Question :

बिहार प्रदेश में खादर मिट्टी का विस्तार क्षेत्र है-


A) कोसी और महानंदा नदी घाटी
B) गंगा की घाटी
C) गंडक की घाटी
D) उपर्युक्त में सभी

Answer : D

Description :


उपर्युक्त सभी-बिहार में नवीन जलोढ़ मिट्टी का विकास बाढ़ के मैदान में हुआ है बाढ़ लायी गयी मिट्टी में उर्वरक शक्ति पायी जाती है। यह मिट्टी गंगा की घाटी, गंडक की घाटी, कोसी और महानंदा की घाटी में पाई जती है।


Related Questions - 1


बिहार के भौगोलिक जनवायु को किस नाम से नहीं जाना जाता है?


A) मानसूनी जलवायु
B) उष्ण-आर्द्र जलवायु
C) भूमध्य रेखीय जलवायु
D) उपोष्ण जलवायु

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के गाँवों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य किस एजेंसी को सौंपा गया है?


A) एन. एस. पी. सी.
B) इरकॉन
C) सी. पी. डब्लू. डी.
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बख्तियार खिलजी की बिहार में पहली महत्वपूर्ण विजय कहाँ की थी?


A) बिहार शरीफ (ओदंतपुरी)
B) अजीमाबाद
C) गया
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में शहरी स्थानीय प्रशासन की स्थापना सर्वप्रथम कहाँ हुई थी?


A) मद्रास (1687)
B) कलकत्ता (1870)
C) बम्बई (1842)
D) पटना (1937)

View Answer

Related Questions - 5


हिमानी से प्रारंभ होने वाली नदी कौन है?


A) अजय नदी
B) कमला नदी
C) महानंदा नदी
D) कोसी नदी

View Answer