Question :

बिहार के भौगोलिक जनवायु को किस नाम से नहीं जाना जाता है?


A) मानसूनी जलवायु
B) उष्ण-आर्द्र जलवायु
C) भूमध्य रेखीय जलवायु
D) उपोष्ण जलवायु

Answer : C

Description :


बिहार की जलवायु भू-मध्य रेखीय जलवायु नहीं है। बिहार की जलवायु उष्ण कटिबन्धीय मानसूनी है। इस राज्य का अधिकांश उत्तरी हिस्सा सम शीतोष्ण कटिबंध में स्थित है। इसलिए यहाँ पर उतोष्ण तथा आर्द्र जलवायु पाई जाती है।


Related Questions - 1


किस पर तिरहुत षड्यंत्र केस का मुकदमा चला था?


A) योगेन्द्र शुक्ल
B) बंकिमचंद्र मित्र
C) योगेन्द्र सिन्हा
D) सचिन सान्याल

View Answer

Related Questions - 2


गया के निकट स्थित बराबर गुफाएँ किस काल की है?


A) मौर्यकालीन हैं
B) गुप्तकालीन हैं
C) पालकालीन हैं
D) मुगलकालीन हैं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के प्रसिद्ध “सीतामढ़ी योजना” क्या है?


A) यह प्रारंभिक शिक्षा विस्तार जिला मंडल योजना था
B) यह बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा शिक्षा तथा साक्षरता प्रसार कार्यक्रम था
C) उपर्युक्त दोनों
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में एक अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय कहाँ है?


A) नालंदा में
B) पटना में
C) भागलपुर में
D) गया में

View Answer

Related Questions - 5


मैथिली भाषा के प्रमुख कवि कौन थे?


A) योगेश
B) ईशान
C) विद्यापति
D) दिनकर

View Answer