पटना को अजीमाबाद नाम किसने दिया था?
A) परवेज ने
B) राजकुमार अजीम ने
C) अकबर ने
D) फर्रुखसियर ने
Answer : B
Description :
1621 ई. में जहाँगीर ने राजकुमार परवेज को बिहार का सूबेदार या प्रांतपति नियुक्त किया। इसके बाद यह पद केवल राजकुमारों को ही प्रदान किया जाने लगा। 1702 ई. में औरंगजेब ने अपने प्रिय पौत्र राजकुमार अजीम को बिहार का सूबेदार नियुक्त किया। राजकुमार अजीम ने पटना को अजीमाबाद नाम दिया और इसका पुनर्निर्माण भी कराया।
Related Questions - 1
अशोक के स्तम्भ लेख बिहार के किस जिले से प्राप्त हुई है?
A) पटना
B) वैशाली
C) चंपारण
D) नालंदा
Related Questions - 2
कुँवर सिंह ने अक्टूबर 1857 में निम्न में से किससे मिलने का प्रयास किया था?
A) लक्ष्मीबाई
B) लियाकत अली
C) बेगम हजरत महल
D) तात्या टोपे
Related Questions - 3
बिहार का गवर्नर हातिम खाँ किस शासक का पुत्र था ?
A) फिरोजशाह तुगलक
B) बलबन
C) जहाँगीर
D) मुहम्मदशाह
Related Questions - 4
बिहार में आदिमानव के उपस्थिति के आरंभिक साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुई है?
A) चंपारण एवं मुजफ्फरपुर से
B) मुंगेर एवं नालंदा से
C) गया एवं सारण से
D) चंपारण एवं मुंगेर से
Related Questions - 5
निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-
(i) पाटलिपुत्र में गुप्त राजवंश की स्थापना
(ii) ह्वेनसांग की बिहार यात्रा
(iii) कर्णाट वंश के प्रभुत्व का अन्त
(iv) फिरोजशाह का बिहार अभियान
कूट:
A) (i), (ii), (iii), (iv)
B) (iv), (iii), (ii), (i)
C) (ii), (iii), (iv), (i)
D) (iii), (iv), (ii), (i)