Question :
A) अशोक
B) बिंदुसार
C) चन्द्रगुप्त
D) समुद्रगुप्त
Answer : B
किसके शासनकाल में मिस्त्र के राजा फिलाडेल्फस (टालमी द्वितीय) ने 'डायोनिसस' नामक राजदूत को पाटलिपुत्र भेजा था ?
A) अशोक
B) बिंदुसार
C) चन्द्रगुप्त
D) समुद्रगुप्त
Answer : B
Description :
बिन्दुसार के राजदरबार में यूनानी शासक एन्टीयोकस प्रथम ने डायमेकस नामक व्यक्ति को राजदूत के रूप में नियुक्त किया। मिस्र के नरेश फिलाडेल्फसटॉलमी द्वितीय ने डायोनिसस नामक मिश्री राजदूत को बिन्दुसार के राजदरबार में नियुक्त किया था।
Related Questions - 1
बिहार में काँच का उत्पादन कहाँ होता है?
A) पटना
B) दरभंगा
C) हाजीपुर
D) उपर्युक्त सभी जगह
Related Questions - 2
Related Questions - 3
बिहार राज्य में चलाई जानेवाली लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना से संबंधित कौन-सा तथ्य सही है?
A) इस योजना के अंतर्गत 30,000 रुपये से कम वार्षिक आय वाली 2 लाख विधवाओं को प्रतिमाह 200 रुपये देने का प्रावधान है।
B) इस योजना के तहत बी.पी.एल. परिवार किसी भी सदस्य की मृत्यु होने पर अंत्योष्टि के लिए 5000 रुपये दिए जाने का प्रावधान है।
C) इस योजना के तहत नौवीं व दसवीं कक्षा की छात्राओं के लिए निःशुल्क साइकल उपलब्ध कराने की योजना है।
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
श्रुति तथा किवदंति के अनुसार महाभारत युद्ध के समय बिहार में दो मुख्य राज्य कौन-कौन थे?
A) मगध तथा विदेह
B) अंग तथा लिच्छवी
C) उपर्युक्त (1) एवं (2)
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 5
बिहार के बड़हिया ताल क्षेत्र में किस फसल की प्रधानता है?
A) चना
B) मक्का
C) गेहूँ
D) धान