Question :

मैथिली भाषा के प्रमुख कवि कौन थे?


A) योगेश
B) ईशान
C) विद्यापति
D) दिनकर

Answer : C

Description :


महाकवि विद्यापति मैथिली भाषा के प्रमुख कवि थे। इनका जन्म 1380 ई. मे बिहार के दरभंगा (वर्तमान मधुबनी) जिले के विस्फी ग्राम में हुआ था। इन्होंने कीर्तिलता, गोरक्ष-विजय, पुराण संग्रह, भू-परिक्रमा, विभा सागर जैसी ग्रंथों की रचना किया।


Related Questions - 1


बिहार के इतिहास में पहली बार आर्थिक सर्वेक्षण किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया था?


A) नीतीश कुमार के द्वारा
B) लालू प्रसाद के द्वारा
C) सुशील मोदी द्वारा
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में 1866-67 के नील खेतिहरों का विद्रोह कहाँ हुआ था ?


A) नरेंद्रपुर गाँव
B) गोविंदपुर गाँव
C) जीरादेई
D) लाल सरैया कोठी

View Answer

Related Questions - 3


पाटलिपुत्र में स्थित चंद्रगुप्त का महल किसका बना था ?


A) ईंटों का
B) पत्थर का
C) लकड़ी का
D) मिट्टी का

View Answer

Related Questions - 4


मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें।

 

रचना रचनाकार
 A. रियाज-उस्सलातीन  1. गुलाम हुसैन सलीम
 B. तारीखे शेरशाही  2. अब्बास सर्वानी
 C. वाकियाते मुश्ताकी  3. रिज्कुलाह
 D. अफसनाएँ जहाँ  4. शेख कबीर

 

कूटः A B C D


A) 1 3 4 5
B) 1 2 3 4
C) 4 5 3 2
D) 2 5 3 1

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के भौगोलिक क्षेत्र की चर्चा सर्वप्रथम किस साहित्यिक रचना से मिलती है?


A) अथर्ववेद
B) सामवेद
C) वायुपुराण
D) शतपथ ब्राह्मण

View Answer