Question :
A) तराई मिट्टी
B) ताल मिट्टी
C) बांगर मिट्टी
D) केवाल मिट्टी
Answer : D
बिहार में गंगा के दक्षिणी भाग के मैदान के पुरानी जलोढ़ मिट्टी को कहा जाता है?
A) तराई मिट्टी
B) ताल मिट्टी
C) बांगर मिट्टी
D) केवाल मिट्टी
Answer : D
Description :
गंगा के दक्षिण भाग में जलोढ़ मिट्टी को कैवाल मिट्टी कहा जाता है। यह मिट्टी रोहतास से लेकर गया, पटना, मुंगेर, भागलपुर में मुख्य रुप से पाई जाती है। इसका रंग गहरा भूरा तथा हल्का पीला होता है। इस मिट्टी में धान, गेहूँ, बाजरा और अरहर उपजाया जाता है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
2001-2011 के बीच बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर रही-
A) 25.42%
B) 26.34%
C) 23.54%
D) 25.34%
Related Questions - 3
बिहार राज्य के किस नदी बांध के लिए पहली बार श्रमदान का प्रयोग हुआ तथा भारत सेवक समाज का गठन किया गया?
A) सोन बांध
B) कोसी बांध
C) गंडक बांध
D) बागमती बांध
Related Questions - 4
बिहार प्रांत के आरा से प्राप्त देवबनार्क का लेख तथा शाहपुर (पटना) एवं मंदर (भागलपुर) से प्राप्त लेखों में किस युग से जानकारी मिलती है?
A) मौर्य युग के बारे में
B) नंद वंश के बारे में
C) गुप्त युग के बारे में
D) परवर्तीगुप्त वंस के बारे में
Related Questions - 5
कोपेन महोदय के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार बिहार का सर्वाधिक क्षेत्र किस भाग में आता है?
A) CAW
B) Aw
C) Cwg व Aw
D) Cwg