Question :

मुंगेर के दक्षिण पश्चिम में स्थित सूरजगढ़ इतिहास में किसलिए प्रसिद्ध है?


A) प्रांतीय राजधानी रहने के कारण
B) बौद्ध स्तूप के कारण
C) शेरशाह और नूहानी पठान के बीच युद्ध के कारण
D) उपर्युक्त सभी

Answer : C

Description :


मुंगेर के दक्षिण पश्चिम में लगभग 25 मील की दूरी पर स्थित सूरजगढ़ का छोटा नगर शेरशाह के राजनैतिक उत्कर्ष से जुड़ा है। 1536 ई. में यही एक निर्णायक युद्ध में शेरशाह ने अपने प्रतिद्वन्द्वी नूहानी पठान सरदारों और उनकी सहायता कर रही बंगाल की सेना को पराजित कर बिहार में अपने राजनैतिक वर्चस्व को सुरक्षित कर लिया था। इसी युद्ध से उसके बंगाल-अभियान और तत्पश्चात् हुमायूँ के साथ निर्णायक संघर्ष की भूमिका बनी।


Related Questions - 1


बिहार का कौन सा जनपद झारखण्ड से अंतर्राज्यीय सीमा नहीं बनाता है?


A) बक्सर
B) गया
C) जमुई
D) नवादा

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2001 से 2011 के दशक से बिहार में जनसंख्या में 25.42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बतायें यह देश की जनसंख्या वृद्धि से ________ है।


A) कुछ कम
B) अधिक
C) बहुत कम
D) समान

View Answer

Related Questions - 3


16 नवम्बर 1927 को प्रकाशित 'लीडर्स मैनिफेस्टो' में इनमें से बिहार के किन नेता का हस्ताक्षर नहीं था ?


A) सर अली इमाम
B) नवाब इस्माइल खां
C) सच्चिदानंद सिन्हा
D) मजहरुल हक

View Answer

Related Questions - 4


कमला नदी किस स्थान पर प्रवेश करती है?


A) मधुबनी
B) सहरसा
C) जयनगर
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का सबसे बड़ा अभयारण्य कौन हैं?


A) कैमूर अभयारण्य
B) वाल्मीकि नगर वन्य जीव अभयारण्य
C) संजय गाँधी जैविक उद्यान
D) राजगीर अभयारण्य

View Answer