निम्नलिखित में से किस युद्ध के पश्चात् ईंस्ट इण्डिया कम्पनी का बंगाल पर शासन स्थापित हो गया था?
A) चौसा का युद्ध
B) प्लासी का युद्ध
C) बक्सर का युद्ध
D) पटना का युद्ध
Answer : C
Description :
बक्सर के युद्ध (22 अक्टूबर, 1764 ई.) की विजय के पश्चात् भारत में ईस्ट इण्डिया कम्पनी का बंगाल पर शासन स्थापित हो गया। मीरजाफर के पुत्र नज्मुद्दौला को बंगाल का नवाब बना दिया गया। इस युद्ध के बाद कम्पनी को बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी मिल गई। क्लाईव ने द्वैध शासन प्रणाली की शुरुआत की। इस प्रणाली के अन्तर्गत क्लाईव ने प्रशासन, राजस्व वसूली तथा दीवानी न्याय मामले अपने पास रखे, तथा शक्ति तथा फौजदारी मामले नवाब के ऊपर छोड़ दिए। दीवानी कार्य के लिए बिहार में राजा सिताब राय को नियुक्त किया गया।
Related Questions - 1
बिहार के उत्तरी मैदान की ढाल पश्चिमी भाग में उत्तर-पश्चिम से है-
A) दक्षिण-पूर्व
B) दक्षिण-पश्चिम
C) उत्तर-पूर्व
D) पूर्व-पश्चिम
Related Questions - 2
सोन नहर की पूर्वी कनाल नहर का उद्गम स्थल है-
A) वारुल
B) डेहरी
C) हनुमान नगर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
बिहार में दलदली मिट्टी का विस्तार कहाँ तक है?
A) मुजफ्फरपुर से सहरसा तक
B) सीवान से बक्सर तक
C) गोपालगंज से पटना तक
D) पश्चिम चम्पारण से किशनगंज तक
Related Questions - 4
बिहार की कर्मनाशा नदी जो विन्ध्याचल पहाड़ी से निकलती है किस जगह पर गंगा में मिलती है?
A) बक्सर
B) रोहतास
C) छपरा
D) चौसा
Related Questions - 5
बिहार के मिथिला में गाए जाने वाला गीत लगनी राग किस अवसर पर गाया जाता है?
A) बच्चे के जन्म के अवसर पर
B) विवाह के अवसर पर
C) होली के अवसर पर
D) रामनवमी के अवसर पर