Question :

मैथिली भाषा के प्रमुख कवि कौन थे?


A) योगेश
B) ईशान
C) विद्यापति
D) दिनकर

Answer : C

Description :


महाकवि विद्यापति मैथिली भाषा के प्रमुख कवि थे। इनका जन्म 1380 ई. मे बिहार के दरभंगा (वर्तमान मधुबनी) जिले के विस्फी ग्राम में हुआ था। इन्होंने कीर्तिलता, गोरक्ष-विजय, पुराण संग्रह, भू-परिक्रमा, विभा सागर जैसी ग्रंथों की रचना किया।


Related Questions - 1


किस नदी की हुगली नदी के नाम से जाना जाता है?


A) कमला
B) चौसा
C) कोसी
D) सकरी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य विद्युत बोर्ड राज्य में बिजली की आपूर्ति कितने क्षेत्रीय बोर्डो के माध्यम से करता है?


A) 7
B) 8
C) 9
D) 5

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में कितने भाग पर वनों का विस्तार हैं?


A) 7284 वर्ग किलोमीटर
B) 6845 वर्ग किलोमीटर
C) 6603.24 वर्ग किलोमीटर
D) 4811.23 वर्ग किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 4


गुरु गोविन्द सिंह जी का जन्म कहाँ हुआ था?


A) पटना में
B) नांदेड़ में
C) बोधगया में
D) वैशाली में

View Answer

Related Questions - 5


ब्रिटेन के राजा ने 1765 में एक फरमान द्वारा बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी ईस्ट इंडिया कंपनी को कितने रुपए में दी थी?


A) दस लाख रुपए
B) पचास हजार रुपए
C) छब्बीस लाख रुपए
D) सौ लाख रुपए

View Answer