Question :

बिहार में 1857 का विद्रोह व्यापक रूप से सर्वप्रथम कहाँ हुआ था ?


A) पटना
B) छपरा
C) गया
D) मुजफ्फरपुर

Answer : A

Description :


बिहार में 1857 का विद्रोह व्यापक रूप से सर्वप्रथम पटना में हुआ था। 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का प्रारंभ पटना सिटी में गुरहट्टा मोहल्ले के एक पुस्तक विक्रेता पीर अली के नेतृत्व में 3 जुलाई, 1857 को हुआ। इस विद्रोह में बिहार में अफीम व्यापार का एजेंट लॉयल अपने सैनिकों सहित मारा गया।


Related Questions - 1


राज्य के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अवकाश ग्रहण की आयु है-


A) 62 वर्ष
B) 60 वर्ष
C) 58 वर्ष
D) 65 वर्ष

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सर्वशिक्षा अभियान का आरंभ हुआ है-


A) 1999 में
B) 2000 में
C) 2001 में
D) 2002 में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार की वह नदी जो अपना मार्ग बदलने के लिए कुख्यात है?


A) कोसी
B) गंडक
C) महानंदा
D) कमला

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के जिले का घटते क्रम में दशकीय जनसंख्या वृद्धि का सही क्रम है-


A) गया-शिवहर-पूर्णिया-नवादा
B) शिवहर-पूर्णिया-नवादा-सहरसा
C) शिवहर-गया-नवादा-पूर्णिया
D) गया-शिवहर-नवादा-पूर्णिया

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2014 में बिहार में राष्ट्रीय उच्चपथ (NH) की कुल लंबाई कितनी थी?


A) 3989 किᵒमीᵒ
B) 8156 किᵒमीᵒ
C) 3735 किᵒमीᵒ
D) 3818 किᵒमीᵒ

View Answer