Question :

ई. पू. छठी शताब्दी में मगध में कौन राज्य स्थापित था?


A) हर्यक वंश
B) नन्द वंश
C) मौर्य वंश
D) शाक्य वंश

Answer : A

Description :


ई.पू. छठी शताब्दी में मगध में हर्यक वंश का राज्य स्थापित था। बिम्बिसार (544 ई.पू.-492 ई.पू.) हर्यक वंश का प्रथम शक्तिशाली शासक था। इसे मगध पमा साम्राज्य की महत्ता का वास्तविक संस्थापक माना जाता है। इसकी राजधानी गिरिव्रज (राजगृह) थी। बिम्बिसार ने ही मगध में पहली बार एक सुदृढ़ शासन व्यवस्था की नींव डाली थी। बिम्बिसार के पश्चात उसका पुत्र अजातशत्रु (492 ई.पू.-460 ई.पू.) मगध का शासक बना। तत्पश्चात अजातशत्रु का पुत्र उदयिन हर्यक वंश का शासक बना।


Related Questions - 1


वर्तमान में बिहार राज्य में देश का कितना प्रतिशत खनिज डिपोजिट मौजूद है?


A) 0.61%
B) 1.0%
C) 1.99%
D) 1.80%

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में ब्रिटिश-विरोधी संघर्ष के दौरान फ्रेडरिक ऐंग्लिस ने किसकी छापामार युद्ध की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है?


A) कुँवर सिंह तथा अमर सिंह
B) विलायत अली तथा पीस अली
C) प्रबल शाही
D) सुजान सिंह

View Answer

Related Questions - 3


कुल क्षेत्रफल की तुलना में बिहार में आकलित चरम सिंचाई क्षमता है-


A) बराबर है
B) काफी कम है
C) अधिक है
D) थोड़ा कम है

View Answer

Related Questions - 4


बिहार मे सिगरेट का संगठित क्षेत्र में कारखाना कहाँ है?


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) मुंगेर
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस जिले में लौह अयस्क का खनिज हेमेटाइट पाया जाता है?


A) गया
B) जमुई
C) नवादा
D) भागलपुर

View Answer