Question :

महाजनपद युग में पावापुरी किस गणराज्य की राजधानी थी ?


A) मल्ल
B) शाक्य
C) कोलिय
D) वज्जि

Answer : A

Description :


छठी शताब्दी ई.पू. में सोलह महाजनपदों के अस्तित्व का उल्लेख बौद्ध ग्रन्थ 'अंगुत्तर निकाय' एवं जैन ग्रंथ 'भगवती सूत्र' में मिलता है। इन महाजनपदों में मगध सर्वाधिक शक्तिशाली था। इन सोलह महाजनपदों में 'अस्मक' एकमात्र महाजनपद था, जो दक्षिण भारत में गोदावरी नदी के तट पर स्थित था। छठी शताब्दी ई.पू. अर्थात् गौतमबुद्ध के समय दस गणतन्त्र भी स्थापित थे। गणतन्त्र राज्यों में आठ वज्जि संघ के अन्तर्गत थे तथा दो मल्ल संघ के अन्तर्गत थे। मल्ल महाजनपद के राजधानी कुशीनारा तथा पावापुरी थी।


Related Questions - 1


बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध ने गृहत्याग के बाद किस आश्रम गए थे?


A) उरुवेला (बोधगया)
B) वैशाली के समीप अलार-कलार के आश्रम
C) सारनाथ
D) कपिलवस्तु

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में असहयोग आंदोलन कब प्रारंभ हुआ था?


A) 1917
B) 1924
C) 1918
D) 1920

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज कौन-सा है?


A) पटना मेडिकल कॉलेज, पटना
B) पटना डेन्टल कॉलेज, पटना
C) नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना
D) कटिहार मेडिकल कॉलेज, कटिहार

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में कृषि विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित है?


A) समस्तीपुर (पूसा) में
B) मोतिहारी में
C) मुजफ्फरपुर में
D) नालंदा (हिलसा) में

View Answer

Related Questions - 5


मजुफ्फरपुर, दरभंगा तथा चंपारण जिलों में कौन-सी मिट्टी अधिकाशंतः पाई जाती है?


A) काली मिट्टी
B) नवीन जलोढक
C) प्राचीन जलोढक
D) लाल मिट्टी

View Answer