Question :

बिहार का कौन-सा क्षेत्र 1770-71 में संन्यासी विद्रोह का केन्द्र था?


A) दरभंगा
B) पूर्णिया
C) गया
D) नालंदा

Answer : B

Description :


संन्यासी विद्रोह-बेदखल किये गये किसान, राजाओं और नवाबों की विघटित फौजों के सिपाहियों ने बंगाल में सत्ताच्युत जमींदारों और धार्मिक नेताओं के नेतृत्व में विद्रोह किया। यह विद्रोह बंगाल में 1763-1800 ई. तक चला। बिहार में पूर्णिया क्षेत्र में 1770-71 में संन्यासी विद्रोह हुआ था। बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय के प्रसिद्ध उपन्यास 'आनन्द मठ' का कथानक इसी विद्रोह पर आधारित है।


Related Questions - 1


शेर खाँ बिहार के किस शासक का संरक्षक नियुक्त हुआ था?


A) दरिया खाँ
B) जलाल खाँ
C) इस्लाम खाँ
D) बहार खाँ

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के गर्म जलकुण्डों का जल त्वचा रोगियों के लिए लाभप्रद है क्योंकि


A) यह जल स्वच्छ होता है
B) यह गर्म होता है
C) इसमें खनिज लवण व गन्धक मिली होती है
D) इसमें अनेक रासायनिक मिश्रण होते हैं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के किस जगह पर CRPF का प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है?


A) रजौली
B) मोकामा
C) राजगीर
D) पटना

View Answer

Related Questions - 4


गोगाबिल पक्षी विहार किस जिले में है?


A) कटिहार
B) अररिया
C) किशनगंज
D) पूर्णिया

View Answer

Related Questions - 5


बिहार की फल्गु नदी जो छोटानागपुर के पठार से निकलती है बोधगया के निकट किस नदी से मिलकर विकराल रुप धारण करती है?


A) मोहना
B) निरंजन
C) हरोहर
D) अजय

View Answer