निम्नलिखित में से किस युद्ध के पश्चात् ईंस्ट इण्डिया कम्पनी का बंगाल पर शासन स्थापित हो गया था?
A) चौसा का युद्ध
B) प्लासी का युद्ध
C) बक्सर का युद्ध
D) पटना का युद्ध
Answer : C
Description :
बक्सर के युद्ध (22 अक्टूबर, 1764 ई.) की विजय के पश्चात् भारत में ईस्ट इण्डिया कम्पनी का बंगाल पर शासन स्थापित हो गया। मीरजाफर के पुत्र नज्मुद्दौला को बंगाल का नवाब बना दिया गया। इस युद्ध के बाद कम्पनी को बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी मिल गई। क्लाईव ने द्वैध शासन प्रणाली की शुरुआत की। इस प्रणाली के अन्तर्गत क्लाईव ने प्रशासन, राजस्व वसूली तथा दीवानी न्याय मामले अपने पास रखे, तथा शक्ति तथा फौजदारी मामले नवाब के ऊपर छोड़ दिए। दीवानी कार्य के लिए बिहार में राजा सिताब राय को नियुक्त किया गया।
Related Questions - 1
बिहार में 1857 के विद्रोह के प्रारंभ होने के समय किस शहर का कमिशनर टेलर था?
A) पटना
B) छपरा
C) भागलपुर
D) गया
Related Questions - 2
मई 1934 ई. में पटना में किसकी अध्यक्षता में कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन हुआ था?
A) नरेन्द्र देव
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) सहजानंद
D) जे.बी.कृपलानी
Related Questions - 3
बिहार में पंचायती राजव्यवस्था कितने स्तरीय है?
A) त्रिस्तरीय
B) पांचस्तरीय
C) एक स्तरीय
D) दो स्तरीय
Related Questions - 4
राज्यपाल की पद पर नियुक्ति के लिए योग्यता या अहर्ता क्या होना चाहिए?
A) वह रत काभा नागरिक हो
B) पैतींस वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो
C) वह लाभ के किसी पद पर आसीन नहीं हो
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
कांग्रेस की बंबई अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
A) अब्दुल बारी
B) हसन इमाम
C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
D) चितरंजन दास