Question :

बिहार में चौकीदारी कर बंदी आंदोलन सर्वप्रथम कहाँ से शुरू हुआ था?


A) छपरा में
B) सीवान में
C) बेतिया में
D) आरा में

Answer : C

Description :


बिहार में सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान चौकीदारी कर बंदी आंदोलन सर्वप्रथम बेतिया में शुरू हुआ था। सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान उत्तरी तथा मध्य बिहार में चौकीदारी कर का भुगतान करने से किसानों ने इंकार कर दिया था।


Related Questions - 1


चम्पारण जिला के मौलनिया डकैती केस के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह राजनैतिक डकैती थी।
B) इस केस के सिलसिले में योगेन्द्र शुक्ल को 22 साल की सजा हुई।
C) इस कांड में शामिल होने वाले कई व्यक्ति लाहौर षड्यंत्र केस से संबंधित थे।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


हनुमान नगर जलाशय किस नदी पर है?


A) गंडक
B) कोसी
C) बागमती
D) कमला

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में भारत निर्माण योजना कब लागू किया गया?


A) 2005
B) 2006
C) 2007
D) 2008

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम किस जिले में शुरु की गई थी?


A) जमुई
B) भोजपुर
C) औरंगाबाद
D) जहानाबाद

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल है उसका उत्तर दें।

 

      सूची-।                                          सूची-।।

(प्रमंडल का नाम)                           (जिलों की संख्या)


A) तिरहुत 6
B) मगध 5
C) कोसी 3
D) मुंगेर 5

View Answer