Question :

मुंगेर के दक्षिण पश्चिम में स्थित सूरजगढ़ इतिहास में किसलिए प्रसिद्ध है?


A) प्रांतीय राजधानी रहने के कारण
B) बौद्ध स्तूप के कारण
C) शेरशाह और नूहानी पठान के बीच युद्ध के कारण
D) उपर्युक्त सभी

Answer : C

Description :


मुंगेर के दक्षिण पश्चिम में लगभग 25 मील की दूरी पर स्थित सूरजगढ़ का छोटा नगर शेरशाह के राजनैतिक उत्कर्ष से जुड़ा है। 1536 ई. में यही एक निर्णायक युद्ध में शेरशाह ने अपने प्रतिद्वन्द्वी नूहानी पठान सरदारों और उनकी सहायता कर रही बंगाल की सेना को पराजित कर बिहार में अपने राजनैतिक वर्चस्व को सुरक्षित कर लिया था। इसी युद्ध से उसके बंगाल-अभियान और तत्पश्चात् हुमायूँ के साथ निर्णायक संघर्ष की भूमिका बनी।


Related Questions - 1


पटना कालेज की स्थापना कब हुई थी?


A) 1835 में
B) 1863 में
C) 1836 में
D) 1888 में

View Answer

Related Questions - 2


13 अगस्त, 1942 को कहाँ झंडा फहराने के क्रम में 13 वर्षीय बालक ध्रुव कुमार की मृत्यु पुलिस की गोली से हुई थी?


A) कटिहार
B) गोपालगंज
C) पटना
D) गया

View Answer

Related Questions - 3


किसे भारत का राष्ट्रकवि होने का गौरव प्राप्त हुआ है?


A) शिव पूजन सहाय
B) नागार्जुन
C) जानकी वल्लभ शास्त्री
D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में दक्षिण-पश्चिमी मानसून के प्रभाव के कारण कुल वार्षिक वर्षा की प्रतिशत कितना है?


A) 85%
B) 60%
C) 65%
D) 80%

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से मगध का कौन-सा राजा सिकंदर महान का समकालीन था ?


A) महापद्मनन्द
B) धनानंद
C) सुकल्प
D) चन्द्रगुप्त मौर्य

View Answer