Question :

निम्नलिखित में किस शासक ने कबूलियत एवं पट्टा प्रथा की शुरुआत की थी ?


A) बाबर
B) हुमायूँ
C) शेरशाह
D) औरंगजेब

Answer : C

Description :


शेरशाह ने कबूलियत एवं पट्टा प्रथा की शुरुआत की थी। भूमि की व्यवस्थित माप के लिए शेरशाह ने सिकन्दरी गज (39 अंगुल या 32 इंच) एवं सन की डन्डी का प्रयोग किया। शेरशाह के समय में लगान निर्धारण हेतु तीन प्रणालियाँ प्रचलित थीं-

 

गल्ला बख्शी अथवा बटाई

नस्क या मुक्ताई या कनकूत

नगदी अथवा जब्ती प्रणाली

 

शेरशाह के समय पैदावार का 1/3 भाग कर के रूप में वसूला जाता था।


Related Questions - 1


बिहार में औद्योगिक वित्त सहायता हेतु कौन प्रमुख वित्तीय संस्था है?


A) विश्व बैंक
B) बिस्कोमान
C) बिहार राज्य वित्त निगम
D) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में पंचायत समिति का गठन प्रखण्ड स्तर पर होता है तथा पंचायत समिति के एक सदस्य का चयन होता है-


A) 5,000 की आबादी पर
B) 3,000 की आबादी पर
C) 7,000 की आबादी पर
D) 4,000 की आबादी पर

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए-

 

सूची-।

(बिहार के प्रमुख)

सूची-।।

(खेल)

 A.  हेमन ट्रॉफी  1. क्रिकेट
 B.  कजन्स कप  2. हॉकी
 C.  अनुग्रह नारायण  शील्ड  3. फुटबॉल
 D.  रवि मेहता शील्ड  4. वॉलीबॉल

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 4


1830 के दशक में पटना किस विद्रोह का केंद्र था?


A) गोदरवाड़ी विद्रोह
B) संन्यासी विद्रोह
C) संथाल विद्रोह
D) वहाबी विद्रोह

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य के किस जिले की सड़क लंबाई सबसे कम है?


A) शिवहर
B) शेखपुरा
C) मुंगेरा
D) सहरसा

View Answer