Question :

निम्नलिखित में किस शासक ने कबूलियत एवं पट्टा प्रथा की शुरुआत की थी ?


A) बाबर
B) हुमायूँ
C) शेरशाह
D) औरंगजेब

Answer : C

Description :


शेरशाह ने कबूलियत एवं पट्टा प्रथा की शुरुआत की थी। भूमि की व्यवस्थित माप के लिए शेरशाह ने सिकन्दरी गज (39 अंगुल या 32 इंच) एवं सन की डन्डी का प्रयोग किया। शेरशाह के समय में लगान निर्धारण हेतु तीन प्रणालियाँ प्रचलित थीं-

 

गल्ला बख्शी अथवा बटाई

नस्क या मुक्ताई या कनकूत

नगदी अथवा जब्ती प्रणाली

 

शेरशाह के समय पैदावार का 1/3 भाग कर के रूप में वसूला जाता था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में वह कौन-सी नदी है जो सबसे पश्चिम से बिहार में गंगा नदी में मिलती है?


A) महानंदा
B) पुनपुन
C) किउल
D) सोन

View Answer

Related Questions - 2


मैथिली भाषा किस जिले की प्रमुख भाषा हैं?


A) मुजफ्फरपुर
B) गया
C) सारण
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रांतीय सम्मेलन का दूसरा अधिवेशन कहाँ हुआ था ?


A) भागलपुर
B) छपरा
C) आरा
D) पटना

View Answer

Related Questions - 4


क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से बिहार में नहर द्वारा सर्वाधिक सिंचाई की जाती है-


A) पश्चिमी चंपारण
B) रोहतास
C) गया
D) औरंगाबाद

View Answer

Related Questions - 5


सर्वप्रथम मगध के किस शासक ने गिरिव्रज (राजगृह) के अतिरिक्त वैशाली को भी अपनी राजधानी बनाया था ?


A) कालाशोक
B) नागदशक
C) महापदम्नंद
D) शिशुनाग

View Answer