Question :

30 अप्रैल, 1908 के मुजफ्फरपुर बमकांड में किसकी हत्या का प्रयास किया गया था?


A) जज किंग्सफोर्ड
B) प्रिंगले केनेडी
C) जनरल डायर
D) पैथिक लॉरेन्स

Answer : A

Description :


1908 ई. में खुदीराम बोस एवं प्रफुल्ल चन्द्र चाकी ने मुजफ्फरपुर में जिला जज किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास किया हालांकि इस कांड में गलती से वकील प्रिंगले केनेडी की पत्नी और पुत्री की मृत्यु हो गई। इसमें प्रफुल्ल चाकी ने पुलिस से बचने के लिए आत्महत्या कर ली जबकि खुदीराम बोस गिरफ्तार और फांसी की सजा हुई।


Related Questions - 1


वर्ष 2011 के जनगणना के आधार पर बिहार का लिंगानुपात भारत की तुलना में ___________ है।


A) कम
B) कुछ अधिक
C) बहुत अधिक
D) समान

View Answer

Related Questions - 2


भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में 9 अगस्त, 1942 को डा. राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार कर किस जेल में रखा गया था?


A) यरवदा
B) छपरा
C) बांकीपुर (पटना)
D) गया

View Answer

Related Questions - 3


पटना के 1857 के विद्रोह के नेता पीर अली को फांसी कब हुई थी-


A) 7 जुलाई, 1858
B) 7 जुलाई, 1857
C) 7 अगस्त, 1858
D) 7 अगस्त, 1857

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में कहाँ खाद्य प्रसंस्करण और वनस्पति बनाने का कारखाना स्थित है?


A) कटिहार एवं बिहारशरीफ
B) पटना एवं औरंगाबाद
C) कटिहार एवं समस्तीपुर
D) मुजफ्फरपुर एवं बरौनी

View Answer

Related Questions - 5


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार राज्य का जनसंख्या घनत्व क्या है।


A) 990
B) 881
C) 1102
D) 1106

View Answer