सर्वप्रथम मगध के किस शासक ने गिरिव्रज (राजगृह) के अतिरिक्त वैशाली को भी अपनी राजधानी बनाया था ?
A) कालाशोक
B) नागदशक
C) महापदम्नंद
D) शिशुनाग
Answer : D
Description :
हर्यक वंश का अतिम शासक नागदशक था, जिसको पदच्युत करके काशी के गवर्नर शिशुनाग ने 412 ई.पू. में शिशुनाग राजवंश की स्थापना की। शिशुनाग ने गिरिव्रज के अतिरिक्त वैशाली को उसने अपनी दूसरी राजधानी बनाया। मगध पर शिशुनाग वंश का शासन 344 ई.पू. तक रहा। कालाशोक या काकवर्ण इस वंश का अंतिम शासक था।
Related Questions - 1
किस वर्ष बख्तियार खिलजी ने मिथिला के कर्नाट शासक नरसिंह देव के खिलाफ आक्रमण करके उसे भी अधीनता स्वीकार करने की बाध्य किया था ?
A) 1024 ई.
B) 1104 ई.
C) 1204 ई.
D) 1304 ई.
Related Questions - 2
जनगणना 2001 की तुलना में 2011 की जनगणना के आधार पर हम कह सकते हैं कि बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर-
A) ज्यादा घटी है
B) ज्यादा बढ़ी है
C) पूर्ववत है
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्नांकित में किस नगर से महात्मा बुद्ध का घनिष्ठ संबंध रहा है?
A) बोधगया
B) वैशाली
C) राजगीर
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
बिहार रिसर्च सोसाईटी की स्थापना कब हुई थी?
A) 1915 ई. में
B) 1919 ई. में
C) 1930 ई. में
D) 1932 ई. में
Related Questions - 5
बिहार से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय उचच पथ (NH) कौन है?
A) 85
B) 83
C) 84
D) उपर्युक्त सभी