Question :

सूची-। (कृषि जलवायविक क्षेत्रों) का सूची-।। (बिहार के प्रतिशत क्षेत्रफल) से सह-संबंधित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

 

सूची-। सूची-।।
 (A) उत्तर तथा उत्तर-पूर्वी बिहार मैदान  (1) 29.87%
 (B) दक्षिण बिहार मैदान  (2) 23.71%
 (C) छोटानागपुर पठार  (3) 26.14%
 (D) छोटानागपुर पहाड़ियाँ  (4) 20.28%

 

कूटः A B C D


A) 3 4 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 4 3 2 1

Answer : B

Description :


उत्तर तथा उत्तर-पूर्वी
 बिहार मैदान  29.87%
 दक्षिण बिहार मैदान  23.71%
 छोटानागपुर पठार  26.14%
 छोटानागपुर पहाड़ियाँ  20.28%

Related Questions - 1


बिहार में जून 1997 से एक Target जन वितरण प्रणाली प्रारंभ की गई थी जिसका उद्देश्य


A) गरीबी रेखा के नीचे लोगों को और अधिक खाद्यान्न उपलब्ध कराना था।
B) गरीबी रेखा के नीचे लोगों को आधे दाम पर खाद्यान्न उपलब्ध कराना था।
C) जनगणना वितरण प्रणाली का सर्वव्यापीकरण करना था।
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में कौन-सी फसलें उगाई जाती हैं?


A) रबी
B) खरीफ
C) जायद
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार का कौन-सा प्राचीन राज्य आरंभ में बहुत दिनों तक आर्यावर्त के बाहर था तथा अनार्य जाति के लोगों का आवास स्थल रहा था?


A) तिरहुत
B) विदेह
C) मगध
D) उपर्युक्त कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के सबसे पहले सूफी संत कौन थे?


A) इमाम ताज फकीह
B) सालार मसूद गाजी
C) दरिया साहेब
D) शफुद्दीन याह्या मनेरी

View Answer

Related Questions - 5


नन्द वंश की स्थापना किसने की थी ?


A) महापद्मनन्द
B) काकवर्ण ने
C) घनानंद ने
D) नागदशक ने

View Answer