Question :
A) तराई मिट्टी
B) ताल मिट्टी
C) बांगर मिट्टी
D) केवाल मिट्टी
Answer : D
बिहार में गंगा के दक्षिणी भाग के मैदान के पुरानी जलोढ़ मिट्टी को कहा जाता है?
A) तराई मिट्टी
B) ताल मिट्टी
C) बांगर मिट्टी
D) केवाल मिट्टी
Answer : D
Description :
गंगा के दक्षिण भाग में जलोढ़ मिट्टी को कैवाल मिट्टी कहा जाता है। यह मिट्टी रोहतास से लेकर गया, पटना, मुंगेर, भागलपुर में मुख्य रुप से पाई जाती है। इसका रंग गहरा भूरा तथा हल्का पीला होता है। इस मिट्टी में धान, गेहूँ, बाजरा और अरहर उपजाया जाता है।
Related Questions - 1
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों को केन्द्र से सहायता अनुदान प्राप्त होता है?
A) अनुच्छेद 285
B) अनुच्छेद 276
C) अनुच्छेद 286
D) अनुच्छेद 275
Related Questions - 2
प्लासी के युद्ध (1757) के उपरांत बिहार का उपनवाब कौन बना था ?
A) मीरन
B) मीर जाफर
C) शुज्जात खां
D) मीरकासिम
Related Questions - 3
किस राज्य का उत्तर से दक्षिण तक की लम्बाई 345 किलोमीटर है?
A) कर्नाटक
B) पश्चिम बंगाल
C) तेलंगाना
D) बिहार
Related Questions - 4
बिहार कहाँ विस्तृत है?
A) कर्क रेखा के उत्तर में
B) कर्क रखा के दक्षिण में
C) कर्क रेखा के उत्तर तथा दक्षिण में
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
महमूद लोदी को विस्थापित कर बाबर ने किसे बिहार का प्रशासक नियुक्त किया?
A) बहार खाँ
B) जलाल खाँ
C) फरीद खाँ
D) हसन खाँ