Question :

किसके शासनकाल में मिस्त्र के राजा फिलाडेल्फस (टालमी द्वितीय) ने 'डायोनिसस' नामक राजदूत को पाटलिपुत्र भेजा था ?


A) अशोक
B) बिंदुसार
C) चन्द्रगुप्त
D) समुद्रगुप्त

Answer : B

Description :


बिन्दुसार के राजदरबार में यूनानी शासक एन्टीयोकस प्रथम ने डायमेकस नामक व्यक्ति को राजदूत के रूप में नियुक्त किया। मिस्र के नरेश फिलाडेल्फसटॉलमी द्वितीय ने डायोनिसस नामक मिश्री राजदूत को बिन्दुसार के राजदरबार में नियुक्त किया था।


Related Questions - 1


बिहार का प्रथम मुस्लिम विजेता कौन था?


A) मलिक इब्राहीम
B) इल्तुमिश
C) बख्तियार खलजी
D) अली मर्दान खलजी

View Answer

Related Questions - 2


महाजनपद युग में पावापुरी किस गणराज्य की राजधानी थी ?


A) मल्ल
B) शाक्य
C) कोलिय
D) वज्जि

View Answer

Related Questions - 3


सोन नहर की पूर्वी कनाल नहर का उद्गम स्थल है-


A) वारुल
B) डेहरी
C) हनुमान नगर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव कितने चरणों में संपन्न हुआ था?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) छः

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा समूह की नदियाँ गंगा अथवा उसकी सहायक नदियों में उत्तर की ओर से आकर मिलती हैं?


A) घाघरा, कोसी, पुनपुन
B) कोशी, महानंदा, कर्मनाशा
C) गंडक, कमला, बागमती
D) सोन, कोसी, उत्तरी कोयल

View Answer