Question :

महाजनपद युग में पावापुरी किस गणराज्य की राजधानी थी ?


A) मल्ल
B) शाक्य
C) कोलिय
D) वज्जि

Answer : A

Description :


छठी शताब्दी ई.पू. में सोलह महाजनपदों के अस्तित्व का उल्लेख बौद्ध ग्रन्थ 'अंगुत्तर निकाय' एवं जैन ग्रंथ 'भगवती सूत्र' में मिलता है। इन महाजनपदों में मगध सर्वाधिक शक्तिशाली था। इन सोलह महाजनपदों में 'अस्मक' एकमात्र महाजनपद था, जो दक्षिण भारत में गोदावरी नदी के तट पर स्थित था। छठी शताब्दी ई.पू. अर्थात् गौतमबुद्ध के समय दस गणतन्त्र भी स्थापित थे। गणतन्त्र राज्यों में आठ वज्जि संघ के अन्तर्गत थे तथा दो मल्ल संघ के अन्तर्गत थे। मल्ल महाजनपद के राजधानी कुशीनारा तथा पावापुरी थी।


Related Questions - 1


भारत के राज्यों में बिहार आम उत्पादन में कौन-सा स्थान रखता है?


A) तीसरा
B) चौथा
C) पांचवाँ
D) छठा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में प्रवाहित होने वाली नदियों में से कौन छोटानागपुर के पठारी भाग से निकलती है?


A) पुनपुन
B) फल्गु
C) बराकर
D) कमला

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के किस भाग को भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहते हैं?


A) गया, नालंदा, बोधगया, व सासाराम का क्षेत्र
B) पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर का क्षेत्र
C) पटना, नालंदा, नवादा एवं गया का क्षेत्र
D) गोपालगंज, छपरा, सीवान

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में शहरी स्थानीय निकायों (नगर निगम, नगर परिषद्, नगर पंचायत) के चुनाव अंतिम बार कब हुए?


A) जुलाई 2007
B) नवम्बर 2008
C) अगस्त 2007
D) मई 2007

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के पटना संग्रहालय में पर्यटक क्या देखते हैं?


A) दीदारगंज यक्षिणी की प्रतिमा
B) मुगल चित्रकला एवं पटना चित्रकला के नमूने
C) 20 लाख वर्ष पुराना जीवाश्म वृक्ष
D) उपर्युक्त सभी

View Answer