Question :

निम्नांकित में किस नगर से महात्मा बुद्ध का घनिष्ठ संबंध रहा है?


A) बोधगया
B) राजगीर
C) वैशाली
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


बोधगया वैशाली एवं राजगीर से महात्मा बुद्ध का घनिष्ठ संबंध रहा है। बोधगया में उरुवेला नामक स्थान पर पीपल वृक्ष के नीचे महात्मा बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था। वैशाली में महात्मा बुद्ध ने प्रसिद्ध नर्तकी आम्रपाली को भगवान बुद्ध ने अपने उपदेश एवं व्याख्यान दिए थे। भगवान बुद्ध ने अपने प्रथम प्रवचन राजगीर के विपुलगिरि स्थान पर प्रारंभ किया था।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में कृषि की निम्न उत्पादकता का मुख्य कारण क्या है?


A) भूमि सुधार का अभाव
B) साख की अप्राप्ती
C) सिंचाई की अपर्याप्त व्यवस्था
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के मुख्य रुग्ण उद्योग कौन हैं??


A) चीनी
B) जूट
C) कागज
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान में बिहार राज्य में देश का कितना प्रतिशत खनिज डिपोजिट मौजूद है?


A) 0.61%
B) 1.0%
C) 1.99%
D) 1.80%

View Answer

Related Questions - 4


2011 के जनगणना के अनुसार बिहार राज्य के सबसे कम साक्षर जिले (आरोही या बढ़ते क्रम में) हैं-


A) किशनगंज – सहरसा – अररिया - सीवान
B) किशनगंज – बांका – कटिहार - पूर्णिया
C) पूर्णिया – सीतामढ़ी – कटिहार - मधेपुरा
D) किशनगंज – बेगूसराय – कटिहार - अररिया

View Answer

Related Questions - 5


पटना होमरूल लीग के किस नेता ने विजयादशमी के दिन भारतमाता की पूजा प्रारंभ करने का विचार रखा था ?


A) चंद्रवंशी सहाय
B) सच्चिदानंद सिंहा
C) राय पूरन चन्द
D) पूर्णेन्दू नारायण सिन्हा

View Answer