महाजनपद युग में पावापुरी किस गणराज्य की राजधानी थी ?
A) मल्ल
B) शाक्य
C) कोलिय
D) वज्जि
Answer : A
Description :
छठी शताब्दी ई.पू. में सोलह महाजनपदों के अस्तित्व का उल्लेख बौद्ध ग्रन्थ 'अंगुत्तर निकाय' एवं जैन ग्रंथ 'भगवती सूत्र' में मिलता है। इन महाजनपदों में मगध सर्वाधिक शक्तिशाली था। इन सोलह महाजनपदों में 'अस्मक' एकमात्र महाजनपद था, जो दक्षिण भारत में गोदावरी नदी के तट पर स्थित था। छठी शताब्दी ई.पू. अर्थात् गौतमबुद्ध के समय दस गणतन्त्र भी स्थापित थे। गणतन्त्र राज्यों में आठ वज्जि संघ के अन्तर्गत थे तथा दो मल्ल संघ के अन्तर्गत थे। मल्ल महाजनपद के राजधानी कुशीनारा तथा पावापुरी थी।
Related Questions - 1
बिहार में नितिश सरकार का पाँच साल का कार्यकाल पूरा हुआ था-
A) 22 नवम्बर 2010 को
B) 12 फरवरी 2009 को
C) 24 नवम्बर 2010 को
D) 23 नवम्बर 2009 को
Related Questions - 2
Related Questions - 3
बिहार में ताल के नाम से विख्यात गंगा के दक्षिणी तट पर मिट्टी का विस्तार है-
A) 8 से 12 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
B) 8 से 14 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
C) 8 से 10 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
D) 6 से 15 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
Related Questions - 4
बिहार का वह कौन-सा तीन जिला है जो राज्य की कुल चावल उत्पादन का 27% पैदा करता है?
A) दरभंगा, रोहतास, औरंगाबाद
B) गोपालगंज, नालंदा, रोहतास
C) रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर
D) रोहतास, औरंगाबाद, पटना
Related Questions - 5
भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में 11 अगस्त, 1942 को पटना सचिवालय में पुलिस गोलीकांड में मरने वाले छात्रों की संख्या कितनी थी?
A) 10
B) 7
C) 4
D) 2