Question :

राजगीर के मणिनाग मंदिर में पत्थर पर खोदे हुए गणेश, विष्णु तथा नाग-नागिनों के चित्र अंकित हैं यह किस काल के हैं ?


A) मौर्यकाल
B) पालकाल
C) गुप्तकाल
D) परवर्तीगुप्त काल

Answer : C

Description :


राजगीर के मणिनाग मंदिर में पत्थर पर खुदे हुए गणेश, विष्णु तथा नाग-नागिनों के चित्र गुप्तकाल के हैं। इसी स्थान पर गरुड़ पर आसीन भगवान विष्णु की मूर्ति पायी गई है, जो अपनी सुन्दरता के लिए प्रसिद्ध है। गुप्तकालीन कला का सर्वोत्तम पक्ष उसकी मूर्तिकला है। इनकी अधिकांश मूर्तियाँ हिन्दू देवी-देवताओं से संबंधित है।


Related Questions - 1


पटना में स्थित विश्व प्रसिद्ध खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी की स्थापना कब हुई थी?


A) 1781
B) 1891
C) 1881
D) 1902

View Answer

Related Questions - 2


जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत की तुलना में बिहार की जनसंख्या का दशकीय वृद्धि दर है-


A) भारत के लगभग बराबर
B) भारत के तुलना में कम
C) भारत के तुलना में अधिक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मुगलकाल में किस वर्ष बिहार को बंगाल सूबे का अंग मान लिया गया था ?


A) 1731 ई.
B) 1733 ई.
C) 1680 ई.
D) 1759 ई.

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादन करने वाला जिला है-


A) रोहतास
B) नालंदा
C) पंᵒ चंपारण
D) गया

View Answer

Related Questions - 5


असहयोग आंदोलन में भागलपुर जिला में काफी महत्वपूर्ण भूमिका किसने निभाई थी?


A) दीप नारायण सिंह
B) राम नारायण सिंह
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) पूण्यानंद झा

View Answer