Question :

बिहार का कौन-सा क्षेत्र 1770-71 में संन्यासी विद्रोह का केन्द्र था?


A) दरभंगा
B) पूर्णिया
C) गया
D) नालंदा

Answer : B

Description :


संन्यासी विद्रोह-बेदखल किये गये किसान, राजाओं और नवाबों की विघटित फौजों के सिपाहियों ने बंगाल में सत्ताच्युत जमींदारों और धार्मिक नेताओं के नेतृत्व में विद्रोह किया। यह विद्रोह बंगाल में 1763-1800 ई. तक चला। बिहार में पूर्णिया क्षेत्र में 1770-71 में संन्यासी विद्रोह हुआ था। बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय के प्रसिद्ध उपन्यास 'आनन्द मठ' का कथानक इसी विद्रोह पर आधारित है।


Related Questions - 1


बिहार देश का प्रथम राज्य है जिसकी मंत्रिपरिषद् की बैठक गाँव में हुई, यह बैठक किस गांव में हुई?


A) मांझी (छपरा)
B) बरबीघा (बेगूसराय)
C) कल्याण विगहा (नालंदा)
D) भगवानपुर (मुजफ्फरपुर)

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सदाकत आश्रम कहाँ स्थित है?


A) पटना
B) वैशाली
C) गया
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 3


विलायत अली की मृत्यु के उपरांत वहाबी आंदोलन का प्रमुख नेता कौन हुआ ?


A) सैय्यद अहमद वरेलवी
B) याहिया अली
C) अब्दुल मंसूर
D) इनायत अली

View Answer

Related Questions - 4


चीनी यात्री सूंगयूंन' ने भारत यात्रा की थी :


A) 515 ई. से 520 ई.
B) 525 ई. से 529 ई.
C) 545 ई. से 552 ई.
D) 592 ई. से 597 ई.

View Answer

Related Questions - 5


किस मुगल शासक का राज्याभिषेक पटना में हुआ था ?


A) फर्रुखसियर
B) शाह आलम-I
C) जहांदारशाह
D) उपर्युक्त सभी

View Answer