Question :

30 अप्रैल, 1908 के मुजफ्फरपुर बमकांड में किसकी हत्या का प्रयास किया गया था?


A) जज किंग्सफोर्ड
B) प्रिंगले केनेडी
C) जनरल डायर
D) पैथिक लॉरेन्स

Answer : A

Description :


1908 ई. में खुदीराम बोस एवं प्रफुल्ल चन्द्र चाकी ने मुजफ्फरपुर में जिला जज किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास किया हालांकि इस कांड में गलती से वकील प्रिंगले केनेडी की पत्नी और पुत्री की मृत्यु हो गई। इसमें प्रफुल्ल चाकी ने पुलिस से बचने के लिए आत्महत्या कर ली जबकि खुदीराम बोस गिरफ्तार और फांसी की सजा हुई।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र पर बोयी जानेवाली फसल है-


A) धान
B) गेहूँ
C) मक्का
D) रागी

View Answer

Related Questions - 2


2011 की जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की जनसंख्या का घनत्व सबसे कम है-


A) सारण
B) पूर्णिया
C) कैमूर
D) बांका

View Answer

Related Questions - 3


बिहार देश का प्रथम राज्य है जिसकी मंत्रिपरिषद् की बैठक गाँव में हुई, यह बैठक किस गांव में हुई?


A) मांझी (छपरा)
B) बरबीघा (बेगूसराय)
C) कल्याण विगहा (नालंदा)
D) भगवानपुर (मुजफ्फरपुर)

View Answer

Related Questions - 4


पटना संग्रहालय की सर्वाधिक चर्चित निधि कौन है?


A) शिव की मूर्ति
B) बुद्ध की मूर्ति
C) दीदारगंज की चांवर धारिणी यक्षिणी
D) जैन मूर्ति

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य के प्रमंडल के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा तथ्य असत्य है?


A) मगध प्रमंडल के जिले हैं- गया, जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद, अरवल
B) तिरहुत प्रमंडल के जिले हैं-पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली।
C) सारण प्रमंडल के जिले हैं- चंपारण, वैशाली, गोपालगंज, शिवहर एवं सीवान।
D) पूर्णिया प्रमंडल के जिले हैं- अररिया, किशनगंज, कटिहार एवं पूर्णिया।

View Answer