Question :

निम्नलिखित में किस शासक ने कबूलियत एवं पट्टा प्रथा की शुरुआत की थी ?


A) बाबर
B) हुमायूँ
C) शेरशाह
D) औरंगजेब

Answer : C

Description :


शेरशाह ने कबूलियत एवं पट्टा प्रथा की शुरुआत की थी। भूमि की व्यवस्थित माप के लिए शेरशाह ने सिकन्दरी गज (39 अंगुल या 32 इंच) एवं सन की डन्डी का प्रयोग किया। शेरशाह के समय में लगान निर्धारण हेतु तीन प्रणालियाँ प्रचलित थीं-

 

गल्ला बख्शी अथवा बटाई

नस्क या मुक्ताई या कनकूत

नगदी अथवा जब्ती प्रणाली

 

शेरशाह के समय पैदावार का 1/3 भाग कर के रूप में वसूला जाता था।


Related Questions - 1


बिहार में चीनी मिलों की रुग्णता का मुख्य कारण क्या है?


A) निम्न उत्पादक क्षमता
B) चीनी मूल्य निंयत्रण नीति
C) विनियोग का अभाव
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के अफसढ़ (गया) से प्राप्त एक मंदिर का भग्नावशेष प्राप्त हुआ है। इसके दीवारों पर कौन-सा कथा दृश्य अंकित है?


A) रामगुप्त एवं देवी के
B) शिव तथा पार्वती के
C) रामायण के
D) महाभारत के

View Answer

Related Questions - 3


रोहतासगढ़ के महल का निर्माण किस भवनों के अनुरूप किया गया है?


A) फतेहपुर सिकरी
B) ताजमहल
C) लालकिला
D) जामा मस्जिद

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2014 में बिहार में राष्ट्रीय उच्चपथ (NH) की कुल लंबाई कितनी थी?


A) 3989 किᵒमीᵒ
B) 8156 किᵒमीᵒ
C) 3735 किᵒमीᵒ
D) 3818 किᵒमीᵒ

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में कौन-सी रेल नहीं चलती है?


A) पूर्वोतर रेलवे
B) उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे
C) उत्तर रेलवे
D) दक्षिणी पूर्वी रेलवे

View Answer