महाजनपद युग में पावापुरी किस गणराज्य की राजधानी थी ?
A) मल्ल
B) शाक्य
C) कोलिय
D) वज्जि
Answer : A
Description :
छठी शताब्दी ई.पू. में सोलह महाजनपदों के अस्तित्व का उल्लेख बौद्ध ग्रन्थ 'अंगुत्तर निकाय' एवं जैन ग्रंथ 'भगवती सूत्र' में मिलता है। इन महाजनपदों में मगध सर्वाधिक शक्तिशाली था। इन सोलह महाजनपदों में 'अस्मक' एकमात्र महाजनपद था, जो दक्षिण भारत में गोदावरी नदी के तट पर स्थित था। छठी शताब्दी ई.पू. अर्थात् गौतमबुद्ध के समय दस गणतन्त्र भी स्थापित थे। गणतन्त्र राज्यों में आठ वज्जि संघ के अन्तर्गत थे तथा दो मल्ल संघ के अन्तर्गत थे। मल्ल महाजनपद के राजधानी कुशीनारा तथा पावापुरी थी।
Related Questions - 1
कलिंग नरेश खारवेल ने कहाँ से कीमती उपहार प्राप्त किया था ?
A) अंग एवं मगध
B) विदेह एवं शाक्य
C) अंग एवं विदेह
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 2
15 नवम्बर, 2000 को बिहार विभाजन के उपरांत बिहार में जिलों की संख्या कितनी थी?
A) 38
B) 37
C) 36
D) 35
Related Questions - 3
पूर्वी जम्पारण जिले के केसरिया नामक गांव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है। केसरिया नामक स्थान की खोज अलेक्जेंडर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर किया था?
A) फाह्मान
B) ह्नेनसांग
C) इत्सिंग
D) मैगस्थनीज
Related Questions - 4
बिहार का गवर्नर हातिम खाँ किस शासक का पुत्र था ?
A) फिरोजशाह तुगलक
B) बलबन
C) जहाँगीर
D) मुहम्मदशाह
Related Questions - 5
बिहार में अंतिम बार लागू की गई राष्ट्रपति शासन की अवधि 7 मार्च 2005 से 24 नवम्बर 2005 तक थी। इस राष्ट्रपति शासन के सम्बन्ध में कौन-सा कथन असत्य है?
A) यह बिहार में अब तक लागू रहे राष्ट्रपति शासनों में सबसे अधिक अवधि की राष्ट्रपति शासन थी।
B) बिहार में यह आठवीं बार लागू की गई राष्ट्रपति शासन थी।
C) यह राष्ट्रपति शासन 13वीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव के उपरांत लगाया गया।
D) इस राष्ट्रपति शासन की पूरी अवधि तक बूटा सिंह राज्यपाल नहीं रहे थे।