Question :

सूची-। (कृषि जलवायविक क्षेत्रों) का सूची-।। (बिहार के प्रतिशत क्षेत्रफल) से सह-संबंधित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

 

सूची-। सूची-।।
 (A) उत्तर तथा उत्तर-पूर्वी बिहार मैदान  (1) 29.87%
 (B) दक्षिण बिहार मैदान  (2) 23.71%
 (C) छोटानागपुर पठार  (3) 26.14%
 (D) छोटानागपुर पहाड़ियाँ  (4) 20.28%

 

कूटः A B C D


A) 3 4 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 4 3 2 1

Answer : B

Description :


उत्तर तथा उत्तर-पूर्वी
 बिहार मैदान  29.87%
 दक्षिण बिहार मैदान  23.71%
 छोटानागपुर पठार  26.14%
 छोटानागपुर पहाड़ियाँ  20.28%

Related Questions - 1


महात्मा बुद्ध ने पाटलिपु6 के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उनमें क्या सम्मिलित थी?


A) बाढ़
B) अग्नि
C) आंतरिक कलह
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


किस जोन को विभाजित कर पूर्व-मध्य रेलवे (हाजीपुर) का गठन बिहार में किया गया था?


A) उत्तर-पूर्व रेवले
B) उत्तर-मध्य रेलवे
C) पूर्वी रेलवे
D) उत्तर-पश्चिम रेलवे

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में तेलशोधक कारखाना कहाँ स्थित है?


A) पटना में
B) भागलपुर में
C) कटिहार में
D) बरौनी में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में लेटराइट मिट्टी पायी जाती है-


A) गंगा के दक्षिणी मैदान में
B) बाँका जिले के ऊँचे भागों में
C) गंगा के उत्तरी मैदान में
D) तराई क्षेत्र में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार से गुजरने वाला ग्रांड ट्रंक रोड को किस नाम से पुकारते हैं।


A) राष्ट्रीय राजमार्ग-7
B) राष्ट्रीय राजमार्ग-2
C) राष्ट्रीय राजमार्ग-3
D) राष्ट्रीय राजमार्ग-5

View Answer