महाजनपद युग में पावापुरी किस गणराज्य की राजधानी थी ?
A) मल्ल
B) शाक्य
C) कोलिय
D) वज्जि
Answer : A
Description :
छठी शताब्दी ई.पू. में सोलह महाजनपदों के अस्तित्व का उल्लेख बौद्ध ग्रन्थ 'अंगुत्तर निकाय' एवं जैन ग्रंथ 'भगवती सूत्र' में मिलता है। इन महाजनपदों में मगध सर्वाधिक शक्तिशाली था। इन सोलह महाजनपदों में 'अस्मक' एकमात्र महाजनपद था, जो दक्षिण भारत में गोदावरी नदी के तट पर स्थित था। छठी शताब्दी ई.पू. अर्थात् गौतमबुद्ध के समय दस गणतन्त्र भी स्थापित थे। गणतन्त्र राज्यों में आठ वज्जि संघ के अन्तर्गत थे तथा दो मल्ल संघ के अन्तर्गत थे। मल्ल महाजनपद के राजधानी कुशीनारा तथा पावापुरी थी।
Related Questions - 1
बौद्ध धर्म के प्रचार हेतु अशोक ने श्रीलंका किसे भेजा था ?
A) महेन्द्र
B) कौटिल्य
C) बाणभट्ट
D) सेल्यूकस
Related Questions - 2
बिहार का कौन-सा स्थान गांधीजी के शब्दों में 'तीर्थस्थान' था?
A) मधुबनी
B) जीरादेई
C) मोतिहारी
D) पटना
Related Questions - 3
'आजाद दस्ता' नामक संगठन का गठन किस उद्देश्य से किया गया था ?
A) भारत को स्वतन्त्र कराने के लिए
B) अंग्रेजों के विरुद्ध आतंकवादी कार्रवाई के लिए
C) सरकार को युद्ध कार्य में सहयोग पहुँचाने के लिए
D) अंग्रेजों की हत्या करने के लिए
Related Questions - 4
2011 की जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की जनसंख्या का घनत्व सर्वाधिक है-
A) वैशाली
B) शिवहर
C) सीवान
D) दरभंगा
Related Questions - 5
बिहार प्रदेश की औसत वार्षिक वर्षा कितना है?
A) 100 सेमीᵒ से कम
B) 50 सेमीᵒ से 150 सेमीᵒ
C) 200 सेमीᵒ से अधिक
D) 100 सेमीᵒ से 200 सेमीᵒ के बीच