया जाता है ?
A) मगध को
B) अवन्ति को
C) वज्जि को
D) वत्स का