Question :

सूची-। (कृषि जलवायविक क्षेत्रों) का सूची-।। (बिहार के प्रतिशत क्षेत्रफल) से सह-संबंधित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

 

सूची-। सूची-।।
 (A) उत्तर तथा उत्तर-पूर्वी बिहार मैदान  (1) 29.87%
 (B) दक्षिण बिहार मैदान  (2) 23.71%
 (C) छोटानागपुर पठार  (3) 26.14%
 (D) छोटानागपुर पहाड़ियाँ  (4) 20.28%

 

कूटः A B C D


A) 3 4 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 4 3 2 1

Answer : B

Description :


उत्तर तथा उत्तर-पूर्वी
 बिहार मैदान  29.87%
 दक्षिण बिहार मैदान  23.71%
 छोटानागपुर पठार  26.14%
 छोटानागपुर पहाड़ियाँ  20.28%

Related Questions - 1


उत्तर बिहार के गंडक की सहायक नदी कौन है?


A) यमुना
B) गंगा
C) कोसी
D) सोन

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में प्रति हजार वर्ग किलोमीटर रेलमार्ग सघनता है-


A) 40.15 वर्ग किलोमीटर
B) 36.15 वर्ग किलोमीटर
C) 32.15 वर्ग किलोमीटर
D) 30.15 वर्ग किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में स्थित महाजनपदों के बारे में कहाँ से जानकारी मिलती है?


A) विनयपिटक से
B) अंगुत्तरनिकाय से
C) कल्पसूत्र से
D) दीघनिकाय से

View Answer

Related Questions - 4


तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ। इसमें किए गए कार्य थे-


A) बौद्ध धर्म का दो भागों यानी हीनयान और महायान संप्रदायों में विभाजन
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत्त और विनयपिटक में हुआ
C) बौद्ध धर्म का दो भागों स्थाविर और महासंधिक के रूप में विभाजन हुआ
D) कुछ कठोर नियम बनाए गए तथा अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ।

View Answer

Related Questions - 5


ई. पू. छठी सदी में विश्व की प्रथम गणतंत्रात्मक व्यवस्था कहां थी?


A) वैशाली
B) एथेन्स
C) स्पार्य
D) पाटलिपुत्र

View Answer