Question :

बिहार का कौन-सा क्षेत्र 1770-71 में संन्यासी विद्रोह का केन्द्र था?


A) दरभंगा
B) पूर्णिया
C) गया
D) नालंदा

Answer : B

Description :


संन्यासी विद्रोह-बेदखल किये गये किसान, राजाओं और नवाबों की विघटित फौजों के सिपाहियों ने बंगाल में सत्ताच्युत जमींदारों और धार्मिक नेताओं के नेतृत्व में विद्रोह किया। यह विद्रोह बंगाल में 1763-1800 ई. तक चला। बिहार में पूर्णिया क्षेत्र में 1770-71 में संन्यासी विद्रोह हुआ था। बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय के प्रसिद्ध उपन्यास 'आनन्द मठ' का कथानक इसी विद्रोह पर आधारित है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में प्रथम ग्लोबल मिट सम्मेलन का आयोजन किया गया था-


A) 15-17 जनवरी 2007 को
B) 16-18 जनवरी 2007 को
C) 15-19 जनवरी 2007 को
D) 19-21 जनवरी 2007 को

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में सबसे अधिक सड़कें किस संस्था के नियंत्रण में है?


A) जिला परिषद्
B) सार्वजनिक निर्माण विभाग
C) राष्ट्रीय मार्ग
D) राजकीय उच्च पथ

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान बिहार के किस स्थान पर सीमेंट फैक्टरी की स्थापना प्रस्तावित है?


A) कहलगांव
B) बेगूसराय
C) रोहतास
D) कैमूर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में निर्माणधीन आयुद्ध कारखाना किस स्थान पर स्थापित है?


A) गया
B) हरनौत
C) राजगीर
D) रक्सौल

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में किस वर्ष दूरदर्शन का केंद्र स्थापित किया गया था।


A) 1947
B) 1956
C) 1978
D) 1943

View Answer