Question :

कम्बोडिया के विश्व हिन्दू मन्दिर का प्रतिरुप बिहार के वैशाली जिले में किसके पास बनवाया जाएगा?


A) श्रीरामपुर
B) इस्माइलपुर
C) महुआ
D) जदांहा

Answer : B

Description :


कम्बोडिया के विश्व प्रसिद्ध अंकोरवाट हिन्दू मन्दिर का प्रतिरुप बिहार के वैशाली जिले में इस्माइलपुर के पास बनवाया जाएगा। लगभग 100 करोड की लागत से बनाए जाने वाले इस मन्दिर का भूमि पूजन 5 मार्च, 2012 को किया गया।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के बरौनी में स्थित तेलशोधक कारखाना किसकी क्षेत्रीय इकाई है?


A) ओᵒ एनᵒ जीᵒ सीᵒ
B) भारत पेट्रोलियम
C) हिंदुस्तान पेट्रोलियम
D) भारतीय तेल निगम

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में कहाँ कल्याणपुर सीमेंट लिमिटेड नामक सीमेंट कारखाना स्थित है?


A) रीगा में
B) हाजीपुर में
C) बंजारी में
D) पंडौल में

View Answer

Related Questions - 3


अभ्रक प्रधान शिष्ट चट्टानें जिलों के किस समूह में पायी जाती है?


A) पटना-गया मुंगेर
B) बांका-मुंगेर-भागलपुर
C) नवादा-मुंगेर-भागलपुर
D) बांका-जमुई-नवादा

View Answer

Related Questions - 4


भारत का वह प्रथम राज्य जिसके मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद् के सभी सदस्यों ने स्वच्छ एवं पारदर्शी शासन हेतु अपनी संपति की सार्वजनिक घोषणा की तथा प्रत्येक वर्ष के अंत में ऐसा करने का निर्णय लिया?


A) बिहार
B) आंध्रप्रदेश
C) मध्यप्रदेश
D) गुजरात

View Answer

Related Questions - 5


पीटरमुण्डी ने बिहार की यात्रा कब की थी?


A) 1600 ई.
B) 1620 ई.
C) 1632 ई.
D) 1642 ई.

View Answer