Question :

राजगीर के मणिनाग मंदिर में पत्थर पर खोदे हुए गणेश, विष्णु तथा नाग-नागिनों के चित्र अंकित हैं यह किस काल के हैं ?


A) मौर्यकाल
B) पालकाल
C) गुप्तकाल
D) परवर्तीगुप्त काल

Answer : C

Description :


राजगीर के मणिनाग मंदिर में पत्थर पर खुदे हुए गणेश, विष्णु तथा नाग-नागिनों के चित्र गुप्तकाल के हैं। इसी स्थान पर गरुड़ पर आसीन भगवान विष्णु की मूर्ति पायी गई है, जो अपनी सुन्दरता के लिए प्रसिद्ध है। गुप्तकालीन कला का सर्वोत्तम पक्ष उसकी मूर्तिकला है। इनकी अधिकांश मूर्तियाँ हिन्दू देवी-देवताओं से संबंधित है।


Related Questions - 1


वहाबी आंदोलन का मुख्य केन्द्र कहाँ था ?


A) चंपारण
B) दरभंगा
C) पटना
D) आरा

View Answer

Related Questions - 2


पालिग्रन्थों में उग्रसेन का उल्लेख किस राजा के लिए हुआ है :


A) अशोक
B) महापद्मनन्द
C) कालाशोक
D) बिन्दुसार

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में आर्य मुण्डा परिवार की भाषाएं प्रचलित हैं। निम्न में से कौन आर्य परिवार की भाषा नहीं है?


A) मैथिली
B) वज्जिका
C) अंगिका
D) भोजपुरी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार विधानसभा में निर्वाचित सदस्यों के लिए कुल कितने स्थान निर्धारित हैं?


A) 343
B) 224
C) 243
D) 234

View Answer

Related Questions - 5


किस क्रान्तिकारी पुस्तक को ब्रिटिश सरकार ने प्रतिबन्ध लगाया था?


A) गणेश कथा
B) वीरगाथा
C) देशेर कथा
D) शिवाजी कथा

View Answer