Question :

पटना को अजीमाबाद नाम किसने दिया था?


A) परवेज ने
B) राजकुमार अजीम ने
C) अकबर ने
D) फर्रुखसियर ने

Answer : B

Description :


1621 ई. में जहाँगीर ने राजकुमार परवेज को बिहार का सूबेदार या प्रांतपति नियुक्त किया। इसके बाद यह पद केवल राजकुमारों को ही प्रदान किया जाने लगा। 1702 ई. में औरंगजेब ने अपने प्रिय पौत्र राजकुमार अजीम को बिहार का सूबेदार नियुक्त किया। राजकुमार अजीम ने पटना को अजीमाबाद नाम दिया और इसका पुनर्निर्माण भी कराया।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना अवधि (2007-12) के लिए कितने कच्चे रेशम के उत्पादन का भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया था?


A) 206.65 मैᵒ टन
B) 182.5 मैᵒ टन
C) 162.5 मैᵒ टन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


संत शर्फुद्दीन याह्या मनेरी का मकबरा किस जिला में स्थित है?


A) नालंदा
B) पटना
C) मुंगेर
D) बक्सर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में बड़ी मंझोली औद्योगिक इकाइयों का सर्वाधिक संकेद्रण कहाँ हैं?


A) पटना प्रमंडल में
B) तिरहुत प्रमंडल में
C) मगध प्रमंडल में
D) दरभंगा प्रमंडल में

View Answer

Related Questions - 4


महाबोधि मंदिर कहाँ स्थित है?


A) सारनाथ में
B) बोधगया में
C) वैशाली में
D) राजगीर में

View Answer

Related Questions - 5


पंजायती राज अधिनियम, 1993 लागू होने के बाद बिहार में किस अवधि में पंचायती चुनाव कराए गए।


A) 11-30 अप्रैल, 1995
B) 16-28 अप्रैल, 1999
C) 16-28 फरवरी, 2002
D) 11-30 अप्रैल, 2001

View Answer