Question :

महावीर स्वामी ने अपना अंतिम उपदेश दिया था-


A) पावापुरी में
B) कपिलवस्तु में
C) वैशाली में
D) सारनाथ में

Answer : A

Description :


महावीर ने अपना अंतिम उपदेश पावापुरी में दिया था। यही इनकी मृत्यु भी हुई थी। पावापुरी बिहार के नालंदा जिले में स्थित है।


Related Questions - 1


जून 1919 में मधुबनी जिला के किसानों को दरभंगा राज के विरुद्ध आंदोलन को किसने संगठित किया था?


A) स्वामी अच्यूतानंद
B) स्वामी विद्यानंद
C) स्वामी रमानन्द
D) स्वामी सहजानंद

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में रेलवे की शुरुआत कब हुई थी?


A) 1853 में
B) 1860-62 में
C) 1855-56 में
D) 1854-66 में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में प्लाइबुड उद्योग केंद्रित है-


A) हाजीपुर
B) समस्तीपुर
C) डालमियानगर
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में अनेक जिलों में बाढ़ पीड़ित कार्यक्रम चलाया जाता रहता है। इनमें से प्रमुख जिले कौन से हैं?


A) पटना, गोडा, मुंगेर, भोजपुर
B) दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, सहरसा
C) पᵒ चम्पारण, सीवान, भागलपुर
D) गया, जहानाबाद, सारण, जमशेदपुर

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2009 के आधार पर बिहार में सकल राज्य घेरलू उत्पाद को प्रक्षेत्रवार संरचना या इसमें विभिन्न प्रक्षेत्रों की हिस्सों से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) राज्य की सकल राज्य घरेलू उत्पाद में सर्वाधिक योगदान तृतीयक क्षेत्र (61.65%) का है।
B) राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में प्राथमिक क्षेत्र का हिस्सा 21.74% है।
C) राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में द्वितीयक क्षेत्र का हिस्सा 16.61% है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer