Question :

बिहार में सौराठ सभा मेला कहाँ आयोजित होता है?


A) मिथिलांचल
B) छपरा
C) वैशाली
D) भोजपुर

Answer : A

Description :


बिहार के मधुबनी जिले में ज्येष्ठ-आषाढ़ मास में पन्द्रह दिनों के लिए सौराठ मेला आयोजित किया जाता है। यह मेला लड़के-लड़कियों की शादी के लिए विश्व प्रसिद्ध है। यहाँ लड़के एवं लड़की के अभिभावक जन्मकुंडली के साथ उपस्थित होते हैं। बातचीत करने के उपरांत यहीं पर विवाह कर दिया जाता है।


Related Questions - 1


बिहार में मौर्यकालीन अभिलेख मिले हैं-


A) लौरिया अरेराज (चंपारण) से
B) लौरिया नंदनगढ़ (चंपारण) से
C) रामपुरवा (चंपारण) से
D) उपर्युक्त सभी से

View Answer

Related Questions - 2


1619-1620 ई. में किस ईरानी ने बिहार की यात्रा करके प्रसिद्ध पुस्तक की रचना की थी?


A) मुल्ला बहबहानी
B) मुहम्मद सादिक
C) अब्दुल लतीफ
D) बरनी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार का कौन-सा प्राचीन राज्य आरंभ में बहुत दिनों तक आर्यावर्त के बाहर था तथा अनार्य जाति के लोगों का आवास स्थल रहा था?


A) राजगृह
B) मगध
C) विदेह
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 4


जगतनारायण लाल को किस जेल भेजा गया?


A) बांकीपुर जेल
B) कैम्प जेल
C) भागलपुर जेल
D) हजारीबाग जेल

View Answer

Related Questions - 5


बिहार प्रदेश के उत्तरी भाग में प्रवाहित होने वाली नदी जो गंगा में मिलती है पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने का सही क्रम है।


A) महानंदा-कोसी-बलान-कमला
B) कोसी-बलान-कमला-महानंदा
C) महानंदा-बलान-कमला-कोसी
D) बलान-कमला-महानंदा-कोसी

View Answer