Question :

किस वर्ष में विजयवाड़ा में तिलक स्वराज कोष जमा करने का निर्णय किया गया था?


A) 1921 ई.
B) 1922 ई.
C) 1924 ई.
D) 1923 ई.

Answer : A

Description :


1921 ई. में विजयवाड़ा में तिलक स्वराज कोष जमा करने का निर्णय लिया गया और देश भर में बीस लाख चरखा चलाने का संकल्प लिया गया।


Related Questions - 1


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान कौन-से इश्तिहारों को कांग्रेस समाजवादी दल द्वारा जनता के बीच क्रांतिवाद के संदेश जनता तक पहुँचाने के लिए बांटा जाता था ?


A) हमारा संघर्ष
B) अंतिम संघर्ष
C) आजादी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


भारत सरकार द्वारा प्रचलित विशेष खाद्यान्न उतपादन प्रोग्राम बिहार में किस खाद्यान्न के उत्पादन पर बल देता है?


A) गन्ना
B) दलहन
C) तेलहन
D) चावल

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक तथा छात्र अनुपात निर्धारित किया गया है-


A) 1 : 21
B) 1 : 60
C) 1 : 40
D) 1 : 50

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में कहाँ आधुनिक आधारभूत संरचनाओं के सृजन हेतु मेगा विकास केंद्रो की स्थापना का प्रावधान किया गया था?


A) छपरा
B) भागलपुर
C) हाजीपुर
D) (1) और (2)

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में नमक सत्याग्रह सर्वप्रथम कहाँ से शुरू हुआ था ?


A) चंपारण एवं पटना
B) चंपारण एवं सारण
C) पटना एवं शाहाबाद
D) सारण एवं भागलपुर

View Answer