निम्नलिखित में से किस युद्ध के पश्चात् ईंस्ट इण्डिया कम्पनी का बंगाल पर शासन स्थापित हो गया था?
A) चौसा का युद्ध
B) प्लासी का युद्ध
C) बक्सर का युद्ध
D) पटना का युद्ध
Answer : C
Description :
बक्सर के युद्ध (22 अक्टूबर, 1764 ई.) की विजय के पश्चात् भारत में ईस्ट इण्डिया कम्पनी का बंगाल पर शासन स्थापित हो गया। मीरजाफर के पुत्र नज्मुद्दौला को बंगाल का नवाब बना दिया गया। इस युद्ध के बाद कम्पनी को बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी मिल गई। क्लाईव ने द्वैध शासन प्रणाली की शुरुआत की। इस प्रणाली के अन्तर्गत क्लाईव ने प्रशासन, राजस्व वसूली तथा दीवानी न्याय मामले अपने पास रखे, तथा शक्ति तथा फौजदारी मामले नवाब के ऊपर छोड़ दिए। दीवानी कार्य के लिए बिहार में राजा सिताब राय को नियुक्त किया गया।
Related Questions - 1
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की कुल जनसंख्या में पुरुषों की जनसंख्या का प्रतिशत क्या है।
A) 50.01%
B) 53.55%
C) 52.14%
D) 51.10%
Related Questions - 2
बिहार में हिन्दी साहित्य सम्मेलन की स्थापना कब हुई?
A) 1919 ईᵒ में
B) 1945 ईᵒ में
C) 1947 ईᵒ में
D) 1950 ईᵒ में
Related Questions - 3
ई. पू. में छठी शताब्दी में मगध में कौन-सा राज्य स्थापित था ?
A) हर्यक वंश
B) नन्द वंश
C) मौर्य वंश
D) शाक्य वंश
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से किस उज्जैनी राजपूत को मुहम्मदशाह शर्की की सेना ने पराजित कर मार डाला?
A) ईश्वर सिंह
B) ओंकारदेव
C) दुर्लभ देव
D) संग्राम सिंह
Related Questions - 5
बिहार में सर्वाधिक चार सकल जिला घरेलू उत्पादन वाले जिले का (क्रम घटते या आरोही क्रम में) कौन-सा है?
A) पटना, बेगूसराय, पᵒ चंपारण, गया
B) पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गया
C) पटना, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, गया
D) पटना, नालंदा, गया, मुजफ्फरपुर