Question :

सर्वप्रथम मगध के किस शासक ने गिरिव्रज (राजगृह) के अतिरिक्त वैशाली को भी अपनी राजधानी बनाया था ?


A) कालाशोक
B) नागदशक
C) महापदम्नंद
D) शिशुनाग

Answer : D

Description :


हर्यक वंश का अतिम शासक नागदशक था, जिसको पदच्युत करके काशी के गवर्नर शिशुनाग ने 412 ई.पू. में शिशुनाग राजवंश की स्थापना की। शिशुनाग ने गिरिव्रज के अतिरिक्त वैशाली को उसने अपनी दूसरी राजधानी बनाया। मगध पर शिशुनाग वंश का शासन 344 ई.पू. तक रहा। कालाशोक या काकवर्ण इस वंश का अंतिम शासक था।


Related Questions - 1


मार्च 2005 में बिहार राज्य में कौन-सी बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया?


A) सातवीं बार
B) आठवीं बार
C) नौवीं बार
D) दसवी बार

View Answer

Related Questions - 2


तुगलक काल में बिहार की राजधानी कौन थी ?


A) दरभंगा
B) बिहारशरीफ
C) भागलपुर
D) पटना

View Answer

Related Questions - 3


यूनानी दूत मेगास्थनीज किसके दरबार में पाटलिपुत्र आया था ?


A) अशोक महान
B) बिंदुसार
C) अजातशत्रु
D) चंद्रगुप्त मौर्य

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रांत को तिलक स्वराज्य फंड के लिए कितनी धनराशि एकत्र करने का संकल्प था ?


A) 9 लाख 42 हजार
B) 6 लाख 50 हजार
C) 15 लाख 27 हजार
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सदर अंजुमन-ए-हिंद नामक संस्था के संस्थापक कौन थे?


A) गजाधर प्रसाद
B) सर अली इमाम
C) पूर्णेन्दू नारायण सिन्हा
D) मुंशी प्यारेलाल

View Answer