Question :

इब्राहिम लोदी के काल में बिहार का सूबेदार था?


A) दरिया खाँ नूहानी
B) शेर खाँ
C) हसन खाँ
D) इब्राहिम लोदी

Answer : A

Description :


इब्राहिम लोदी (1517-1526 ई.) के काल में बिहार का सूबेदार दरिया खाँ नूहानी (1495-1522 ई.) था। यह एक लम्बे समय तक बिहार का प्रभारी शासक रहा। इस अवधि में उसने अपनी योग्यता का पूरा परिचय दिया एवं इस क्षेत्र के जमीदारों एवं अन्य विद्रोही तत्वों को शांत बनाए रखा।


Related Questions - 1


बिहार में आलू का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?


A) नालंदा-पटना
B) सीवान-सारण
C) पूर्णिया-कटिहार
D) मुजफ्फरपुर-पूर्वी चम्पारण

View Answer

Related Questions - 2


पटना के पहले अंग्रेज मजिस्ट्रेट कौन थे?


A) जेम्स एलेक्जेंडर
B) चार्ल्स फ्रांसिस ग्रांड
C) जॉन वैनसिटार्ट
D) हैक्टर मुनरो

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में स्थित अभयारण्यों और स्थित जिला को सुमेलित करें।

 

अभयारण्य जिला
 A. संजय गाँधी जैविक उद्यान  1. नालंदा
 B. वाल्मीकि नगर अभयारण्य  2. रोहतास
 C. कैमूर अभयारण्य  3. चम्पारण
 D. गौतमबुद्ध अभयारण्य  4. बोधगया
 E. राजगीर अभयारण्य  5. पटना

 

A B C D E


A) 5 3 2 4 1
B) 5 3 1 2 4
C) 1 2 3 4 5
D) 5 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 4


बेगूसराय में चौकीदारी कर के विरुद्ध किस आंदोलन का एक हिस्सा था ?


A) असहयोग आंदोलन
B) सविनय अवज्ञा आंदोलन का
C) भारत छोड़ो आंदोलन का
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


किस स्तंभ में अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया है ?


A) गुजर्रा का लघुस्तंभ
B) रुम्मिनदेई स्तंभ
C) प्रयाग स्तंभ
D) भाबु स्तंभ

View Answer