Question :

बूढ़ी गंडक किस स्थान पर गंगा में मिलती है?


A) मोतिहारी के निकट
B) हाजीपुर के निकट
C) मुजफ्फरपुर के निकट
D) मुंगेर के उत्तर में

Answer : D

Description :


बूढ़ी गंडक हिमालय से निकलकर सोमेश्वर का पहाड़ियों के पश्चिमी भाग से बहते हुए पश्चिम चम्पारण में प्रवेश करती है। यह हरहा, मसान, पंडई, मनियरी, करछहा, उरई नदियों का जल ग्रहण करते हुए मुंगेर के उत्तर में गंगा से मिल जाती है।


Related Questions - 1


बिहार में सर्वाधिक शाखा किस बैंक की है?


A) पंजाब नेशनल बैंक
B) सैंट्रल बैंक
C) बैंक ऑफ इंडिया
D) भारतीय स्टेट बैंक

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में पैदा होनेवाली रेशे की फसल है-


A) पटसन
B) मेस्टा
C) सनई
D) जूट

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में शीतकालीन वर्षा निम्नलिखित में किस कारण होती है?


A) लौटते मनसूनों से
B) बंगाल की खाड़ी से आने वाले चक्रवातों से
C) मानसूनी हवाओं से
D) भूमध्यसागर की ओर से आने वाले चक्रवातों से

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रांत को तिलक स्वराज्य फंड के लिए कितनी धनराशि एकत्र करने का संकल्प था ?


A) 9 लाख 42 हजार
B) 6 लाख 50 हजार
C) 15 लाख 27 हजार
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया था?


A) अलीवर्दी खाँ
B) सिराजुद्दौला
C) मीर जाफर
D) मीर कासिम

View Answer