महाजनपद युग में पावापुरी किस गणराज्य की राजधानी थी ?
A) मल्ल
B) शाक्य
C) कोलिय
D) वज्जि
Answer : A
Description :
छठी शताब्दी ई.पू. में सोलह महाजनपदों के अस्तित्व का उल्लेख बौद्ध ग्रन्थ 'अंगुत्तर निकाय' एवं जैन ग्रंथ 'भगवती सूत्र' में मिलता है। इन महाजनपदों में मगध सर्वाधिक शक्तिशाली था। इन सोलह महाजनपदों में 'अस्मक' एकमात्र महाजनपद था, जो दक्षिण भारत में गोदावरी नदी के तट पर स्थित था। छठी शताब्दी ई.पू. अर्थात् गौतमबुद्ध के समय दस गणतन्त्र भी स्थापित थे। गणतन्त्र राज्यों में आठ वज्जि संघ के अन्तर्गत थे तथा दो मल्ल संघ के अन्तर्गत थे। मल्ल महाजनपद के राजधानी कुशीनारा तथा पावापुरी थी।
Related Questions - 1
बिहार में व्यक्तिगत सत्याग्रह कब शुरू हुआ था?
A) 28 नवम्बर, 1940
B) 20 अक्टूबर, 1940
C) 28 सितम्बर, 1940
D) 28 दिसम्बर, 1940
Related Questions - 2
बिहार राज्य में औद्योगिक पूँजी बाजार की मुख्य इकाई कौन-सी है?
A) बिहार चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इन्डस्ट्रीज
B) मगध स्टॉक एक्सचेंज
C) बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 3
स्वामी सहजानंद किसके नेता थे?
A) जनजातीय लोगों के
B) किसानों के
C) जमींदारों के
D) मजदूरों के
Related Questions - 4
चीनी यात्री इत्सिंग ने बिहार का भ्रमण कब किया था ?
A) 405 ई. में
B) 635 ई. में
C) 673 ई० में
D) 690 ई. में
Related Questions - 5
पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति आयोजित कब हुई थी?
A) 251 ई. पू.
B) 273 ई. पू.
C) 321 ई. पू.
D) 147 ई. पू.