Question :

बिहार में सौराठ सभा मेला कहाँ आयोजित होता है?


A) मिथिलांचल
B) छपरा
C) वैशाली
D) भोजपुर

Answer : A

Description :


बिहार के मधुबनी जिले में ज्येष्ठ-आषाढ़ मास में पन्द्रह दिनों के लिए सौराठ मेला आयोजित किया जाता है। यह मेला लड़के-लड़कियों की शादी के लिए विश्व प्रसिद्ध है। यहाँ लड़के एवं लड़की के अभिभावक जन्मकुंडली के साथ उपस्थित होते हैं। बातचीत करने के उपरांत यहीं पर विवाह कर दिया जाता है।


Related Questions - 1


चंद्रगुप्त के पाटलिपुत्र में राज्याभिषेक और गुप्तवंश की संस्थापना का वर्ष क्या था?


A) 230 ई.
B) 250 ई.
C) 300 ई.
D) 320 ई.

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में कपार्ट का प्रादेशिक कार्यालय कहाँ कार्यरत है?


A) पटना में
B) राजगीर में
C) भागलपुर में
D) मोतिहारी में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सहकारिता क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण हेतु एक समिति का गठन किया गया है जो है-


A) वैद्यनाथन
B) दूबे कमेटी
C) टुटेजा कमेटी
D) सच्चिदानंद कमेटी

View Answer

Related Questions - 4


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान किसकी अध्यक्षता में मुसलमानों ने पटना में एक संगठन की स्थापना की थी?


A) अली इमाम
B) सैय्यद हसन इमाम
C) मौलाना हुसैन अहमद
D) प्रो. अब्दुल बारी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में हसन इमाम के निर्देशन में प्रांतीय लीग की स्थापना कब हुई थी?


A) 1920 में
B) 1921 में
C) 1922 में
D) 1925 में

View Answer