Question :

बिहार में सौराठ सभा मेला कहाँ आयोजित होता है?


A) मिथिलांचल
B) छपरा
C) वैशाली
D) भोजपुर

Answer : A

Description :


बिहार के मधुबनी जिले में ज्येष्ठ-आषाढ़ मास में पन्द्रह दिनों के लिए सौराठ मेला आयोजित किया जाता है। यह मेला लड़के-लड़कियों की शादी के लिए विश्व प्रसिद्ध है। यहाँ लड़के एवं लड़की के अभिभावक जन्मकुंडली के साथ उपस्थित होते हैं। बातचीत करने के उपरांत यहीं पर विवाह कर दिया जाता है।


Related Questions - 1


रोहतासगढ़ के महल का निर्माण किस भवनों के अनुरूप किया गया है?


A) फतेहपुर सिकरी
B) ताजमहल
C) लालकिला
D) जामा मस्जिद

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में अधिकतर चीनी मिलें किस क्षेत्र में स्थापित है?


A) गंगा के उत्तरी मैदान
B) कोसी एवं महानंदा के मध्य भाग
C) गंडक एवं कोसी के मध्य भाग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


पटना में 1913 में अनुशीलन समिति की एक शाखा की स्थापना किसने की?


A) रेवती नाग
B) यदुनाथ सरकार
C) सचीन्द्रनाथ सान्याल
D) मजरूल हक

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में किस सरकार ने सर्वप्रथम स्कूलों में अंग्रेजी की पढ़ाई की अनिवार्यता समाप्त कर दी थी?


A) श्रीकृष्ण सिंह की सरकार
B) महामाया सरकार
C) लालू सरकार
D) भोला पासवान शास्त्री की सरकार

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस भाग की औसत ऊँचाई सर्वाधिक है?


A) गंगा का दक्षिणी मैदान
B) दियारा भूमि क्षेत्र
C) उत्तरी पश्चिमी पर्वतीय भाग
D) गंगा का उत्तरी मैदान

View Answer