Question :

ई. पू. छठी शताब्दी में मगध में कौन राज्य स्थापित था?


A) हर्यक वंश
B) नन्द वंश
C) मौर्य वंश
D) शाक्य वंश

Answer : A

Description :


ई.पू. छठी शताब्दी में मगध में हर्यक वंश का राज्य स्थापित था। बिम्बिसार (544 ई.पू.-492 ई.पू.) हर्यक वंश का प्रथम शक्तिशाली शासक था। इसे मगध पमा साम्राज्य की महत्ता का वास्तविक संस्थापक माना जाता है। इसकी राजधानी गिरिव्रज (राजगृह) थी। बिम्बिसार ने ही मगध में पहली बार एक सुदृढ़ शासन व्यवस्था की नींव डाली थी। बिम्बिसार के पश्चात उसका पुत्र अजातशत्रु (492 ई.पू.-460 ई.पू.) मगध का शासक बना। तत्पश्चात अजातशत्रु का पुत्र उदयिन हर्यक वंश का शासक बना।


Related Questions - 1


जनसंख्या की दृष्टि से बिहार राज्य के सबसे छोटे जिले हैं-


A) शेखपुरा, शिवहर, अरवल
B) शिवहर, जमुई, नालन्दा
C) मधुबनी, सहरसा, पूर्णिया
D) सीवान, गया, नवादा

View Answer

Related Questions - 2


पटना कलम शैली का शुभारंभ कब से माना जाता है?


A) 1707 ई.
B) 1750 ई.
C) 1760 ई.
D) 1790 ई.

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में आम्रपाली गौतम बुद्ध के काल में किस नगर की राजनर्तकी थी ?


A) वैशाली
B) राजगृह
C) पाटलिपुत्र
D) पावापुरी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस शहर में सबसे अधिक तीर्थयात्री आते हैं?


A) बोधगया
B) वैशाली
C) राजगीर
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 5


सोमेश्वर की पहाड़ी से निकलने वाली बिहार की नदी का नाम क्या है?


A) बूढ़ी गंडक
B) कोसी
C) कमला
D) बागमती

View Answer