Question :

बूढ़ी गंडक किस स्थान पर गंगा में मिलती है?


A) मोतिहारी के निकट
B) हाजीपुर के निकट
C) मुजफ्फरपुर के निकट
D) मुंगेर के उत्तर में

Answer : D

Description :


बूढ़ी गंडक हिमालय से निकलकर सोमेश्वर का पहाड़ियों के पश्चिमी भाग से बहते हुए पश्चिम चम्पारण में प्रवेश करती है। यह हरहा, मसान, पंडई, मनियरी, करछहा, उरई नदियों का जल ग्रहण करते हुए मुंगेर के उत्तर में गंगा से मिल जाती है।


Related Questions - 1


पावापुरी किस धर्म से सम्बद्ध स्थल है ?


A) जैन
B) बौद्ध
C) वैष्णव
D) शैव

View Answer

Related Questions - 2


बिहार की नदियों में सर्वाधिक लम्बी नदी कौन है?


A) गंगा
B) कोसी
C) सोन
D) गण्डक

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में ब्रिटिश-विरोधी संघर्ष के दौरान फ्रेडरिक ऐंग्लिस ने किसकी छापामार युद्ध की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है?


A) कुँवर सिंह तथा अमर सिंह
B) विलायत अली तथा पीस अली
C) प्रबल शाही
D) सुजान सिंह

View Answer

Related Questions - 4


सूर वंश की स्थापना किसने की थी?


A) शेरशाह
B) हसन खाँ
C) मुहम्मद नूहानी
D) दरिया खाँ

View Answer

Related Questions - 5


शाहजहाँ के काल में बिहार का सूबेदार कौन था ?


A) मुनीम खाँ
B) शुज्जात खान
C) सैफ खान
D) शाईस्ता खाँ

View Answer