Question :

बिहार प्रदेश में खादर मिट्टी का विस्तार क्षेत्र है-


A) कोसी और महानंदा नदी घाटी
B) गंगा की घाटी
C) गंडक की घाटी
D) उपर्युक्त में सभी

Answer : D

Description :


उपर्युक्त सभी-बिहार में नवीन जलोढ़ मिट्टी का विकास बाढ़ के मैदान में हुआ है बाढ़ लायी गयी मिट्टी में उर्वरक शक्ति पायी जाती है। यह मिट्टी गंगा की घाटी, गंडक की घाटी, कोसी और महानंदा की घाटी में पाई जती है।


Related Questions - 1


गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त कहाँ हुआ था?


A) बोध गया में
B) जृम्भिक ग्राम में
C) कुशीनारा में
D) सारनाथ में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है?


A) भाबर
B) बलसुंदरी
C) खादर
D) खोंडोलाइट

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में तेलशोधक कारखाना कहाँ स्थित है?


A) पटना में
B) भागलपुर में
C) कटिहार में
D) बरौनी में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के गंगा नदी के दक्षिण एक लंबी संकीर्ण पतली पट्टी जिसकी चौड़ाई लगभग 8 से 10 कि. मी. किस क्षेत्र में पाई जाती है?


A) पटना-बाढ़-मोकमा-बड़हिया
B) पटना-नालंदा-बाढ़-मोकमा
C) नालंदा-बाढ़-मोकामा-भागलपुर
D) भागलपुर-बाढ़-मोकामा-मुंगेर

View Answer

Related Questions - 5


नहरों द्वारा सबसे अधिक सिंचाई बिहार प्रदेश में किस क्षेत्र में होती है?


A) भोजपुर
B) औरंगाबाद
C) रोहतास
D) दरभंगा

View Answer