Question :

मुगल सम्राट अकबर ने पटना का नगर किससे जीता ?


A) दाउद खाँ करारानी
B) अलीवर्दी खाँ
C) हसन खाँ
D) बहार खाँ

Answer : A

Description :


1574 ई. में अफमान सरदार दाउद खाँ करारानी को पराजित करके मुगल सम्राट अकबर ने पटना नगर जीता। 1580 ई. में बिहार को मुगल साम्राज्य के सूबा या प्रांत का दर्जा प्राप्त हुआ। यह औरंगजेब के शासन तक बना रहा।


Related Questions - 1


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में अनुसूचित जाति की संख्या है-


A) 13,048,607
B) 12,153,608
C) 13,046,607
D) 13,098,608

View Answer

Related Questions - 2


15 नवम्बर, 2000 को बिहार विभाजन के उपरांत बिहार में जिलों की संख्या कितनी थी?


A) 38
B) 37
C) 36
D) 35

View Answer

Related Questions - 3


गंगा का उत्तरी मैदान बिहार के कितने क्षेत्रफल पर विस्तृत है?


A) 55,760 वर्ग किमीᵒ
B) 56,980 वर्ग किमीᵒ
C) 66,670 वर्ग किमीᵒ
D) 59,980 वर्ग किमीᵒ

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रांतीय कांग्रेस कमेटी ने किसकी अध्यक्षता में एक किसान जांच समिति की स्थापना की थी?


A) स्वामी सहजानंद
B) आचार्य नरेन्द्र देव
C) यदुनन्दन शर्मा
D) राजेन्द्र प्रसाद

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में 1967 में ‘जिगड़ का टुकड़ा’ किसे कहा गया था? 


A) छात्रों को
B) गरीबों को
C) जय प्रकाश नारायण को
D) किसानों को

View Answer