Question :
A) श्रीरामपुर
B) इस्माइलपुर
C) महुआ
D) जदांहा
Answer : B
कम्बोडिया के विश्व हिन्दू मन्दिर का प्रतिरुप बिहार के वैशाली जिले में किसके पास बनवाया जाएगा?
A) श्रीरामपुर
B) इस्माइलपुर
C) महुआ
D) जदांहा
Answer : B
Description :
कम्बोडिया के विश्व प्रसिद्ध अंकोरवाट हिन्दू मन्दिर का प्रतिरुप बिहार के वैशाली जिले में इस्माइलपुर के पास बनवाया जाएगा। लगभग 100 करोड की लागत से बनाए जाने वाले इस मन्दिर का भूमि पूजन 5 मार्च, 2012 को किया गया।
Related Questions - 1
बिहार में गंगा के उत्तरी मैदान से गंगा में मिलने वाली नदियों के नाम क्या है?
A) बागमती
B) सरयू
C) सोन
D) गण्डक
Related Questions - 2
प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कब हुआ था?
A) 583 ई. पू. में
B) 483 ई० पू०
C) 384 ई० पू० में
D) 358 ई० पू०
Related Questions - 3
बिहार के पनबिजली परियोजनाओं और उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित कीजिए तथा कूट के अनुसार उत्तर दीजिए।
पनबिजली परियोजनाएँ | स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट) |
(a) कोसी | (1) 19.2 (4 × 4.8 = 19.2) |
(b) सोन पूर्व एवं पश्चिम कैनाल | (2) 1.0 |
(c) पूर्वी गंडक कैनाल | (3) 9.9 (2 × 1.65 + 4 × 1.65) |
(d) अगनूर | (4) 15.0 (3 × 5 = 15) |
कूटः A B C D
A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 1 3 4 2
D) 1 2 3 4
Related Questions - 4
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों को केन्द्र से सहायता अनुदान प्राप्त होता है?
A) अनुच्छेद 285
B) अनुच्छेद 276
C) अनुच्छेद 286
D) अनुच्छेद 275
Related Questions - 5
मगध के परवर्ती गुप्त शासक और उसके उपाधियों को सुमेलित कीजिए-
शासक | उपाधि |
(A) हर्षगुप्त | 1. परमभट्टारक महाराजाधिराज |
(B) कुमारगुप्त | 2. वीर योद्धा |
(C) जीवितगुप्त | 3. राजाओं में शिरमौर (क्षितीशचूड़ामणि |
(D) आदित्य सेन | 4. महाराजाधिराज |
कूट: A B C D
A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 2 4 3 1
D) 4 3 2 1