Question :

इब्राहिम लोदी के काल में बिहार का सूबेदार था?


A) दरिया खाँ नूहानी
B) शेर खाँ
C) हसन खाँ
D) इब्राहिम लोदी

Answer : A

Description :


इब्राहिम लोदी (1517-1526 ई.) के काल में बिहार का सूबेदार दरिया खाँ नूहानी (1495-1522 ई.) था। यह एक लम्बे समय तक बिहार का प्रभारी शासक रहा। इस अवधि में उसने अपनी योग्यता का पूरा परिचय दिया एवं इस क्षेत्र के जमीदारों एवं अन्य विद्रोही तत्वों को शांत बनाए रखा।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में गरीबी उन्मूलन हेतु चलाई जा रही जवाहर रोजगार योजना का वित्त पोषण केंद्र एवं राज्य किस अनुपात में करते थे?


A) 50 : 50
B) 60 : 40
C) 80 : 20
D) 100 : 00

View Answer

Related Questions - 2


चीनी यात्री इत्सिंग बिहार का भ्रमण कब किया था ?


A) 405 ई. में
B) 635 ई. में
C) 673 ई. में
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


वेद के किस ग्रंथ में बिहार के विदेह राज्य में आर्यों के आगमन तथा निवास का साक्ष्य विवरण मिलता है ?


A) शतपथ ब्राह्मण
B) ऐतेरेय ब्राह्मण
C) तैतेरिय ब्राह्मण
D) गोपथ ब्राह्मण

View Answer

Related Questions - 4


बिहार से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय उचच पथ (NH) कौन है?


A) 85
B) 83
C) 84
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मुकर्रब खान को बिहार का सूबेदार कब नियुक्त किया गया था?


A) 1618 ई.
B) 1619 ई.
C) 1620 ई.
D) 1621 ई.

View Answer