Question :

बिहार के प्रशासन को चलाने के लिए कब एक अंग्रेज निरीक्षक नियुक्त किया गया था?


A) 1760 ई.
B) 1765 ई.
C) 1769 ई.
D) 1770 ई.

Answer : C

Description :


बिहार के प्रशासन को चलाने के लिए 1769 ई. में एक अंग्रेज निरीक्षक नियुक्त किया था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?


A) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से हल्दिया के बीच 1020 किमी दूरी है
B) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से वाराणसी के बीच 400 किमी की दूरी है
C) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से इलाहाबाद की दूरी 600 किमी है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


भारत में बटाने जलाशय योजना किन दो राज्य की संयुक्त सिंचाई परियोजना है?


A) पᵒ बंगाल तथा बिहार
B) बिहार तथा झारखंड
C) बिहार तथा उत्तर प्रदेश
D) झारखंड तथा ओडिशा

View Answer

Related Questions - 3


चुनचुन पाण्डेय क्या थे?


A) बिहार के समाज सुधारक
B) भारत छोड़ो आंदोलन के नेता
C) 1857 के विद्रोह के नेता
D) बिहार के क्रांतिकारी नेता

View Answer

Related Questions - 4


कुल क्षेत्रफल की तुलना में बिहार में आकलित चरम सिंचाई क्षमता है-


A) बराबर है
B) काफी कम है
C) अधिक है
D) थोड़ा कम है

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में बन्दूक बनाने का कारखाना कहाँ अवस्थित है?


A) मुंगेर
B) खगाड़िया
C) पटना
D) जहानाबाद

View Answer