निम्नलिखित में से किस युद्ध के पश्चात् ईंस्ट इण्डिया कम्पनी का बंगाल पर शासन स्थापित हो गया था?
A) चौसा का युद्ध
B) प्लासी का युद्ध
C) बक्सर का युद्ध
D) पटना का युद्ध
Answer : C
Description :
बक्सर के युद्ध (22 अक्टूबर, 1764 ई.) की विजय के पश्चात् भारत में ईस्ट इण्डिया कम्पनी का बंगाल पर शासन स्थापित हो गया। मीरजाफर के पुत्र नज्मुद्दौला को बंगाल का नवाब बना दिया गया। इस युद्ध के बाद कम्पनी को बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी मिल गई। क्लाईव ने द्वैध शासन प्रणाली की शुरुआत की। इस प्रणाली के अन्तर्गत क्लाईव ने प्रशासन, राजस्व वसूली तथा दीवानी न्याय मामले अपने पास रखे, तथा शक्ति तथा फौजदारी मामले नवाब के ऊपर छोड़ दिए। दीवानी कार्य के लिए बिहार में राजा सिताब राय को नियुक्त किया गया।
Related Questions - 1
बिहार के उत्तरी गंगा के मैदान में कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?
A) नवीन जलोढ़ मिट्टी
B) बल सुंदरी मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) दलदली मिट्टी
Related Questions - 2
पटना संग्रहालय की सर्वाधिक चर्चित निधि कौन है?
A) शिव की मूर्ति
B) बुद्ध की मूर्ति
C) दीदारगंज की चांवर धारिणी यक्षिणी
D) जैन मूर्ति
Related Questions - 3
बिहार राज्य के पूर्वी मध्यवर्ती भाग एवं दक्षिण पश्चिमी पहाड़ी भाग में किस तरह के वन पाये जाते हैं?
A) आर्द्ध पतझड़ वन
B) शुष्क पर्णपाती वन
C) सदावहार वन
D) शुष्क पतझड़ वन
Related Questions - 4
चम्पारण आंदोलन (1917) कौन-सा आंदोलन था?
A) किसान आंदोलन
B) जनजातीय आंदोलन
C) कपड़ा मिल मजदूरों का आंदोलन
D) असहयोग आंदोलन
Related Questions - 5
बिहार में प्रथम बालिका विद्यालय की स्थापना किसने की थी?
A) श्रीमती संध्या सिन्हा
B) श्रीमती अघोरकामिनी देवी
C) श्रीमती प्रभावती देवी
D) श्रीमती कौशल किशोर कामिनी देवी