बिहार का कौन-सा क्षेत्र 1770-71 में संन्यासी विद्रोह का केन्द्र था?
A) दरभंगा
B) पूर्णिया
C) गया
D) नालंदा
Answer : B
Description :
संन्यासी विद्रोह-बेदखल किये गये किसान, राजाओं और नवाबों की विघटित फौजों के सिपाहियों ने बंगाल में सत्ताच्युत जमींदारों और धार्मिक नेताओं के नेतृत्व में विद्रोह किया। यह विद्रोह बंगाल में 1763-1800 ई. तक चला। बिहार में पूर्णिया क्षेत्र में 1770-71 में संन्यासी विद्रोह हुआ था। बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय के प्रसिद्ध उपन्यास 'आनन्द मठ' का कथानक इसी विद्रोह पर आधारित है।
Related Questions - 1
बिहार में असहयोग आंदोलन के सर्वप्रमुख नेता कौन थे?
A) मजहरुल हक
B) राजेन्द्र प्रसाद एवं हसन इमाम
C) सच्चिदानंद सिन्हा
D) ब्रजकिशोर
Related Questions - 2
राजगीर में प्रथम बौद्ध संगीति कहाँ आयोजित हुई थी?
A) 583 ई. पू.
B) 483 ई. पू.
C) 383 ई. पू.
D) 468 ई. पू.
Related Questions - 3
बिहार के पूर्णिया बेसिन के चार जिलों में किसके द्वारा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस की पूर्वेक्षण अनुज्ञप्ति स्वीकृत की गई है?
A) रिलायंस इंडिया लि.
B) रिलायंस एनर्जी
C) तेल एवं प्राकृतिक गैस कॉरपोरेशन
D) टाटा एनर्जी
Related Questions - 4
कलिंग नरेश खारवेल का संबंध थाः
A) महामेघवाहन वंश से
B) चेदि वंश से
C) सातवाहन वंश से
D) रठ-भोजक वंश से
Related Questions - 5
बिहार प्रदेश का सर्वाधिक सिंचित जिले का सही समुह क्रम (घटते क्रम में) है-
A) मुंगेर-पटना-रोतास-नालंदा
B) शेखपुरा-रोतास-नालंदा-भोजपुर
C) रोहता-भोजपुर-शेखपुरा-नालंदा
D) भोजपुर-नालंदा-गया-रोहतास