Question :

बूढ़ी गंडक किस स्थान पर गंगा में मिलती है?


A) मोतिहारी के निकट
B) हाजीपुर के निकट
C) मुजफ्फरपुर के निकट
D) मुंगेर के उत्तर में

Answer : D

Description :


बूढ़ी गंडक हिमालय से निकलकर सोमेश्वर का पहाड़ियों के पश्चिमी भाग से बहते हुए पश्चिम चम्पारण में प्रवेश करती है। यह हरहा, मसान, पंडई, मनियरी, करछहा, उरई नदियों का जल ग्रहण करते हुए मुंगेर के उत्तर में गंगा से मिल जाती है।


Related Questions - 1


पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृत्तान्त में मिलता है?


A) फाहियान
B) स्ट्रेबो
C) ह्वेनसांग
D) मेगास्थनीज

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में फुटबॉल खेलों से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार में फुटबॉल की शुरुआत 1897 में इंगलिश शील्ड से हुई।
B) यह शील्ड पटना ऐथलेटिक एसोसिएशन स संबंधित थी।
C) पटना ऐथलेटिक एसोसिएशन राज्य में फुटबॉल की ‘ए’ तथा ‘बी’ डिविजन की प्रतियोगिताएँ आयोजित करती हैं?।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मगध साम्राज्य के काल में कौन-सी लिपि प्रचलित थी?


A) खरोष्ठी
B) ब्राह्मी
C) नागरी
D) अरमाइक

View Answer

Related Questions - 4


अक्टूबर-नवम्बर 2010 में संपन्न हुए बिहार विधान सभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रुप में कौन-सा-दल उभरा?


A) राष्ट्रीय जनता दल
B) भारतीय जनता पार्टी
C) जनता दल यूनाइटेड
D) कांग्रेस

View Answer

Related Questions - 5


कर्नाट वंश का संस्थापक कौन था?


A) नरसिंह गुप्त
B) नान्यदेव
C) उदयन
D) कालाशोक

View Answer