Question :

बिहार का कौन-सा क्षेत्र 1770-71 में संन्यासी विद्रोह का केन्द्र था?


A) दरभंगा
B) पूर्णिया
C) गया
D) नालंदा

Answer : B

Description :


संन्यासी विद्रोह-बेदखल किये गये किसान, राजाओं और नवाबों की विघटित फौजों के सिपाहियों ने बंगाल में सत्ताच्युत जमींदारों और धार्मिक नेताओं के नेतृत्व में विद्रोह किया। यह विद्रोह बंगाल में 1763-1800 ई. तक चला। बिहार में पूर्णिया क्षेत्र में 1770-71 में संन्यासी विद्रोह हुआ था। बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय के प्रसिद्ध उपन्यास 'आनन्द मठ' का कथानक इसी विद्रोह पर आधारित है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के शहरी क्षेत्रों में महिला-पुरुष साक्षरता में सबसे अधिक विषमता किस जिले की है?


A) अररिया
B) बेगुसराय
C) सुपौल
D) सहरसा

View Answer

Related Questions - 2


राज्य की कार्यपालिका शक्ति निहित होती है-


A) राज्यपाल में
B) मुख्यमंत्री में
C) मंत्रीपरिषद् में
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार शिक्षा परियोजना किस-किस की भागीदारी से शुरु की गई है?


A) यूनिसेफ
B) केन्द्रीय सरकार
C) बिहार सरकार
D) तीनों की भागेदारी से

View Answer

Related Questions - 4


पाट (Pats) किस प्रकार की स्थलाकृति को क्या कहते हैं?


A) जलोढ़ पंख क्षेत्र
B) बाढ़ की विशेष आकृति
C) सपाट चोटी के पठार
D) लैटेराइट मिट्टी का क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 5


किस वर्ष में विजयवाड़ा में तिलक स्वराज कोष जमा करने का निर्णय किया गया था?


A) 1921 ई.
B) 1922 ई.
C) 1924 ई.
D) 1923 ई.

View Answer