Question :

मधुश्रावणी पर्व विशेष रुप से कहाँ मनाया जाता है?


A) छपरा में
B) पटना में
C) भोजपुर में
D) मिथिलांचल में

Answer : D

Description :


मधुश्रावणी पर्व मिथिलांचल का पर्व है। इसे सावन के कृष्ण पक्ष की पंचमी से शुल्क पक्ष की तृतीय तक मनाया जाता है। इसमें शिव-पार्वती और नाग की पूजा की जाती हैं।


Related Questions - 1


सूची-। को (बिहार के प्रमंडल) सूची-।। (प्रमंडल में जिलों की संख्या) से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल हैं, उत्तर दें।

 

       सूची-।                                     सूची-।।

(प्रमंडल का नाम)                        (जिलों की संख्या)


A) पटना 6
B) भागलपुर 3
C) पूर्णियाँ 4
D) सारण 3

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में बोध गया में महाबोधि मंदिर बनाया गया जहाँ पर-


A) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे
B) गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ
C) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी

View Answer

Related Questions - 3


अथर्ववेद में 'व्रात्य' शब्द का प्रयोग किस राज्य के लोगों के लिए किया गया है ?


A) विदेह
B) मगध
C) वज्जि
D) अंग

View Answer

Related Questions - 4


महात्मा बुद्ध ने पाटलिपुत्र के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उनमें क्या सम्मिलित थी?


A) बाढ़
B) अग्नि
C) आंतरिक कलह
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर बिहार के प्रमुख बागानों में कौन-सा समूह सही है?


A) आम, अमरुद, केला
B) आम, लीची, अनार
C) आम, लीची, केला
D) आम, लीची, चाय

View Answer