Question :

इब्राहिम लोदी के काल में बिहार का सूबेदार था?


A) दरिया खाँ नूहानी
B) शेर खाँ
C) हसन खाँ
D) इब्राहिम लोदी

Answer : A

Description :


इब्राहिम लोदी (1517-1526 ई.) के काल में बिहार का सूबेदार दरिया खाँ नूहानी (1495-1522 ई.) था। यह एक लम्बे समय तक बिहार का प्रभारी शासक रहा। इस अवधि में उसने अपनी योग्यता का पूरा परिचय दिया एवं इस क्षेत्र के जमीदारों एवं अन्य विद्रोही तत्वों को शांत बनाए रखा।


Related Questions - 1


देवबर्नाक से प्राप्त अभिलेख में परवर्ती गुप्त शासकों में तीन गुप्त शासकों के नाम अंकित है देवगुप्त, विष्णुगुप्त कृपया तीसरे शासक का नाम क्या था?


A) कुमारगुप्त प्रथम
B) जीवितगुप्त प्रथम
C) जीवितगुप्त द्वितीय
D) माधवगुप्त द्वितीय

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में 1946 में गठित कांग्रेसी मंत्रिमंडल के सदस्य निम्नलिखित में कौन थे?


A) अनुग्रह नारायण सिन्हा
B) डॉ. सैय्यद महमूद
C) जगलाल चौधरी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में कुल कितने लोकसभा क्षेत्र है?


A) 54
B) 42
C) 48
D) 40

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए-

 

सूची-।

(बिहार के प्रमुख)

सूची-।।

(खेल)

 A.  हेमन ट्रॉफी  1. क्रिकेट
 B.  कजन्स कप  2. हॉकी
 C.  अनुग्रह नारायण  शील्ड  3. फुटबॉल
 D.  रवि मेहता शील्ड  4. वॉलीबॉल

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का कौन-सा प्राचीन राज्य आरंभ में बहुत दिनों तक आर्यावर्त के बाहर था तथा अनार्य जाति के लोगों का आवास स्थल रहा था?


A) राजगृह
B) मगध
C) विदेह
D) पाटलिपुत्र

View Answer