Question :

मौर्य साम्राज्य के उपरांत मगध पर किस वंश का शासन स्थापित हुआ था ?


A) मौखरि वंश
B) शुंग वंश
C) सातवाहन वंश
D) गुप्त वंश

Answer : B

Description :


मौर्य साम्राज्य के उपरांत मगध पर शुंग वंश का शासन स्थापित हुआ। मौर्य वंश का अंतिम शासक बृहद्रथ था। इसकी हत्या इसके सेनापति पुष्यमित्र शुंग ने 185 ई.पू. में कर दी और मगध में शुंग वंश की नींव डाली। शुंग वंश का शासनकाल 185 ई. से 75 ई.पू. तक रहा था। शुंग वंश का अंतिम शासक देवभूति था।


Related Questions - 1


2011 के जनगणना के अनुसार बिहार राज्य के सबसे कम साक्षर जिले (आरोही या बढ़ते क्रम में) हैं-


A) किशनगंज – सहरसा – अररिया - सीवान
B) किशनगंज – बांका – कटिहार - पूर्णिया
C) पूर्णिया – सीतामढ़ी – कटिहार - मधेपुरा
D) किशनगंज – बेगूसराय – कटिहार - अररिया

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का सर्वाधिक सघन वन प्रदेश वाला जिला कौन-सा हैं?


A) कैमूर
B) रोहतास
C) पश्चिमी चम्पारण
D) पूर्णिया

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में ‘दियारा भूमि’ के बारे में कौन-सा वाक्य सत्य है?


A) जलोढ़ मैदान
B) शिवालिक की पहाड़ियाँ
C) ऊबड़-खाबड़ मैदान
D) बाढ़ क्षेत्र की विशेष आकृति

View Answer

Related Questions - 4


1921 में स्वराज्य सभा की स्थापना कहाँ हुई थी?


A) शाहाबाद में
B) गया में
C) छपरा में
D) पटना में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में विद्युत संयंत्र से निम्न विद्युत प्राप्ति या विद्युत उत्पादन में जर्जरता का कारण कौन-सा है?


A) उच्च लाइन लॉस
B) तकनीकी अकुशलता एवं उच्च उत्पादन लागत
C) कोयले की आपूर्ति मे कमी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer