Question :

राजगीर के मणिनाग मंदिर में पत्थर पर खोदे हुए गणेश, विष्णु तथा नाग-नागिनों के चित्र अंकित हैं यह किस काल के हैं ?


A) मौर्यकाल
B) पालकाल
C) गुप्तकाल
D) परवर्तीगुप्त काल

Answer : C

Description :


राजगीर के मणिनाग मंदिर में पत्थर पर खुदे हुए गणेश, विष्णु तथा नाग-नागिनों के चित्र गुप्तकाल के हैं। इसी स्थान पर गरुड़ पर आसीन भगवान विष्णु की मूर्ति पायी गई है, जो अपनी सुन्दरता के लिए प्रसिद्ध है। गुप्तकालीन कला का सर्वोत्तम पक्ष उसकी मूर्तिकला है। इनकी अधिकांश मूर्तियाँ हिन्दू देवी-देवताओं से संबंधित है।


Related Questions - 1


चम्पारण जिला के मौलनिया डकैती केस के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह राजनैतिक डकैती थी।
B) इस केस के सिलसिले में योगेन्द्र शुक्ल को 22 साल की सजा हुई।
C) इस कांड में शामिल होने वाले कई व्यक्ति लाहौर षड्यंत्र केस से संबंधित थे।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मगध साम्राज्य का उत्कर्ष कहाँ हुआ था?


A) जरासंध के शासनकाल में
B) बिम्बिसार के शासनकाल में
C) अजातशत्रु के शासनकाल में
D) चन्द्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में नगर परिषदों की संख्या कितनी है?


A) 53
B) 49
C) 43
D) 54

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में सिंचाई हेतु भूगर्भ जल संसाधनों की अधिकतम सिंचाई क्षमता है-


A) 48.58 लाख हेक्टेयर
B) 64.01 लाख हेक्टेयर
C) 36.27 लाख हेक्टेयर
D) 40.27 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 5


महावीर की मृत्यु (निर्वाण) कहाँ हुई थी?


A) वैशाली में
B) पावापुरी में
C) पटना में
D) राजगृह में

View Answer