Question :

बिहार एक अलग प्रान्त कब बना?


A) 1911 ईᵒ में
B) 1912 ईᵒ में
C) 1914 ईᵒ में
D) 1917 ईᵒ में

Answer : B

Description :


1912 में बिहार एवं उड़ीसा को बंगाल से अलग कर एक नये प्रांत का गठन किया गया।


Related Questions - 1


इनमें से कौन सी नदी बिहार में बहते है?


A) ब्रह्मपुत्र
B) ताप्ती
C) गंगा
D) गोदावरी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में पशुधन की कुल संख्या है-


A) एक करोड़
B) दो करोड़
C) तीन करोड़ दस लाख
D) चार करोड़

View Answer

Related Questions - 3


'आजाद दस्ता' नामक संगठन का गठन किस उद्देश्य से किया गया था ?


A) भारत को स्वतन्त्र कराने के लिए
B) अंग्रेजों के विरुद्ध आतंकवादी कार्रवाई के लिए
C) सरकार को युद्ध कार्य में सहयोग पहुँचाने के लिए
D) अंग्रेजों की हत्या करने के लिए

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य सरकार नगरपालिका अधिनियम 2007 के तहत बिहार में नगर परिषदों की संख्या 43 है तथा 84 नगर पंचायत और 2963 वॉर्ड है। नगर निगम शहरी स्थानीय शासन की सर्वाच्च संसद है। महापौर (मेयर) नगर निगम का राजनैतिक प्रशासन होता है। महापौर निगम की बैठकों की अध्यक्षता करता है इस निगम के प्रशासन की देख-रेख करने के लिए एक अधिकारी होता है, जिसे कमिश्नर पुकारा जाता है इसकी नियुक्ति सरकार द्वारा की जाती है। नगर पालिका नगरों में स्थानीय स्वशासन की संस्था है और इसे स्थापित करने के लिए 20,000 की जनसंख्या होनी चाहिए।


A) महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल)
B) महान्यायवादी
C) राज्यपाल
D) राज्य का मुख्यमंत्री

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में पूर्वी कोसी नहर कहाँ से निकाली गई है?


A) हनुमान नगर
B) पटना
C) टिहरी
D) तिलैया

View Answer