Question :

बिहार में किऊन नदी जो खमरडीहा (हजारीबाग) के निकट से निकलती है, इसमें धाराएँ सम्माहित होती है-


A) फल्गु की
B) पंचाने की
C) सकरी की
D) इनमें सभी की

Answer : D

Description :


किऊल नदी जो समरडीडा (हजारीबाग) के निकट से निकलती है, इसमें फल्गु, पंचाने, सकरी की धाराएँ समाहित होती है।


Related Questions - 1


जट-जटिन लोक नाट्य-नृत्य किस राज्य में विख्यात है?


A) मध्य प्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) ओडिशा
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में भारत छोड़ो आंदोलन से संबंधित भूपेन्द्र नारायण मंडल कहाँ के थे ?


A) सीवान
B) पटना
C) मुंगेर
D) मधेपुरा

View Answer

Related Questions - 3


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर के सत्याग्रहियों को अपने हाथ से तिलक लगाते हुए किसका कथन था कि "दांडी यात्रा के लिए प्रस्थान करते समय मैंने इन्ही हाथों से उस बूढ़े (महात्मा गांधी) को टीका लगाया है। आज मैं उन्हीं हाथों से तुम लोगों को टीका लगाता हूँ और तुम लोगों को इस महान कार्य में योगदान देने के लिए विदा कर रहा हूँ।"


A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
B) आचार्य कृपलानी
C) मोती लाल नेहरू
D) महात्मा गांधी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के पूर्णिया बेसिन के चार जिलों में किसके द्वारा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस की पूर्वेक्षण अनुज्ञप्ति स्वीकृत की गई है?


A) रिलायंस इंडिया लि.
B) रिलायंस एनर्जी
C) तेल एवं प्राकृतिक गैस कॉरपोरेशन
D) टाटा एनर्जी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के सारण प्रमंडल में जिलों की सही संख्या कितनी है?


A) 2
B) 4
C) 3
D) 5

View Answer