Question :

ई. पू. छठी शताब्दी में मगध में कौन राज्य स्थापित था?


A) हर्यक वंश
B) नन्द वंश
C) मौर्य वंश
D) शाक्य वंश

Answer : A

Description :


ई.पू. छठी शताब्दी में मगध में हर्यक वंश का राज्य स्थापित था। बिम्बिसार (544 ई.पू.-492 ई.पू.) हर्यक वंश का प्रथम शक्तिशाली शासक था। इसे मगध पमा साम्राज्य की महत्ता का वास्तविक संस्थापक माना जाता है। इसकी राजधानी गिरिव्रज (राजगृह) थी। बिम्बिसार ने ही मगध में पहली बार एक सुदृढ़ शासन व्यवस्था की नींव डाली थी। बिम्बिसार के पश्चात उसका पुत्र अजातशत्रु (492 ई.पू.-460 ई.पू.) मगध का शासक बना। तत्पश्चात अजातशत्रु का पुत्र उदयिन हर्यक वंश का शासक बना।


Related Questions - 1


किससे मुक्ति दिलाने के कारण चंद्रगुप्त मौर्य को 'भारत का मुक्तिदाता' कहा जाता है?


A) ईरानियों से
B) यूनानियों से
C) शकों से
D) यूचियों से

View Answer

Related Questions - 2


भारत से कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल 1914 में इंग्लैंड भेजे गए, जिसमें शामिल दो बिहारी नेता का नाम क्या था?


A) अली इमाम एवं हसन इमाम
B) राजेन्द्र प्रसाद एवं ब्रजकिशोर प्रसाद
C) महजरुल हक एवं सच्चिदानंद सिन्हा
D) महेश नारायण एवं मजहरुल हक

View Answer

Related Questions - 3


किस वर्ष में भागलपुर में एक राष्ट्रीय सरकार की स्थापना की गई थी?


A) 1940
B) 1941
C) 1939
D) 1942

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2001 की तुलना में 2011 की जनगणना के आधार पर हम कह सकते हैं कि बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर-


A) ज्यादा घटी है
B) ज्यादा बढ़ी है
C) पूर्ववत है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


अली गौहर ने कब पटना का घेरा डाला था?


A) 1745
B) 1760
C) 1780
D) 1771

View Answer