Question :

निम्नलिखित में से किस युद्ध के पश्चात् ईंस्ट इण्डिया कम्पनी का बंगाल पर शासन स्थापित हो गया था?


A) चौसा का युद्ध
B) प्लासी का युद्ध
C) बक्सर का युद्ध
D) पटना का युद्ध

Answer : C

Description :


बक्सर के युद्ध (22 अक्टूबर, 1764 ई.) की विजय के पश्चात् भारत में ईस्ट इण्डिया कम्पनी का बंगाल पर शासन स्थापित हो गया। मीरजाफर के पुत्र नज्मुद्दौला को बंगाल का नवाब बना दिया गया। इस युद्ध के बाद कम्पनी को बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी मिल गई। क्लाईव ने द्वैध शासन प्रणाली की शुरुआत की। इस प्रणाली के अन्तर्गत क्लाईव ने प्रशासन, राजस्व वसूली तथा दीवानी न्याय मामले अपने पास रखे, तथा शक्ति तथा फौजदारी मामले नवाब के ऊपर छोड़ दिए। दीवानी कार्य के लिए बिहार में राजा सिताब राय को नियुक्त किया गया।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के गाँवों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य किस एजेंसी को सौंपा गया है?


A) एन. एस. पी. सी.
B) इरकॉन
C) सी. पी. डब्लू. डी.
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में पॉलिटेक्निकए इंस्टीट्यूट संख्या काया है?


A) 13
B) 17
C) 18
D) 15

View Answer

Related Questions - 3


राज्य के मंत्री परिषद् के सदस्यों यानी राज्य के मंत्रियों की नियुक्ति कौन करता है?


A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
D) विधान सभा

View Answer

Related Questions - 4


विश्व का सर्वाधिक लम्बा ‘सेतु मार्ग’ कहाँ स्थित है?


A) गया
B) पूर्णिया
C) दरभंगा
D) पटना

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में भारत छोड़ो आंदोलन से संबंधित भूपेन्द्र नारायण मंडल कहाँ के थे ?


A) सीवान
B) पटना
C) मुंगेर
D) मधेपुरा

View Answer