Question :

किसके शासनकाल में मिस्त्र के राजा फिलाडेल्फस (टालमी द्वितीय) ने 'डायोनिसस' नामक राजदूत को पाटलिपुत्र भेजा था ?


A) अशोक
B) बिंदुसार
C) चन्द्रगुप्त
D) समुद्रगुप्त

Answer : B

Description :


बिन्दुसार के राजदरबार में यूनानी शासक एन्टीयोकस प्रथम ने डायमेकस नामक व्यक्ति को राजदूत के रूप में नियुक्त किया। मिस्र के नरेश फिलाडेल्फसटॉलमी द्वितीय ने डायोनिसस नामक मिश्री राजदूत को बिन्दुसार के राजदरबार में नियुक्त किया था।


Related Questions - 1


बराबर की गुफाओं का उपयोग किसने आश्रयगृह के रूप में किया था ?


A) आजीवकों ने
B) थारूओं ने
C) जैनों ने
D) तान्त्रिकों ने

View Answer

Related Questions - 2


बिहार विद्यापीठ के प्रथम कुलाधिपति कब थे?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) ब्रजकिशोर प्रसाद
C) मजहरुल हक
D) सच्चिदानंद सिन्हा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में औषधि निर्माण उद्योग कहाँ अवस्थित है?


A) रामपुर, मुजफ्फरपुर
B) नारायणपुर, मुजफ्फरपुर
C) सुरसंड, सीतामढ़ी
D) रुन्नी सैदपुर, सीतामढ़ी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य की मुख्य खाद्यान्न फसलें हैं-


A) चावल, गेंहूँ और मक्का
B) गन्ना, चाय और जौ
C) मूँगफली, मखाना एवं गेहूँ
D) आलू, चना एवं मक्का

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में कमला की सहायक नदियाँ कौन-सी है?


A) सोन
B) ढौरी
C) बलान
D) उपर्युक्त सभी

View Answer