Question :

30 अप्रैल, 1908 के मुजफ्फरपुर बमकांड में किसकी हत्या का प्रयास किया गया था?


A) जज किंग्सफोर्ड
B) प्रिंगले केनेडी
C) जनरल डायर
D) पैथिक लॉरेन्स

Answer : A

Description :


1908 ई. में खुदीराम बोस एवं प्रफुल्ल चन्द्र चाकी ने मुजफ्फरपुर में जिला जज किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास किया हालांकि इस कांड में गलती से वकील प्रिंगले केनेडी की पत्नी और पुत्री की मृत्यु हो गई। इसमें प्रफुल्ल चाकी ने पुलिस से बचने के लिए आत्महत्या कर ली जबकि खुदीराम बोस गिरफ्तार और फांसी की सजा हुई।


Related Questions - 1


किस राजा ने पाटलिपुत्र को सर्वप्रथम मगध की राजधानी बनाया ?


A) उदयन
B) बिम्बिसार
C) नागदशक
D) अजातशत्रु

View Answer

Related Questions - 2


बिहार कौमी सेवक दल की स्थापना कब हुई थी?


A) 27 नवम्बर, 1921 को
B) 27 नवम्बर, 1922 को
C) 27 नवम्बर, 1924 को
D) 27 नवम्बर, 1923 का

View Answer

Related Questions - 3


सबसे पहले विदेह राज्य का उल्लेख किस ग्रंथ से प्राप्त होता है?


A) यजुर्वेद में
B) ऋग्वेद में
C) सामवेद में
D) कौटिल्य के अर्थशास्त्र में

View Answer

Related Questions - 4


बोधगया के स्मारकों में कौन नहीं है?


A) वज्रासन
B) अनिमेषलोचन स्तूप
C) रत्नाकार चैत्य एवं चक्रमण
D) हरिश्चंद्र मंदिर

View Answer

Related Questions - 5


अप्रैल 1939 में अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का वार्षिक अधिवेशन कहाँ आयोजित किया गया था?


A) पटना में
B) गया में
C) इलाहाबाद में
D) आरा में

View Answer