ई. पू. छठी शताब्दी में मगध में कौन राज्य स्थापित था?
A) हर्यक वंश
B) नन्द वंश
C) मौर्य वंश
D) शाक्य वंश
Answer : A
Description :
ई.पू. छठी शताब्दी में मगध में हर्यक वंश का राज्य स्थापित था। बिम्बिसार (544 ई.पू.-492 ई.पू.) हर्यक वंश का प्रथम शक्तिशाली शासक था। इसे मगध पमा साम्राज्य की महत्ता का वास्तविक संस्थापक माना जाता है। इसकी राजधानी गिरिव्रज (राजगृह) थी। बिम्बिसार ने ही मगध में पहली बार एक सुदृढ़ शासन व्यवस्था की नींव डाली थी। बिम्बिसार के पश्चात उसका पुत्र अजातशत्रु (492 ई.पू.-460 ई.पू.) मगध का शासक बना। तत्पश्चात अजातशत्रु का पुत्र उदयिन हर्यक वंश का शासक बना।
Related Questions - 1
बिहार में संवैधानिक शासन कब प्रारम्भ हुआ था?
A) सन् 1937 में
B) सन् 1935 में
C) सन् 1940 में
D) सन् 1960 में
Related Questions - 2
पटना में स्थित गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के काल में हुआ था ?
A) वारेन हेस्टिंग्स
B) लार्ड हार्डिंग
C) लार्ड केनिंग
D) लार्ड कार्नवालिस
Related Questions - 3
सन् 2011 के जनगणना के अनुसार साक्षरता की दृष्टि से भारत के राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में बिहार का स्थान कौन-सा है?
A) 31वाँ
B) 32वाँ
C) 34वाँ
D) 35वाँ
Related Questions - 4
पटना भवानी मंदिर की स्थापना किसने की थी?
A) डा. काशी प्रसाद जायसवाल
B) सचिन्द्र नाथ सान्याल
C) भूपेन्द्र नाथ दत्त
D) प्रफुल्ल चाकी