Question :

बिहार में शीतकालीन वर्षा किस कारण होती है?


A) मानसूनी हवाओं से
B) लौटते मानसूनों से
C) भूमध्य सागर की ओर से आने वाले चक्रवातों से
D) बंगाल की खाड़ी से आने वाले चक्रवातों से

Answer : C

Description :


बिहार में शीतकालीन वर्षा भूमध्य सागरीय क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली चक्रवातों से होती है।


Related Questions - 1


बिहार में कहाँ 1922 में झंडा से विवाद हुआ था?


A) मुजफ्फरपुर
B) भागलपुर
C) आरा
D) पटना

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता को सुमेलित कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता (मेगावाट में)
 (a) बरौनी (ताप विद्युत) केंद्र का विस्तार  (1) 2 × 250 = 500
 (b) पीरपैंती ताप बिजली घर (भागलपुर)   (2) 400
 (c) तेलहर कुंड पीएसएस (जल विद्युत)  (3) 4 × 500 = 2000
 (d) हाथीदह-दुर्गावती पीएसएस (जल विद्युत)  (4) 1600

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 2 3 4
C) 4 3 2 1
D) 2 1 3 4

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में संजय गाँधी जैविक अद्यान कहाँ अवस्थित है?


A) कैमूर
B) बेगूसराय
C) पश्चिमी चम्पारण
D) पटना

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का तीन बार मुख्यमंत्री बनने का गौरव किसे प्राप्त है?


A) श्रीकृष्ण सिंह
B) कर्पूरी ठाकुर
C) महामाया प्रसाद
D) भोला पासवान शास्त्री एवं जगन्नाथ मिश्रा

View Answer

Related Questions - 5


अपने जनवरी 1927 के बिहार दौरे से गांधीजी ने दास स्मारक अधिकोष के लिए कितनी राशि इकट्ठी की थी ?


A) 40,685 रुपए
B) 50,685 रुपए
C) 49,685 रुपए
D) 60,685 रुपए

View Answer