मुंगेर के दक्षिण पश्चिम में स्थित सूरजगढ़ इतिहास में किसलिए प्रसिद्ध है?
A) प्रांतीय राजधानी रहने के कारण
B) बौद्ध स्तूप के कारण
C) शेरशाह और नूहानी पठान के बीच युद्ध के कारण
D) उपर्युक्त सभी
Answer : C
Description :
मुंगेर के दक्षिण पश्चिम में लगभग 25 मील की दूरी पर स्थित सूरजगढ़ का छोटा नगर शेरशाह के राजनैतिक उत्कर्ष से जुड़ा है। 1536 ई. में यही एक निर्णायक युद्ध में शेरशाह ने अपने प्रतिद्वन्द्वी नूहानी पठान सरदारों और उनकी सहायता कर रही बंगाल की सेना को पराजित कर बिहार में अपने राजनैतिक वर्चस्व को सुरक्षित कर लिया था। इसी युद्ध से उसके बंगाल-अभियान और तत्पश्चात् हुमायूँ के साथ निर्णायक संघर्ष की भूमिका बनी।
Related Questions - 1
सदाकत आश्रम की स्थापना किसने की थी?
A) राजेन्द्र प्रसाद ने
B) मजहरुल हक ने
C) ब्रजकिशोर प्रसाद ने
D) अब्दुल बारी ने
Related Questions - 2
मगध के किस शासक को 'कलि का अंश' परशुराम अवतार' 'क्षत्रियों का नाशक', सर्वक्षत्रांतक, 'एकछत्र' और 'एकराट' कहा गया है?
A) घनानंद
B) महापद्मनंद
C) अजातशत्रु
D) उदयिन
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से किसने 'हिन्दू ब्वॉयज एसोसिएशन' नामक संस्था की स्थापना की थी?
A) बंकिमचन्द्र मिश्र
B) केदारनाथ बनर्जी
C) फूलन प्रसाद वर्मा
D) ब्रजनन्दन प्रसाद
Related Questions - 4
बिहार का कौन-सा राज्य उत्तरवैदिक काल का एक महत्वपूर्ण राज्य था ?
A) मगध
B) अंग
C) बंग
D) विदेह
Related Questions - 5
राज्य में नगर निगम सामान्यतः कितनी आबादी पर स्थापित किए जाते हैं?
A) 3 लाख से ऊपर
B) 2 लाख से ऊपर
C) 4 लाख से ऊपर
D) 5 लाख से अधिक