Question :

30 अप्रैल, 1908 के मुजफ्फरपुर बमकांड में किसकी हत्या का प्रयास किया गया था?


A) जज किंग्सफोर्ड
B) प्रिंगले केनेडी
C) जनरल डायर
D) पैथिक लॉरेन्स

Answer : A

Description :


1908 ई. में खुदीराम बोस एवं प्रफुल्ल चन्द्र चाकी ने मुजफ्फरपुर में जिला जज किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास किया हालांकि इस कांड में गलती से वकील प्रिंगले केनेडी की पत्नी और पुत्री की मृत्यु हो गई। इसमें प्रफुल्ल चाकी ने पुलिस से बचने के लिए आत्महत्या कर ली जबकि खुदीराम बोस गिरफ्तार और फांसी की सजा हुई।


Related Questions - 1


गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सर्वाधिक लम्बी नदी कौन है?


A) बागमती
B) गण्डक
C) कोसी
D) कमला

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के ‘जे◦ पी◦ आंदोलन या संपूर्ण क्रांति’ से सम्बंधित कौन-सा कथन असत्य है?


A) जय प्रकाश नारायण ने इस आंदोलन का नेतृत्व अपने हाथ में इस शर्त पर लिया कि आंदोलन शांतिपूर्ण होगा।
B) बिहार के वर्तमान नेता लालू प्रसाद यादव, नीतिश कुमार, रविशंकर प्रसाद सुशील मोदी इस आंदोलन से संबंधित हैं।
C) यह आंदोलन सन् 1975 की इमरजेंसी लगाने के कारणों में एक था।
D) इस आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था।

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में देवबर्नाक से प्राप्त अभिलेख में परवर्ती गुप्त शासकों में तीन गुप्त शासकों के नाम अंकित हैं- देवगुप्त, विष्णुगुप्त और...।


A) कुमारगुप्त प्रथम
B) जीवितगुप्त प्रथम
C) जीवितगुप्त द्वितीय
D) कुमारगुप्त द्वितीय

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में पटसन उद्योग के कारखाने कहाँ हैं?


A) भागलपुर एवं कटिहार में
B) औरंगाबाद एवं गया में
C) कटिहार एवं समस्तीपुर में
D) पंᵒ चंपारण एवं बांका में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य सरकार ने वर्ष 2006 में किसकी अध्यक्षता में भूमि सुधार आयोग का गठन किया था?


A) गौतम सिंह
B) राधेश्याम गुप्ता
C) एन. एन. सिंह
D) डी. बंध्योपाध्याय

View Answer