Question :

मुंगेर के दक्षिण पश्चिम में स्थित सूरजगढ़ इतिहास में किसलिए प्रसिद्ध है?


A) प्रांतीय राजधानी रहने के कारण
B) बौद्ध स्तूप के कारण
C) शेरशाह और नूहानी पठान के बीच युद्ध के कारण
D) उपर्युक्त सभी

Answer : C

Description :


मुंगेर के दक्षिण पश्चिम में लगभग 25 मील की दूरी पर स्थित सूरजगढ़ का छोटा नगर शेरशाह के राजनैतिक उत्कर्ष से जुड़ा है। 1536 ई. में यही एक निर्णायक युद्ध में शेरशाह ने अपने प्रतिद्वन्द्वी नूहानी पठान सरदारों और उनकी सहायता कर रही बंगाल की सेना को पराजित कर बिहार में अपने राजनैतिक वर्चस्व को सुरक्षित कर लिया था। इसी युद्ध से उसके बंगाल-अभियान और तत्पश्चात् हुमायूँ के साथ निर्णायक संघर्ष की भूमिका बनी।


Related Questions - 1


रेल परिवहन की दृष्टि से बिहार राज्य का भारत में कौन-सा स्थान है?


A) तीसरा
B) चौथा
C) पांचवां
D) छठा

View Answer

Related Questions - 2


लोकाइन सिंचाई योजना बिहार में कहाँ है?


A) पश्चिमी चंपारण
B) पूर्वी चंपारण
C) नालंदा
D) रोहतास

View Answer

Related Questions - 3


सियर-उल-मुताखरीन की रचना किसने की थी?


A) गुलाम हुसैन तबतबाई
B) रिज्कुलाह
C) अब्बास सरवानी
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय राज्य संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों को केन्द्र सरकार कर में हिस्सा प्राप्त होता है?


A) अनुच्छेद 370
B) अनुच्छेद 270
C) अनुच्छेद 212
D) अनुच्छेद 282

View Answer

Related Questions - 5


सोन नहर की पूर्वी कनाल नहर का उद्गम स्थल है-


A) वारुल
B) डेहरी
C) हनुमान नगर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer