Question :

बिहार प्रदेश में खादर मिट्टी का विस्तार क्षेत्र है-


A) कोसी और महानंदा नदी घाटी
B) गंगा की घाटी
C) गंडक की घाटी
D) उपर्युक्त में सभी

Answer : D

Description :


उपर्युक्त सभी-बिहार में नवीन जलोढ़ मिट्टी का विकास बाढ़ के मैदान में हुआ है बाढ़ लायी गयी मिट्टी में उर्वरक शक्ति पायी जाती है। यह मिट्टी गंगा की घाटी, गंडक की घाटी, कोसी और महानंदा की घाटी में पाई जती है।


Related Questions - 1


बरौनी तेलशोधक कारखाने का निर्माण किस पंचवर्षीय योजना काल में हुई?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 2


राजगृह में आयोजित प्रथम बौद्ध संगीति में कौन से कार्य हुए थे?


A) बौद्ध धर्म दो भागों यानी स्थाविर (या स्थविर या थेरवाद) और महासंधिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) बौद्ध धर्म दो भागों यानि हीनयान और महायान संप्रदायों में बंटा।
D) उपर्युक्त में कोई नहीं।

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में किस जिले में चीनी मिल नहीं हैः


A) मुजफ्फरपुर
B) बांका
C) दरभंगा
D) पटना

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में कहाँ खाद्य प्रसंस्करण और वनस्पति बनाने का कारखाना स्थित है?


A) कटिहार एवं बिहारशरीफ
B) पटना एवं औरंगाबाद
C) कटिहार एवं समस्तीपुर
D) मुजफ्फरपुर एवं बरौनी

View Answer

Related Questions - 5


मुल्ला ताकिया का यात्रा वृतांत किस शासक के समय लिया गया था। जो बिहार के संबंध में विस्तृत जानकारी देता है?


A) बाबर
B) मुहम्मद बन तुगलक
C) अकबर
D) शाहजहाँ

View Answer