Question :

इब्राहिम लोदी के काल में बिहार का सूबेदार था?


A) दरिया खाँ नूहानी
B) शेर खाँ
C) हसन खाँ
D) इब्राहिम लोदी

Answer : A

Description :


इब्राहिम लोदी (1517-1526 ई.) के काल में बिहार का सूबेदार दरिया खाँ नूहानी (1495-1522 ई.) था। यह एक लम्बे समय तक बिहार का प्रभारी शासक रहा। इस अवधि में उसने अपनी योग्यता का पूरा परिचय दिया एवं इस क्षेत्र के जमीदारों एवं अन्य विद्रोही तत्वों को शांत बनाए रखा।


Related Questions - 1


बिहार क्षेत्र की चर्चा किस साहित्यिक रचना में मिलती है ?


A) वायु पुराण
B) शतपथ ब्राह्मण
C) ब्रह्मवेद
D) यजुर्वेद

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में भाबर (भांगर) मिट्टी के मैदान क्षेत्र है-


A) सीवान के पूर्वी भाग
B) पूर्णिया के पश्चिमी भाग
C) किशनगंज के समीप
D) चम्पारण के उत्तरी-पश्चिमी भाग

View Answer

Related Questions - 3


चम्पारण आने का निमंत्रण महात्मा गाँधी को किसने दिया था ?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) अनुग्रह नारायण सिंह
C) ब्रजकिशोर प्रसाद
D) राजकुमार शुक्ल

View Answer

Related Questions - 4


कैमूल पठार किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) ताँबा
B) चूना पत्थर
C) लीथियम
D) बॉक्साइट

View Answer

Related Questions - 5


गुप्तकाल की एक सुंदर कार्तिकेय की मूर्ति किस जिले में प्राप्त हुई थी?


A) पटना
B) सारण
C) भागलपुर
D) शाहाबाद

View Answer