Question :

बिहार में गंगा के दक्षिणी भाग के मैदान के पुरानी जलोढ़ मिट्टी को कहा जाता है?


A) तराई मिट्टी
B) ताल मिट्टी
C) बांगर मिट्टी
D) केवाल मिट्टी

Answer : D

Description :


गंगा के दक्षिण भाग में जलोढ़ मिट्टी को कैवाल मिट्टी कहा जाता है। यह मिट्टी रोहतास से लेकर गया, पटना, मुंगेर, भागलपुर में मुख्य रुप से पाई जाती है। इसका रंग गहरा भूरा तथा हल्का पीला होता है। इस मिट्टी में धान, गेहूँ, बाजरा और अरहर उपजाया जाता है।


Related Questions - 1


बिहार में सूची-। को सूची-।। से सहसम्बंधित कीजिए सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(खनिज)

सूची-।।

(प्राप्त स्थल)

 (A) गंधक  (1) मुंगेर
 (B) शोरा  (2) गोपालगंज
 (C) क्वार्ट्ज  (3) भागलपुर
 (D) सीसा  (4) बांका

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 1 2 4 3
C) 2 1 3 4
D) 2 1 4 3

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में स्टीमर के द्वारा जलमार्ग का प्रयोग किया जाता है। इसके प्रमुख नियमित भागों में कौन-सा नहीं है?


A) बरारी घाट से महादेवपुर घाट
B) महेन्द्रु घाट से पटना
C) मोकामा से बरौनी
D) पटना से बरौनी

View Answer

Related Questions - 3


अकबरी मस्जिद कहाँ स्थित है?


A) मनेर
B) वैशाली
C) गया
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 4


पटना में हसन इमाम की अध्यक्षता में एक सभा हुई जिसमें खलीफा के प्रति मित्र देशों द्वार उचित व्यवहार के लिए लोकमत बनाने की बात कब कही गई थी?


A) 16 फरवरी, 1919
B) 16 मार्च, 1919
C) 16 अप्रैल, 1920
D) 16 मई, 1920

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 1946 में कहा गया कथन "हम बहुत बड़ी भूल करेंगे यदि हम बिहार की जनता और उनके मंत्रिमंडल को लीग के नेताओं के हिंसक व असभ्य आक्रमणों के आगे आरक्षित छोड़ देंगे।" किसका है?


A) महात्मा गांधी
B) जवाहर लाल नेहरू
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) सरदार पटेल

View Answer