Question :

बिहार के भौगोलिक जनवायु को किस नाम से नहीं जाना जाता है?


A) मानसूनी जलवायु
B) उष्ण-आर्द्र जलवायु
C) भूमध्य रेखीय जलवायु
D) उपोष्ण जलवायु

Answer : C

Description :


बिहार की जलवायु भू-मध्य रेखीय जलवायु नहीं है। बिहार की जलवायु उष्ण कटिबन्धीय मानसूनी है। इस राज्य का अधिकांश उत्तरी हिस्सा सम शीतोष्ण कटिबंध में स्थित है। इसलिए यहाँ पर उतोष्ण तथा आर्द्र जलवायु पाई जाती है।


Related Questions - 1


बिहार में चौकीदारी कर बंदी आंदोलन सर्वप्रथम कहाँ से शुरू हुआ था?


A) छपरा में
B) सीवान में
C) बेतिया में
D) आरा में

View Answer

Related Questions - 2


प्रथम जैन संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था?


A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) अजातशत्रु
C) अशोक
D) कनिष्क

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 1956 में राज्य पुनर्गठन के समय बिहार में कितने जिले थे?


A) 35
B) 17
C) 39
D) 38

View Answer

Related Questions - 4


मुगल सम्राट अकबर ने पटना का नगर किससे जीता ?


A) दाउद खाँ करारानी
B) अलीवर्दी खाँ
C) हसन खाँ
D) बहार खाँ

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत है-


A) 80.35%
B) 84.53%
C) 88.71%
D) 86.27%

View Answer