Question :

बिहार राज्य के शहरी क्षेत्रों में महिला-पुरुष साक्षरता में सबसे अधिक विषमता किस जिले की है?


A) अररिया
B) बेगुसराय
C) सुपौल
D) सहरसा

Answer : A

Description :


बिहार के शहरी महिला-पुरुष साक्षरता में सबसे अधिक विषमता अररिया जिले की है। यहाँ साक्षरता विषमता 24.5 प्रतिशत है.


Related Questions - 1


नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्व- विद्यालयों में फाहियान किसके शासन के दौरान आया था ?


A) हर्ष
B) कनिष्क
C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
D) अशोक

View Answer

Related Questions - 2


इनमें कौन-सा कथन सत्य है?


A) सहरसा जिला उत्तरी बिहार के तराई में अवस्थित है।
B) काँवर झील बेगुसराय एवं समस्तीपुर की सीमा पर अवस्थित है।
C) कर्मनाशा नदी बक्सर जिला के पश्चिमी सीमा पर अवस्थित है।
D) चीर और सुखनिया नदी खगड़िया जिला में स्थित है।

View Answer

Related Questions - 3


गुप्त साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी ?


A) पाटलिपुत्र
B) कन्नौज
C) इलाहाबाद
D) दिल्ली

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में सर्वाधिक साक्षरता किसकी है?


A) ग्राणीण महिलाएँ
B) नगरीय पुरुष
C) नगरीय महिलाएँ
D) ग्रामीण पुरुष

View Answer

Related Questions - 5


"मध्य भारत के सभी देशों में मगध देश में सर्वाधिक नगर थे। धनपतियों ने यहाँ चिकित्सालय बनवाए थे, जहाँ रोगियों को मुफ्त भोजन तथा दवाएँ दी जाती थीं।" यह किसकी उक्ति है ?


A) ह्वेसांग
B) मेगास्थनीज
C) फाहियान
D) इत्सिंग

View Answer