Question :

अंग्रेजों की पटना फैक्ट्री का प्रधान, जॉब चार्नाक कब बना ?


A) 1680 ई.
B) 1664 ई.
C) 1690 ई.
D) 1654 ई.

Answer : B

Description :


अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्टरी बिहार के पटना में 1664 ई. में स्थापित किया। 1664 ई. में जॉब चार्नाक को पटना फैक्ट्री का प्रधान, बनाया गया, जो इस पद पर 1680-1681 ई. तक बना रहा।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में रेशमी वस्त्रों का उत्पादन मुख्यतः कहाँ होता है?


A) मुजफ्फरपुर
B) मधुबनी
C) भागलपुर
D) किशनगंज

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का कौन-सा जिला नाइलोन उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?


A) मुंगेर
B) मधुबनी
C) गोपालगंज
D) भोजपुर

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत की तुलना में बिहार की जनसंख्या का दशकीय वृद्धि दर है-


A) भारत के लगभग बराबर
B) भारत के तुलना में कम
C) भारत के तुलना में अधिक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। (कृषि जलवायविक क्षेत्रों) का सूची-।। (बिहार के प्रतिशत क्षेत्रफल) से सह-संबंधित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

 

सूची-। सूची-।।
 (A) उत्तर तथा उत्तर-पूर्वी बिहार मैदान  (1) 29.87%
 (B) दक्षिण बिहार मैदान  (2) 23.71%
 (C) छोटानागपुर पठार  (3) 26.14%
 (D) छोटानागपुर पहाड़ियाँ  (4) 20.28%

 

कूटः A B C D


A) 3 4 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 5


बिहार की जनवायु को किस नाम से पुकारते हैं?


A) भूमध्यरेखीय जलवायु
B) उष्ण-अर्द्र जलवायु
C) सवाना जलवायु
D) मानसूनी जलवायु

View Answer