Question :

राजगीर के मणिनाग मंदिर में पत्थर पर खोदे हुए गणेश, विष्णु तथा नाग-नागिनों के चित्र अंकित हैं यह किस काल के हैं ?


A) मौर्यकाल
B) पालकाल
C) गुप्तकाल
D) परवर्तीगुप्त काल

Answer : C

Description :


राजगीर के मणिनाग मंदिर में पत्थर पर खुदे हुए गणेश, विष्णु तथा नाग-नागिनों के चित्र गुप्तकाल के हैं। इसी स्थान पर गरुड़ पर आसीन भगवान विष्णु की मूर्ति पायी गई है, जो अपनी सुन्दरता के लिए प्रसिद्ध है। गुप्तकालीन कला का सर्वोत्तम पक्ष उसकी मूर्तिकला है। इनकी अधिकांश मूर्तियाँ हिन्दू देवी-देवताओं से संबंधित है।


Related Questions - 1


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 5 जुलाई, 1930 को कहाँ से गिरफ्तार किया गया था?


A) पटना
B) मुंगेर
C) छपरा
D) गया

View Answer

Related Questions - 2


ब्रिटेन के राजा ने 1765 में एक फरमान द्वारा बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी ईस्ट इंडिया कंपनी को कितने रुपए में दी थी?


A) दस लाख रुपए
B) पचास हजार रुपए
C) छब्बीस लाख रुपए
D) सौ लाख रुपए

View Answer

Related Questions - 3


मुंगेर का बड़हिया ताल विरोध का मुख्य उद्देश्य क्या था?


A) बकाश्त भूमि की वापसी की मांग
B) मुस्लिम किसानों का शोषण बंद हो
C) जमींदारी प्रथा की समाप्ति
D) वर्ग युद्ध को शुरुआत करना

View Answer

Related Questions - 4


बोधगया-राजगीर-नालंदा टूरिस्ट सर्किट के विकास के लिए भारत सरकार ने कितनी राशि आवंटित की थी?


A) 1722.42 लाख
B) 16722.33 लाख
C) 1922.42 लाख
D) 1935.35 लाख

View Answer

Related Questions - 5


सामेश्वर श्रेणी नेपाल के साथ कितनी कि.मी. लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का निर्माण करती है?


A) लगभग 40 किमीᵒ
B) लगभग 74 किमीᵒ
C) लगभग 50 किमीᵒ
D) लगभग 85 किमीᵒ

View Answer