Question :

ई. पू. छठी शताब्दी में मगध में कौन राज्य स्थापित था?


A) हर्यक वंश
B) नन्द वंश
C) मौर्य वंश
D) शाक्य वंश

Answer : A

Description :


ई.पू. छठी शताब्दी में मगध में हर्यक वंश का राज्य स्थापित था। बिम्बिसार (544 ई.पू.-492 ई.पू.) हर्यक वंश का प्रथम शक्तिशाली शासक था। इसे मगध पमा साम्राज्य की महत्ता का वास्तविक संस्थापक माना जाता है। इसकी राजधानी गिरिव्रज (राजगृह) थी। बिम्बिसार ने ही मगध में पहली बार एक सुदृढ़ शासन व्यवस्था की नींव डाली थी। बिम्बिसार के पश्चात उसका पुत्र अजातशत्रु (492 ई.पू.-460 ई.पू.) मगध का शासक बना। तत्पश्चात अजातशत्रु का पुत्र उदयिन हर्यक वंश का शासक बना।


Related Questions - 1


किसके शासनकाल में मिस्त्र के राजा फिलाडेल्फस (टालमी द्वितीय) ने 'डायोनिसस' नामक राजदूत को पाटलिपुत्र भेजा था ?


A) अशोक
B) बिंदुसार
C) चन्द्रगुप्त
D) समुद्रगुप्त

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सैनिक अभियान आयोजित करनेवाला पहला सुल्तान कौन था ?


A) कुतुबद्दीन
B) इल्तुतमिश
C) बलबन
D) अलाउद्दीन खलजी

View Answer

Related Questions - 3


मधुश्रावणी पर्व विशेष रुप से कहाँ मनाया जाता है?


A) छपरा में
B) पटना में
C) भोजपुर में
D) मिथिलांचल में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में जिलों की कुल संख्या कितनी है?


A) 55
B) 52
C) 38
D) 42

View Answer

Related Questions - 5


बिहार कौमी सेवक दल की स्थापना कब हुई थी?


A) 27 नवम्बर, 1921 को
B) 27 नवम्बर, 1922 को
C) 27 नवम्बर, 1924 को
D) 27 नवम्बर, 1923 का

View Answer