Question :

किसके शासनकाल में मिस्त्र के राजा फिलाडेल्फस (टालमी द्वितीय) ने 'डायोनिसस' नामक राजदूत को पाटलिपुत्र भेजा था ?


A) अशोक
B) बिंदुसार
C) चन्द्रगुप्त
D) समुद्रगुप्त

Answer : B

Description :


बिन्दुसार के राजदरबार में यूनानी शासक एन्टीयोकस प्रथम ने डायमेकस नामक व्यक्ति को राजदूत के रूप में नियुक्त किया। मिस्र के नरेश फिलाडेल्फसटॉलमी द्वितीय ने डायोनिसस नामक मिश्री राजदूत को बिन्दुसार के राजदरबार में नियुक्त किया था।


Related Questions - 1


बख्तियार खिलजी की बिहार में पहली महत्वपूर्ण विजय कहाँ की थी?


A) बिहार शरीफ (ओदंतपुरी)
B) अजीमाबाद
C) गया
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में कितने मृदा परीक्षण प्रयोगशाला कार्यरत है?


A) 27
B) 23
C) 25
D) 26

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में फुटबॉल खेलों से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार में फुटबॉल की शुरुआत 1897 में इंगलिश शील्ड से हुई।
B) यह शील्ड पटना ऐथलेटिक एसोसिएशन स संबंधित थी।
C) पटना ऐथलेटिक एसोसिएशन राज्य में फुटबॉल की ‘ए’ तथा ‘बी’ डिविजन की प्रतियोगिताएँ आयोजित करती हैं?।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बोधगया के महाबोधि वृक्ष को क्षति पहुँचाने वाला शासक कौन था ?


A) ग्रहवर्मन
B) हर्षवर्द्धन
C) शशांक
D) राज्यवर्द्धन

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य के चार सर्वाधिक सड़क लंबाई वाला जिला (घटते या अवरोही क्रम में) है-


A) गया-पटना-औरंगाबाद-नालंदा
B) पटना-सुपौल-रोहतास-मुजफ्फरपुर
C) पटना-गया-रोहतास-पᵒ चंपारण
D) पटना-मुजफ्फरपुर-रोहतास-गया

View Answer