Question :

बिहार में गंगा के दक्षिणी भाग के मैदान के पुरानी जलोढ़ मिट्टी को कहा जाता है?


A) तराई मिट्टी
B) ताल मिट्टी
C) बांगर मिट्टी
D) केवाल मिट्टी

Answer : D

Description :


गंगा के दक्षिण भाग में जलोढ़ मिट्टी को कैवाल मिट्टी कहा जाता है। यह मिट्टी रोहतास से लेकर गया, पटना, मुंगेर, भागलपुर में मुख्य रुप से पाई जाती है। इसका रंग गहरा भूरा तथा हल्का पीला होता है। इस मिट्टी में धान, गेहूँ, बाजरा और अरहर उपजाया जाता है।


Related Questions - 1


राज्य में विद्युत उत्पादन एवं वितरण का स्वतंत्रता पूर्व दायित्व किस पर था?


A) बंगाल सरकार
B) बिहार एवं उड़ीसा की सरकार
C) ईस्ट इंडिया कम्पनी
D) बिड़ला संयंत्र

View Answer

Related Questions - 2


स्लेट एंड फिल्लाइट बिहार के किस जिले में पाया जाता है?


A) मुंगेर
B) गया
C) जमुई
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के सबसे प्रमुख फुटबॉल खिलाड़ी कौन थे?


A) सी. प्रसाद
B) एस. एन. प्रसाद
C) जी. प्रसाद सिंह
D) राकेश कुमार

View Answer

Related Questions - 4


वैशाली में स्थित निम्न पर्यटन स्थल में से कौन नहीं है?


A) राजा विशाल का गढ़
B) राज्यभिषेक पुष्करणी
C) कमल तालाब
D) मनियार मठ

View Answer

Related Questions - 5


मगध साम्राज्य का उत्कर्ष कहाँ हुआ था?


A) जरासंध के शासनकाल में
B) बिम्बिसार के शासनकाल में
C) अजातशत्रु के शासनकाल में
D) चन्द्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में

View Answer