बिहार में 1857 का विद्रोह व्यापक रूप से सर्वप्रथम कहाँ हुआ था ?
A) पटना
B) छपरा
C) गया
D) मुजफ्फरपुर
Answer : A
Description :
बिहार में 1857 का विद्रोह व्यापक रूप से सर्वप्रथम पटना में हुआ था। 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का प्रारंभ पटना सिटी में गुरहट्टा मोहल्ले के एक पुस्तक विक्रेता पीर अली के नेतृत्व में 3 जुलाई, 1857 को हुआ। इस विद्रोह में बिहार में अफीम व्यापार का एजेंट लॉयल अपने सैनिकों सहित मारा गया।
Related Questions - 1
बिहार राज्य की प्रथम रेलवे लाइन का निर्माण निम्नलिखित में से किस स्थान के मध्य हुआ था?
A) दिल्ली से मुगल सराय
B) मुगल सराय से कलकत्ता
C) पटना से कलकत्ता
D) किउल से आसनसोल
Related Questions - 2
छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?
A) सात
B) तीन
C) चार
D) पाँच
Related Questions - 3
अंग्रेजों ने 1620 में बिहार में सर्वप्रथम कहाँ अपनी व्यापारिक केन्द्र स्थापित करने का प्रयास किया था ?
A) आलमगंज (पटना)
B) मुंगेर
C) पूर्णिया
D) मनेर (पटना)
Related Questions - 4
गंगा नदी की ‘दिआरा’ भूमि का नामकरण निम्नलिखित में से किससे सम्बद्ध है?
A) दिया
B) डहर
C) देवरा
D) दायरा
Related Questions - 5
बिहार में 1857 का जन विद्रोह सर्वप्रथम किसके नेतृत्व में हुआ था?
A) वहाबी उलेमा
B) अमर सिंह
C) पीर अली
D) इनायत अली