Question :

मुगल सम्राट अकबर ने पटना का नगर किससे जीता ?


A) दाउद खाँ करारानी
B) अलीवर्दी खाँ
C) हसन खाँ
D) बहार खाँ

Answer : A

Description :


1574 ई. में अफमान सरदार दाउद खाँ करारानी को पराजित करके मुगल सम्राट अकबर ने पटना नगर जीता। 1580 ई. में बिहार को मुगल साम्राज्य के सूबा या प्रांत का दर्जा प्राप्त हुआ। यह औरंगजेब के शासन तक बना रहा।


Related Questions - 1


महाजनपद युग में पावापुरी किसकी राजधानी थी?


A) मल्ल गणराज्य
B) शाक्य गणराज्य
C) कोलिय गणराज्य
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में DPEP के अन्तर्गत प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम के उचित मूल्यांकन एवं मार्गदर्शन हेतु बिहार शिक्षा परियोजना ने गठन कब किया है?


A) राज्य संसाधन समूह (SRG) का
B) राज्य टास्क फोर्स का
C) निगरानी विभाग का
D) रिसर्च काउंसिल का

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सहकारिता क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण हेतु एक समिति का गठन किया गया है जो है-


A) वैद्यनाथन
B) दूबे कमेटी
C) टुटेजा कमेटी
D) सच्चिदानंद कमेटी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में सबसे प्रमुख कृषि आधारित उद्योग क्या है?


A) चीनी उद्योग
B) कागज उद्योग
C) मखाना उद्योग
D) उर्वरक उद्योग

View Answer

Related Questions - 5


बोध गया में महाबोधि मंदिर कहाँ बनाया गया था?


A) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे
B) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
C) गौतम बुद्ध ने स्नान किया था
D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी

View Answer