Question :

निम्नांकित में किस नगर से महात्मा बुद्ध का घनिष्ठ संबंध रहा है?


A) बोधगया
B) राजगीर
C) वैशाली
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


बोधगया वैशाली एवं राजगीर से महात्मा बुद्ध का घनिष्ठ संबंध रहा है। बोधगया में उरुवेला नामक स्थान पर पीपल वृक्ष के नीचे महात्मा बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था। वैशाली में महात्मा बुद्ध ने प्रसिद्ध नर्तकी आम्रपाली को भगवान बुद्ध ने अपने उपदेश एवं व्याख्यान दिए थे। भगवान बुद्ध ने अपने प्रथम प्रवचन राजगीर के विपुलगिरि स्थान पर प्रारंभ किया था।


Related Questions - 1


समुद्रतल से बिहार की ऊँचाई कितनी है?


A) 178 फीट
B) 189 फीट
C) 153 फीट
D) 173 फीट

View Answer

Related Questions - 2


संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार बिहार राज्य में द्वि-सदनात्मक विधानमण्डल की व्यवस्था की गई है?


A) 167
B) 168
C) 169
D) 170

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के बरौनी ताप विद्युत गृह से संबंधित कौन-सी बातें सत्य हैं?


A) बरौनी ताप विद्युतगृह सोवियत रुस के सहयोग से स्थापित किया गया है।
B) बरौनी ताप विद्युत संयंत्र की उत्पादन क्षमता 320 मेगावाट है।
C) वर्तमान में बरौनी ताप विद्युत गृह की स्थिति खराब है और बिजली उत्पादन न के बराबर होता है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस उप नवाब को अफगानों ने हत्या कर दी थी?


A) राम नारायण
B) सफदरजंग
C) जैनुद्दीन हैबत जंग
D) जानकीराम

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में दवाएं बनाने का कारखाना कहाँ स्थित है?


A) हाजीपुर में
B) भागलपुर में
C) छपरा में
D) मुंगेर में

View Answer