Question :

मैथिली भाषा के प्रमुख कवि कौन थे?


A) योगेश
B) ईशान
C) विद्यापति
D) दिनकर

Answer : C

Description :


महाकवि विद्यापति मैथिली भाषा के प्रमुख कवि थे। इनका जन्म 1380 ई. मे बिहार के दरभंगा (वर्तमान मधुबनी) जिले के विस्फी ग्राम में हुआ था। इन्होंने कीर्तिलता, गोरक्ष-विजय, पुराण संग्रह, भू-परिक्रमा, विभा सागर जैसी ग्रंथों की रचना किया।


Related Questions - 1


भारत के प्रथम गरीब ट्रेन (सहरसा से अमृतसर) का परिचालन किस तिथि को प्रारंभ किया गया था?


A) 2 अक्टूबर 2005 को
B) 4 अक्टूबर 2006 को
C) 4 अक्टूबर 2005 को
D) 2 अक्टूबर 2006 को

View Answer

Related Questions - 2


मगध तथा अंग महाजनपद को कौन सी नदी पृथक करती थी?


A) अस्सी नदी
B) वरुण नदी
C) चंपा नदी
D) अजय नदी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार का सर्वाधिक कुल कृष्य क्षेत्रफल वाला जिला कौन है?


A) पूर्वी चंपारण
B) पश्चिमी चंपारण
C) रोहतास
D) मधुबनी

View Answer

Related Questions - 4


किस राज्य में सर्वप्रतम अल्पसंख्यक आयोग को वैधानिक अधिकार प्रदान किया गया था?


A) महाराष्ट्र
B) उत्तर प्रदेश
C) बिहार
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 5


प्राचीन विश्वविद्यालयों में से बिहार में कौन स्थित थे ?


A) विक्रमशिला
B) नालन्दा
C) तक्षशिला
D) 1 और 2 दोनों

View Answer