Question :

किसके शासनकाल में मिस्त्र के राजा फिलाडेल्फस (टालमी द्वितीय) ने 'डायोनिसस' नामक राजदूत को पाटलिपुत्र भेजा था ?


A) अशोक
B) बिंदुसार
C) चन्द्रगुप्त
D) समुद्रगुप्त

Answer : B

Description :


बिन्दुसार के राजदरबार में यूनानी शासक एन्टीयोकस प्रथम ने डायमेकस नामक व्यक्ति को राजदूत के रूप में नियुक्त किया। मिस्र के नरेश फिलाडेल्फसटॉलमी द्वितीय ने डायोनिसस नामक मिश्री राजदूत को बिन्दुसार के राजदरबार में नियुक्त किया था।


Related Questions - 1


6 अप्रैल, 1919 को पटना में एक विशाल जुलूस का नेतृत्व किसने किया था?


A) सैय्यद हसन इमाम ने
B) मजहरुल हक ने
C) राजेन्द्र प्रसाद ने
D) सच्चिदानंद सिन्हा ने

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में वर्षा के औसत दिनों की संख्या कितनी है?


A) 44.8
B) 44.4
C) 42.8
D) 45.8

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश के उत्तरी भाग में प्रवाहित होने वाली नदी जो गंगा में मिलती है पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने का सही क्रम है।


A) महानंदा-कोसी-बलान-कमला
B) कोसी-बलान-कमला-महानंदा
C) महानंदा-बलान-कमला-कोसी
D) बलान-कमला-महानंदा-कोसी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस उज्जैनी राजपूत को मुहम्मदशाह शर्की की सेना ने पराजित कर मार डाला?


A) ईश्वर सिंह
B) ओंकारदेव
C) दुर्लभ देव
D) संग्राम सिंह

View Answer

Related Questions - 5


1857 के विद्रोह ने बिहार के कई नगरों को प्रभावित किया था। बिहार के विभिन्न नगरों में विद्रोह के विस्फोट का सही क्रम निम्नलिखित में कौन प्रकट करता है?


A) पटना, जगदीशपुर, मुजफ्फरपुर
B) पटना, मुजफ्फरपुर, जगदीशपुर
C) मुजफ्फरपुर, पटना, जगदीशपुर
D) जगदीशपुर, पटना, मुजफ्फरपुर

View Answer