Question :

सर्वाधिक वर्षा वाले क्षेत्र हैं-


A) उत्तरी-पूर्वी बिहार
B) उत्तरी-पश्चिमी बिहार
C) दक्षिणी-पश्चिमी बिहा
D) मध्यवर्ती बिहार

Answer : A

Description :


बिहार में सर्वाधिक वर्षा उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में होती है। बिहार में सर्वाधिक वर्षा वाला जिला किशनगंज, पूर्णिया है।


Related Questions - 1


बिहार में कहाँ अलीवर्दी खाँ ने मराठों को पराजित किया था ?


A) फतुहा के समीप
B) मुंगेर के समीप
C) पूर्णिया के समीप
D) पटना के समीप

View Answer

Related Questions - 2


'मैं जहाँ भी हूँ, जगदीशपुर वहीं है।" यह किसने कहा था?


A) अमर सिंह
B) झाँसी की रानी
C) कुँवर सिंह
D) जनरल लॉयड

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में कौन-सी वित्तीय संस्था बिहार राज्य में औद्योगिक वित्त सहायता करता है?


A) विश्व बैंक
B) बिहार राज्य वित्त निगम
C) नाबार्ड
D) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

View Answer

Related Questions - 4


पावापुरी का सम्बन्ध किस संत से हैं?


A) भगवान बुद्ध से
B) गुरु गोविन्द सिंह से
C) भगवान महावीर से
D) सूफी संत मख्दूम शाह से

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में बुद्ध परिक्रमा के अंतर्गत राजगीर को गया से तथा वैशाली को केसरिया से जोड़ने के लिए रेलवे द्वारा कौन-सी रेलवे लाइन योजना कार्यरत है?


A) राजगीर से तिलैया
B) हाजीपुर से सुगौली
C) उपर्युक्त दोनों सही है
D) ऐसा कोई योजना नहीं है।

View Answer