Question :

30 अप्रैल, 1908 के मुजफ्फरपुर बमकांड में किसकी हत्या का प्रयास किया गया था?


A) जज किंग्सफोर्ड
B) प्रिंगले केनेडी
C) जनरल डायर
D) पैथिक लॉरेन्स

Answer : A

Description :


1908 ई. में खुदीराम बोस एवं प्रफुल्ल चन्द्र चाकी ने मुजफ्फरपुर में जिला जज किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास किया हालांकि इस कांड में गलती से वकील प्रिंगले केनेडी की पत्नी और पुत्री की मृत्यु हो गई। इसमें प्रफुल्ल चाकी ने पुलिस से बचने के लिए आत्महत्या कर ली जबकि खुदीराम बोस गिरफ्तार और फांसी की सजा हुई।


Related Questions - 1


गांधीजी ने सामूहिक सविनय अवज्ञा के स्थान पर व्यक्तिगत सविनय अवज्ञा का प्रस्ताव कब रखा?


A) 12 जुलाई, 1933 ई.
B) 12 जुलाई, 1934 ई.
C) 12 मार्च, 1932 ई.
D) 12 जून, 1933 ई.

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में स्थापित विद्यालय शिक्षा समितियों का निम्नलिखित में से कौन-सा दायित्व नहीं है?


A) 6-14 वर्ष आयु वर्ग के सभी लड़के-लड़कियों का विद्यालय जाना सुनिश्चित करना
B) विद्यालयों एवं गाँवों की सफाई का कार्य देखना
C) शहरी क्षेत्रों में स्थापित विद्यालयों को मान्यता प्रदान करना
D) शिक्षकों के सही समय पर विद्यालय पहुंचने पर ध्यान देना

View Answer

Related Questions - 3


मगध साम्राज्य का वास्तविक संस्थापक कौन था?


A) बिम्बिसार
B) महापद्मनंद
C) शिशुनाग
D) जरासंध

View Answer

Related Questions - 4


गंगा के दक्षिणी मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रवाहित नहीं होती है?


A) पुनपुन
B) बागमती
C) फल्गु
D) पैमार

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सामंती निजी सेना जिसकी पिछले दशकों में दलित नरसंहार में बड़ी भूमिका रही है।


A) कुँवर सेना है
B) भूमि सेना है
C) रणवीर सेना है
D) लोरिक सेना है

View Answer