Question :

महाजनपद युग में पावापुरी किस गणराज्य की राजधानी थी ?


A) मल्ल
B) शाक्य
C) कोलिय
D) वज्जि

Answer : A

Description :


छठी शताब्दी ई.पू. में सोलह महाजनपदों के अस्तित्व का उल्लेख बौद्ध ग्रन्थ 'अंगुत्तर निकाय' एवं जैन ग्रंथ 'भगवती सूत्र' में मिलता है। इन महाजनपदों में मगध सर्वाधिक शक्तिशाली था। इन सोलह महाजनपदों में 'अस्मक' एकमात्र महाजनपद था, जो दक्षिण भारत में गोदावरी नदी के तट पर स्थित था। छठी शताब्दी ई.पू. अर्थात् गौतमबुद्ध के समय दस गणतन्त्र भी स्थापित थे। गणतन्त्र राज्यों में आठ वज्जि संघ के अन्तर्गत थे तथा दो मल्ल संघ के अन्तर्गत थे। मल्ल महाजनपद के राजधानी कुशीनारा तथा पावापुरी थी।


Related Questions - 1


वर्तमान में बिहार राज्य में समाजिक एवं आर्थिक सेवाओं में प्रति व्यक्ति पूँजीगत परिव्यय क्या है?


A) 1013 रुᵒ
B) 1315 रुᵒ
C) 886 रुᵒ
D) 992 रुᵒ

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में पूर्वी कोसी नहर कहाँ से निकाली गई है?


A) हनुमान नगर
B) पटना
C) टिहरी
D) तिलैया

View Answer

Related Questions - 3


बिहार से अलग कर ओडिशा को नया प्रांत कब बनाया गया था?


A) 1912 में
B) 1927 में
C) 1936 में
D) 1937 में

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस युद्ध के पश्चात् ईंस्ट इण्डिया कम्पनी का बंगाल पर शासन स्थापित हो गया था?


A) चौसा का युद्ध
B) प्लासी का युद्ध
C) बक्सर का युद्ध
D) पटना का युद्ध

View Answer

Related Questions - 5


कोसी परियोजना का अंग है-


A) वाल्मीकि नगर बांध
B) बाल पहाड़ी बांध
C) चंद्रपुर विद्युत गृह
D) कटैया जल विद्युत गृह

View Answer