Question :

सूची-। (कृषि जलवायविक क्षेत्रों) का सूची-।। (बिहार के प्रतिशत क्षेत्रफल) से सह-संबंधित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

 

सूची-। सूची-।।
 (A) उत्तर तथा उत्तर-पूर्वी बिहार मैदान  (1) 29.87%
 (B) दक्षिण बिहार मैदान  (2) 23.71%
 (C) छोटानागपुर पठार  (3) 26.14%
 (D) छोटानागपुर पहाड़ियाँ  (4) 20.28%

 

कूटः A B C D


A) 3 4 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 4 3 2 1

Answer : B

Description :


उत्तर तथा उत्तर-पूर्वी
 बिहार मैदान  29.87%
 दक्षिण बिहार मैदान  23.71%
 छोटानागपुर पठार  26.14%
 छोटानागपुर पहाड़ियाँ  20.28%

Related Questions - 1


बिहार राज्य में पावरलूमों की संख्या कितनी हैः


A) 5.11 लाख
B) 10.10 लाख
C) 16.11 लाख
D) 11.36 लाख

View Answer

Related Questions - 2


उत्तरी बिहार के चंपारण में कई नहरों द्वारा सिंचाई कि जाती है कुछ नहरों का नाम दिया गया है सही उत्तर दें-


A) तिरहुत नहर
B) सारण नहर
C) तेउर नहर
D) इनमें सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के उत्तरी गंगा के मैदान में कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?


A) नवीन जलोढ़ मिट्टी
B) बल सुंदरी मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) दलदली मिट्टी

View Answer

Related Questions - 4


महावीर स्वामी ने अपना अंतिम उपदेश दिया था-


A) पावापुरी में
B) कपिलवस्तु में
C) वैशाली में
D) सारनाथ में

View Answer

Related Questions - 5


कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका निर्णय कौन करता है?


A) राज्यपाल
B) राज्य विधानसभा के अध्यक्ष
C) राज्य विधानपरिषद् के अध्यक्ष
D) मुख्यमंत्री

View Answer