निम्नलिखित में किस शासक ने कबूलियत एवं पट्टा प्रथा की शुरुआत की थी ?
A) बाबर
B) हुमायूँ
C) शेरशाह
D) औरंगजेब
Answer : C
Description :
शेरशाह ने कबूलियत एवं पट्टा प्रथा की शुरुआत की थी। भूमि की व्यवस्थित माप के लिए शेरशाह ने सिकन्दरी गज (39 अंगुल या 32 इंच) एवं सन की डन्डी का प्रयोग किया। शेरशाह के समय में लगान निर्धारण हेतु तीन प्रणालियाँ प्रचलित थीं-
गल्ला बख्शी अथवा बटाई
नस्क या मुक्ताई या कनकूत
नगदी अथवा जब्ती प्रणाली
शेरशाह के समय पैदावार का 1/3 भाग कर के रूप में वसूला जाता था।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
बिहार के गया जिले के अपसढ़ से प्राप्त अभिलेख में किस राजवंश के बारे में जानकारी मिलती है?
A) परवर्तीगुप्त वंश
B) हर्यक वंश
C) पाल वंश
D) मौर्य वंश
Related Questions - 3
बिहार में औद्योगिक वित्त सहायता हेतु कौन प्रमुख वित्तीय संस्था है?
A) विश्व बैंक
B) बिस्कोमान
C) बिहार राज्य वित्त निगम
D) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
Related Questions - 4
छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच
Related Questions - 5
बिहार प्रांत को तिलक स्वराज्य फंड के लिए कितनी धनराशि एकत्र करने का संकल्प था ?
A) 9 लाख 42 हजार
B) 6 लाख 50 हजार
C) 15 लाख 27 हजार
D) उपर्युक्त में कोई नहीं