Question :

महाजनपद युग में पावापुरी किस गणराज्य की राजधानी थी ?


A) मल्ल
B) शाक्य
C) कोलिय
D) वज्जि

Answer : A

Description :


छठी शताब्दी ई.पू. में सोलह महाजनपदों के अस्तित्व का उल्लेख बौद्ध ग्रन्थ 'अंगुत्तर निकाय' एवं जैन ग्रंथ 'भगवती सूत्र' में मिलता है। इन महाजनपदों में मगध सर्वाधिक शक्तिशाली था। इन सोलह महाजनपदों में 'अस्मक' एकमात्र महाजनपद था, जो दक्षिण भारत में गोदावरी नदी के तट पर स्थित था। छठी शताब्दी ई.पू. अर्थात् गौतमबुद्ध के समय दस गणतन्त्र भी स्थापित थे। गणतन्त्र राज्यों में आठ वज्जि संघ के अन्तर्गत थे तथा दो मल्ल संघ के अन्तर्गत थे। मल्ल महाजनपद के राजधानी कुशीनारा तथा पावापुरी थी।


Related Questions - 1


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण महिलाओं की जनसंख्या है-


A) 35,621,713
B) 36,721,713
C) 35,721,713
D) 44,267,586

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस स्थान पर कोई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI) स्थित नहीं है?


A) आरा
B) मुजफ्फरपुर
C) मोतीहारी
D) समस्तीपुर

View Answer

Related Questions - 3


जून 1919 में मधुबनी जिला के किसानों को दरभंगा राज के विरुद्ध आंदोलन को किसने संगठित किया था?


A) स्वामी अच्यूतानंद
B) स्वामी विद्यानंद
C) स्वामी रमानन्द
D) स्वामी सहजानंद

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में अधिकतर चीनी मिलें किस क्षेत्र में स्थापित है?


A) गंगा के उत्तरी मैदान
B) कोसी एवं महानंदा के मध्य भाग
C) गंडक एवं कोसी के मध्य भाग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


किस युद्ध में हुए भारी तबाही तथा जानमाल की हानि को देखकर अशोक का हृदय परिवर्तन हुआ और उसने युद्धनीति त्यागकर धम्मनीति की घोषणा की थी ?


A) कलिंग
B) कश्मीर
C) कम्बोज
D) उज्जैन

View Answer