Question :

महाजनपद युग में पावापुरी किस गणराज्य की राजधानी थी ?


A) मल्ल
B) शाक्य
C) कोलिय
D) वज्जि

Answer : A

Description :


छठी शताब्दी ई.पू. में सोलह महाजनपदों के अस्तित्व का उल्लेख बौद्ध ग्रन्थ 'अंगुत्तर निकाय' एवं जैन ग्रंथ 'भगवती सूत्र' में मिलता है। इन महाजनपदों में मगध सर्वाधिक शक्तिशाली था। इन सोलह महाजनपदों में 'अस्मक' एकमात्र महाजनपद था, जो दक्षिण भारत में गोदावरी नदी के तट पर स्थित था। छठी शताब्दी ई.पू. अर्थात् गौतमबुद्ध के समय दस गणतन्त्र भी स्थापित थे। गणतन्त्र राज्यों में आठ वज्जि संघ के अन्तर्गत थे तथा दो मल्ल संघ के अन्तर्गत थे। मल्ल महाजनपद के राजधानी कुशीनारा तथा पावापुरी थी।


Related Questions - 1


बिहार में गन्ना उत्पादक जिला नहीं है-


A) मुजफ्फरपुर
B) दरभंगा
C) नवादा
D) गोपालगंज

View Answer

Related Questions - 2


बल्लाल सेन का कौन-सा अभिलेख पूर्वी बिहार में सेनों के प्रसार का साक्ष्य है ?


A) सनोखर अभिलेख
B) बोधगया अभिलेख
C) भाभुआ अभिलेख
D) बेदीबन अभिलेख

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के मुख्य रुग्ण उद्योग कौन हैं??


A) चीनी
B) जूट
C) कागज
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में समेकित ग्रामीण विकास कार्यक्रम का उद्देश्य है-


A) गरीबी उन्मूलन
B) गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की आय वृद्धि
C) गरीबों के लिए आवास की व्यवस्था
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


पटना में 1857 के विप्लव के नेता कौन थे?


A) विलायत अली
B) पीर अली
C) इनायत अली
D) जयमंगल सिंह

View Answer