Question :

राजगीर के मणिनाग मंदिर में पत्थर पर खोदे हुए गणेश, विष्णु तथा नाग-नागिनों के चित्र अंकित हैं यह किस काल के हैं ?


A) मौर्यकाल
B) पालकाल
C) गुप्तकाल
D) परवर्तीगुप्त काल

Answer : C

Description :


राजगीर के मणिनाग मंदिर में पत्थर पर खुदे हुए गणेश, विष्णु तथा नाग-नागिनों के चित्र गुप्तकाल के हैं। इसी स्थान पर गरुड़ पर आसीन भगवान विष्णु की मूर्ति पायी गई है, जो अपनी सुन्दरता के लिए प्रसिद्ध है। गुप्तकालीन कला का सर्वोत्तम पक्ष उसकी मूर्तिकला है। इनकी अधिकांश मूर्तियाँ हिन्दू देवी-देवताओं से संबंधित है।


Related Questions - 1


बिहार प्रदेश में सब्जी उत्पादन के अंतर्गत कुल क्षेत्रफल 8.3 लाख हेक्टेयर है जो राज्य के सकल कृषि क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत है।


A) 2%
B) 4%
C) 7%
D) 10%

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के किस विद्वान को ‘मैथिल कोकिल’ कहा जाता था?


A) वाचस्पति मिश्र
B) गोविन्द झा
C) विद्यापति
D) मंडन मिश्र

View Answer

Related Questions - 3


बिहार को मुगल साम्राज्य के प्रांत का दर्जा कब दिया गया था ?


A) 1580 में
B) 1529 में
C) 1570 में
D) 1560 में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस जिला में नहर शुल्क के विरोध में आंदोलन हुए थे ?


A) शाहाबाद
B) गया
C) भागलपुर
D) सारण

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य की प्रथम रेलवे का नाम क्या है?


A) पूर्वी रेलवे
B) बिहार स्टेट रेलवे
C) ईस्ट इंडिया रेलवे
D) दक्षिणी पूर्व रेलवे

View Answer