Question :

राजगीर के मणिनाग मंदिर में पत्थर पर खोदे हुए गणेश, विष्णु तथा नाग-नागिनों के चित्र अंकित हैं यह किस काल के हैं ?


A) मौर्यकाल
B) पालकाल
C) गुप्तकाल
D) परवर्तीगुप्त काल

Answer : C

Description :


राजगीर के मणिनाग मंदिर में पत्थर पर खुदे हुए गणेश, विष्णु तथा नाग-नागिनों के चित्र गुप्तकाल के हैं। इसी स्थान पर गरुड़ पर आसीन भगवान विष्णु की मूर्ति पायी गई है, जो अपनी सुन्दरता के लिए प्रसिद्ध है। गुप्तकालीन कला का सर्वोत्तम पक्ष उसकी मूर्तिकला है। इनकी अधिकांश मूर्तियाँ हिन्दू देवी-देवताओं से संबंधित है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में सूत कटाई मिलें कहाँ हैं?


A) भागलपुर, सीवान, पंडौल, गया और मोकामा में
B) मुजफ्फरपुर, नालंदा, राजगीर और बेतिया में
C) बांका जमालपुर, मोतिहारी और समस्तीपुर में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से बिहार में नहर द्वारा सर्वाधिक सिंचाई की जाती है-


A) पश्चिमी चंपारण
B) रोहतास
C) गया
D) औरंगाबाद

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में किस प्रकार के वन पाए जाते हैं?


A) सदाहरित
B) पर्वतीय
C) पर्णपाती
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


गार्गी संहिता में पाटलिपुत्र पर यवनों के आक्रमण का उल्लेख है। यह आक्रमण किसके शासनकाल में हुआ ?


A) चंद्रगुप्त द्वितीय
B) वसुदेव
C) घनानंद
D) पुष्यमित्र शुंग

View Answer

Related Questions - 5


1937 के बिहार विधान सभा चुनाव के फलस्वरुप सरकार गठन के समय बिहार के राज्यपाल कौन थे?


A) सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा
B) एम. जी. हैलेट
C) विलियम टेलर
D) एस. एम. मैलेट

View Answer