Question :

बिहार में चौकीदारी कर बंदी आंदोलन सर्वप्रथम कहाँ से शुरू हुआ था?


A) छपरा में
B) सीवान में
C) बेतिया में
D) आरा में

Answer : C

Description :


बिहार में सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान चौकीदारी कर बंदी आंदोलन सर्वप्रथम बेतिया में शुरू हुआ था। सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान उत्तरी तथा मध्य बिहार में चौकीदारी कर का भुगतान करने से किसानों ने इंकार कर दिया था।


Related Questions - 1


पटना नगर की पूर्वी सीमा पर स्थित माससलामी मुहल्ला किसलिए प्रसिद्ध था?


A) चुंगी
B) मंदिर
C) मस्जिद
D) शिक्षा

View Answer

Related Questions - 2


महमूद लोदी को विस्थापित कर बाबर ने किसे बिहार का प्रशासक नियुक्त किया?


A) बहार खाँ
B) जलाल खाँ
C) फरीद खाँ
D) हसन खाँ

View Answer

Related Questions - 3


सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दौरान छपरा जेल कैदियों ने नंगी हड़ताल किस मांग को लेकर की थी?


A) रिहाई की मांग
B) स्वदेशी वस्त्र की मांग
C) सजा कम करने की मांग
D) अच्छी एवं नए वस्त्रों की मांग

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के इतिहास में पहली बार महिलाओं के लिए जेण्डर बजट कब प्रस्तुत किया गया था?


A) नीतीश कुमार के द्वारा
B) लालू प्रसार यादव के द्वारा
C) राबड़ी देवी के द्वारा
D) सुशील कुमार मोदी के द्वारा

View Answer

Related Questions - 5


ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल, बिहार व उड़ीसा में दीवानी का अधिकार किसने प्रदान की थी?


A) मीर जाफर
B) मीर कासिम
C) शुजाउद्दौला
D) शाह आलम द्वितीय

View Answer