निम्नलिखित में किस शासक ने कबूलियत एवं पट्टा प्रथा की शुरुआत की थी ?
A) बाबर
B) हुमायूँ
C) शेरशाह
D) औरंगजेब
Answer : C
Description :
शेरशाह ने कबूलियत एवं पट्टा प्रथा की शुरुआत की थी। भूमि की व्यवस्थित माप के लिए शेरशाह ने सिकन्दरी गज (39 अंगुल या 32 इंच) एवं सन की डन्डी का प्रयोग किया। शेरशाह के समय में लगान निर्धारण हेतु तीन प्रणालियाँ प्रचलित थीं-
गल्ला बख्शी अथवा बटाई
नस्क या मुक्ताई या कनकूत
नगदी अथवा जब्ती प्रणाली
शेरशाह के समय पैदावार का 1/3 भाग कर के रूप में वसूला जाता था।
Related Questions - 1
राजगीर के मणिनाग मंदिर में पत्थर पर खोदे हुए गणेश, विष्णु तथा नाग-नागिनों के चित्र अंकित हैं यह किस काल के हैं ?
A) मौर्यकाल
B) पालकाल
C) गुप्तकाल
D) परवर्तीगुप्त काल
Related Questions - 2
1936 में बिहार में जमींदार के सत्वाधिकार नीति के विरुद्ध कौन-सा आंदोलन चलाया गया था ?
A) असहयोग आंदोलन
B) मोपला विद्रोह
C) बक्ष आंदोलन
D) सिपाही विद्रोह
Related Questions - 3
गुप्तकाल की एक सुंदर कार्तिकेय की मूर्ति किस जिले में प्राप्त हुई थी?
A) पटना
B) सारण
C) भागलपुर
D) शाहाबाद
Related Questions - 4
बिहार प्रांत को तिलक स्वराज्य फंड के लिए कितनी धनराशि एकत्र करने का संकल्प था ?
A) 9 लाख 42 हजार
B) 6 लाख 50 हजार
C) 15 लाख 27 हजार
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 5
भारत के महान् ज्योतिषाचार्य आर्यभट्ट का बिहार के किस नगर से गहरा संबंध रहा था ?
A) वैशाली
B) पाटलिपुत्र
C) ओदंतपुरी
D) नालंदा